![Ind Vs Ire: जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में आयरलैंड के लिए रवाना हुई टीम इंडिया, देखें Photos 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/1d215d3a-8eda-4de0-9adf-acbb360a15ab/ind_vs_ire_t20_series__4_.jpg)
Jasprit Bumrah, IND vs IRE T20 Series: भारतीय टीम का अगला दौरा आयरलैंड का होगा. इस दौरे पर भारत को तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में टीम इंडिया मंगलवार की सुबह आयरलैंड के लिए रवाना हो गई है. बीसीसीआई ने इसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जो कि अब तेजी से वायरल हो रही है.
![Ind Vs Ire: जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में आयरलैंड के लिए रवाना हुई टीम इंडिया, देखें Photos 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/057e21d4-36f8-431c-bd58-45491d566e44/ind_vs_ire_t20_series.jpg)
बीसीसीआई ने मंगलवार सुबह अपने आधिकारिक ट्विटर (एक्स) अकाउंट पर टीम इंडिया के आयरलैंड रवाना होने की तस्वीरें पोस्ट कीं. भारतीय क्रिकेटरों के मुस्कुराते चेहरों से पता चलता है कि खिलाड़ी अच्छी स्थिति में हैं. तस्वीरों को शेयर करते हुए बीसीसीआई ने कैप्शन में लिखा, “आयरलैंड, हम आ गए.”
Ireland 🇮🇪, here we come ✈️ #TeamIndia | #IREvIND pic.twitter.com/A4P66WZJzP
— BCCI (@BCCI) August 15, 2023
![Ind Vs Ire: जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में आयरलैंड के लिए रवाना हुई टीम इंडिया, देखें Photos 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/83596fd9-b75c-48e9-9f09-effbf1832aa0/jasprit_bumrah.jpg)
इस दौरे के जरिए टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी होगी, जहां वे टीम की कमान संभालेंगे. बुमराह ने सितंबर, 2022 में अपना आखिरी मैच खेला था. भारतीय फैंस लंबे वक्त से बुमराह की वापसी का इंतजार कर रहे थे और अब वो पल आ ही गया. बुमराह की वापसी भारतीय टीम के एशिया कप और वर्ल्ड कप 2023 से पहले बड़ी राहत है.
![Ind Vs Ire: जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में आयरलैंड के लिए रवाना हुई टीम इंडिया, देखें Photos 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/892337af-ca82-41e2-8c8e-109b1852b9d5/ind_vs_ire_t20_series__2_.jpg)
आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में लगभग सभी सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. वहीं टीम में यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा और रिंकू सिंह जैसे युवा खिलाड़ी शामिल किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक आयरलैंड की टीम डबलिन में दो अलग-अलग समूहों में इकट्ठा होगी. वेस्टइंडीज सीरीज के खिलाड़ी जहां मियामी से सीधे डबलिन के लिए उड़ान भरेंगे, वहीं बाकी खिलाड़ियों ने मंगलवार की सुबह मुंबई से उड़ान बहरी है.
![Ind Vs Ire: जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में आयरलैंड के लिए रवाना हुई टीम इंडिया, देखें Photos 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/c1a83637-862e-4779-9a7a-d60698f25397/ind_vs_ire_t20_series__3_.jpg)
आयरलैंड दौरे पर तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी, जिसका पहला मैच 18 अगस्त, शुक्रवार को होगा. इसके बाद दूसरा मुकाबला 20 अगस्त और तीसरा एवं आखिरी 23 अगस्त, बुधवार को खेला जाएगा. तीनों ही मैच द विलेज, डबलिन में खेले जाएंगे.
![Ind Vs Ire: जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में आयरलैंड के लिए रवाना हुई टीम इंडिया, देखें Photos 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/8ef9e643-04fd-4470-8a5f-073b850b6437/ind_vs_ire_t20_series__1_.jpg)
आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम: जसप्रीत बुमराह (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, अवेश खान, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, शाहबाज अहमद और संजू सैमसन.
Also Read: IND vs IRE: वेस्टइंडीज के बाद अब इस टीम से होगा भारत का सामना, जानें शेड्यूल, स्क्वॉड और लाइव की पूरी डिटेल्स