![Stuart Broad: एक ओवर में 6 छक्के खाने वाले स्टुअर्ट ब्रॉड के नाम दर्ज हैं ये 6 हैरान कर देने वाले रिकॉर्ड्स 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/40b1b686-fd7f-49fb-99c9-bbe654af6ff6/stuart_broad__1_.jpg)
Stuart Broad Retirement: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने शनिवार को क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर सभी को हैरान कर दिया. ब्रॉड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज के 5वें टेस्ट के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद संन्यास की घोषणा की. यह टेस्ट उनके करियर का अंतिम मैच होगा. वह अब इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट नहीं खेलेंगे.
![Stuart Broad: एक ओवर में 6 छक्के खाने वाले स्टुअर्ट ब्रॉड के नाम दर्ज हैं ये 6 हैरान कर देने वाले रिकॉर्ड्स 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/16d04f0f-4fc3-490f-ab1e-e6f707164bb7/stuart_broad.jpg)
37 साल के स्टुअर्ट ब्रॉड ने 2006 में इंग्लैंड के लिए डेब्यू किया था. इंग्लैंड के लिए उन्होंने 167 टेस्ट मैच, 121 वनडे इंटरनेशनल और 56 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें 845* विकेट लिए हैं. 17 साल लंबे करियर में ब्रॉड ने अनेक उपलब्धियां और कीर्तिमान अपने नाम किए. तो चलिए आपको बताते हैं ब्रॉड के 6 हैरान कर देने वाले रिकॉर्ड के बारे में.
![Stuart Broad: एक ओवर में 6 छक्के खाने वाले स्टुअर्ट ब्रॉड के नाम दर्ज हैं ये 6 हैरान कर देने वाले रिकॉर्ड्स 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/fc2fbe4a-c8e0-40d6-bb67-da962dbcbf30/stuart_broad__4_.jpg)
स्टुअर्ट ब्रॉड फिलहाल टेस्ट क्रिकेट के पांचवें सबसे सफल गेंदबाज हैं. हालांकि, ब्रॉड का करियर एक समय खतरे में पड़ गया था, जब युवराज सिंह ने उनके एक ओवर में 6 छक्के जड़े. युवराज ने टी20 वर्ल्ड कप 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले के दौरान 17वें ओवर में लगातार 6 छक्के लगाए थे. ब्रॉड टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में एक ओवर में छह छक्के खाने वाले पहले गेंदबाज हैं.
🏴 Matches: 1️⃣6️⃣7️⃣
— England Cricket (@englandcricket) July 29, 2023
☝️ Wickets: 6️⃣0️⃣2️⃣
🏏 Runs: 3️⃣6️⃣5️⃣4️⃣
🏆 4x Ashes wins
🌍 1x T20 World Cup
🎖️ MBE for services to cricket
Thank you, Broady ❤️
![Stuart Broad: एक ओवर में 6 छक्के खाने वाले स्टुअर्ट ब्रॉड के नाम दर्ज हैं ये 6 हैरान कर देने वाले रिकॉर्ड्स 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/a1dac24f-bb03-454e-b322-c8e992cbef10/stuart_broad__3_.jpg)
एशेज में तेज गेंदबाज द्वारा एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का रिकॉर्ड ब्रॉड के नाम दर्ज है. उन्होंने साल 2015 में ट्रेंट ब्रिज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में 15 रन देकर 8 विकेट चटकाए थे. उन्होंने 9.3 ओवर गेंदबाजी की थी. इंग्लैंड यह मैच पारी और 78 रन से जीता था. इस मैच में ब्रॉड ने सभी विकेट स्लिप कैच के जरिए लिए थे.
![Stuart Broad: एक ओवर में 6 छक्के खाने वाले स्टुअर्ट ब्रॉड के नाम दर्ज हैं ये 6 हैरान कर देने वाले रिकॉर्ड्स 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/5de9bdd9-5acb-446a-a46f-8533e8621b42/stuart_broad__2_.jpg)
ब्रॉड का नाम उन चार गेंदबाजों में शुमार है, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में दो बार हैट्रिक ली. वह वसीम अकरम के बाद दो टेस्ट हैट्रिक लेने वाले दूसरे तेज गेंदबाज हैं. ब्रॉड ने 2011 में भारत और 2014 में श्रीलंका के खिलाफ यह कारनामा किया था.
![Stuart Broad: एक ओवर में 6 छक्के खाने वाले स्टुअर्ट ब्रॉड के नाम दर्ज हैं ये 6 हैरान कर देने वाले रिकॉर्ड्स 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-07/2f89b58c-ad33-439a-b7b0-00a1edf5bd2f/Stuart_Broad.jpg)
ब्रॉड टेस्ट इतिहास में सबसे महंगा ओवर डालने वाले बॉलर भी हैं. उन्होंने 2022 में बर्मिंघम में भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में एक ओवर में 35 रन लुटाए थे. इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ब्रॉड की जमकर कुटाई की थी.
![Stuart Broad: एक ओवर में 6 छक्के खाने वाले स्टुअर्ट ब्रॉड के नाम दर्ज हैं ये 6 हैरान कर देने वाले रिकॉर्ड्स 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-07/afb72d8b-587e-4983-803a-5a36c39186ce/g5Q6n2E7.jpg)
ब्रॉड टेस्ट में 600 या उससे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे तेज गेंदबाज हैं. उन्होंने 167 मैचों में 602 विकेट झटके हैं. ब्रॉड के हमवतन जेम्स एंडरसन (180 मैचों में 690) सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं.
![Stuart Broad: एक ओवर में 6 छक्के खाने वाले स्टुअर्ट ब्रॉड के नाम दर्ज हैं ये 6 हैरान कर देने वाले रिकॉर्ड्स 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/2f0d72bc-1b86-4b89-a9cb-7199aa7614f9/broad.jpg)
ब्रॉड एशेज में बतौर इंग्लिश गेंदबाज बादशाहत हासिल कर चुके हैं. वह इंग्लैंड के इकलौते गेंदबाज हैं, जिसने एशेज सीरीज में 150 विकेट का आंकड़ा छुआ है. उन्होंने अब तक 40 मैचों में 151 विकेट अपनी खाते में जोड़े हैं. उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज इयान बाथम को पछाड़ा, जिन्होंने 148 शिकार किए.
Also Read: VIDEO: एक ओवर में 7 छक्के जड़कर अफगानिस्तान के बल्लेबाज ने मचाई तबाही, बटोरे 48 रन, वीडियो वायरल