![Photos: Wtc Final में ट्रेविस हेड की कामयाबी के पीछे है इस हसीना का हाथ, शादी से पहले ही बनीं थी मां 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/2eee2234-378b-4185-8c38-d7a106db42c4/travis_head_wife_jessica__10_.jpg)
Travis head wife Jessica davies: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के ऐतिहासिक ओवल मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा. मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट पर 327 रन ठोक डाले. ऑस्ट्रेलिया को इस स्कोर तक पहुंचाने में बाएं हाथ के बल्लेबाज ट्रेविस हेड का बड़ा हाथ रहा. उन्होंने 106 गेंद में 14 चौके और एक छक्के की मदद से WTC फाइनल का पहला शतक जड़ा.
![Photos: Wtc Final में ट्रेविस हेड की कामयाबी के पीछे है इस हसीना का हाथ, शादी से पहले ही बनीं थी मां 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/d07a8cd9-94ef-4a21-a7d8-e52876687c62/travis_head_wife_jessica__5_.jpg)
29 वर्षीय ट्रेविस हेड ने बुधवार को WTC फाइनल में शतक जड़ने के बाद अपनी शानदार पारी का श्रेय अपनी ग्लैमरस मॉडल पत्नी जेसिका डेविस को दिया. ऑस्ट्रेलिया स्टार बल्लेबाज ने द ओवल के मैदान पर चारों ओर भारतीय गेंदबाजों की धुनाई की और पहले दिन हेड ने 156 गेंदों पर नाबाद 145 रनों की पारी खेली है. उनके साथ स्टीव स्मिथ 95 रन बनाकर खेल रहे हैं.
![Photos: Wtc Final में ट्रेविस हेड की कामयाबी के पीछे है इस हसीना का हाथ, शादी से पहले ही बनीं थी मां 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/6c904fb8-2f8d-4c4b-843a-6d6db848e967/travis_head_wife_jessica__3_.jpg)
ट्रैविस हेड ने अपनी पत्नी जेसिका, जिनसे उन्होंने अप्रैल में शादी की थी को उनके शानदार शानदार फॉर्म का श्रेय दिया है. हेड के लिए उनकी पत्नी जेस लकी चार्म रहीं हैं. बला सी खूबसूरत जेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
![Photos: Wtc Final में ट्रेविस हेड की कामयाबी के पीछे है इस हसीना का हाथ, शादी से पहले ही बनीं थी मां 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/e14a09a4-7bf2-471d-9e3e-5ccdd9a95055/travis_head_wife_jessica__6_.jpg)
अपनी शानदार पारी के बाद मीडिया से बात करते हुए हेड ने कहा, ‘मैं अभी मैदान से बाहर भी अपने जीवन के अच्छे दौर में हूं और यह सब एक टीम के साथ खेलने के लिए स्पष्टता और निरंतरता में उभर रहा है.’
![Photos: Wtc Final में ट्रेविस हेड की कामयाबी के पीछे है इस हसीना का हाथ, शादी से पहले ही बनीं थी मां 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/7bf94d42-ecae-45ec-afb7-7e89108dbb92/travis_head_wife_jessica__9_.jpg)
ट्रेविस हेड और मॉडल जेसिका ने लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद मार्च 2021 में सगाई की और इसी साल 15 अप्रैल को एडिलेड में शादी के बंधन में बंधे हैं. लेकिन इससे पहले सितंबर 2022 में दोनों एक क्यूट सी बेटी के माता-पिता बन गए थे.
![Photos: Wtc Final में ट्रेविस हेड की कामयाबी के पीछे है इस हसीना का हाथ, शादी से पहले ही बनीं थी मां 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/04198be2-b0de-4260-8f1c-da0fb9571997/travis_head_wife_jessica__2_.jpg)
कम ही लोगों को पता होगा कि ट्रेविस हेड पिछले साल मई में मालदीव में छुट्टियां मनाने गए थे. इसी दौरान वो विमान हादसे में बाल-बाल बच गए थे. तब उनके साथ गर्लफ्रेंड जेसिका डेविस भी थीं, जो उस वक्त प्रेग्नेंट थीं. किसी तरह विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हुई और दोनों की जान बची.
![Photos: Wtc Final में ट्रेविस हेड की कामयाबी के पीछे है इस हसीना का हाथ, शादी से पहले ही बनीं थी मां 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/94f66c6a-4469-47a9-850b-2beb5ef434e7/travis_head_wife_jessica.jpg)
जेसिका ने खुद सोशल मीडिया पर घटना का खुलासा करते हुए बताया था कि मालदीव से वापस लौटते समय प्लेन में तकनीकी खराब आ गई थी और उड़ान भरने के 30 मिनट बाद ही फ्लाइट की एक द्वीप पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी.
![Photos: Wtc Final में ट्रेविस हेड की कामयाबी के पीछे है इस हसीना का हाथ, शादी से पहले ही बनीं थी मां 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/e3d548b1-87d9-42fa-97c1-48f7bda5db3b/travis_head_wife_jessica__7_.jpg)
20 अप्रैल 1999 को एडिलेड में पैदा होने वाली जेसिका पूरे महाद्वीप में होटलों की एक बड़ी चेन चलाती हैं. कई मॉडलिंग एजेंसियों के लिए भी काम कर चुकीं हैं. अपने ग्लैमरस लुक से, वह अन्य क्रिकेटर्स की पत्नी और गर्लफ्रेंड्स को कड़ी टक्कर देती हैं.
![Photos: Wtc Final में ट्रेविस हेड की कामयाबी के पीछे है इस हसीना का हाथ, शादी से पहले ही बनीं थी मां 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/ebadfac4-ae8e-4bba-8818-ee6bdd829fd4/travis_head_wife_jessica__8_.jpg)
ट्रेविस हेड ने ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में 2021 में कमबैक किया था. इसके बाद से वो टीम का हिस्सा बने हुए हैं. उन्होंने द ओवल में खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के पहले दिन शतक जमाया. वो WTC Final के पहले शतकवीर हैं. टेस्ट क्रिकेट में 65 के आसपास के स्ट्राइक रेट से बैटिंग करने वाले हेड का यह छठा टेस्ट शतक रहा.
Also Read: WTC Final देखने पहुंची रोहित और विराट की पत्नी, क्या खत्म हो गई अनुष्का-रितिका की लड़ाई?