15.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 04:54 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

India vs Australia T20: ऑस्ट्रेलिया से 5 रन से हारकर वर्ल्ड कप से बाहर हुआ भारत, हरमनप्रीत का अर्धशतक बेकार

Advertisement

India vs Australia T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज आईसीसी टी20 महिला वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया. भारत पांच रन से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गया. कप्तान हरमनप्रीत कौर की अर्धशतकीय पारी बेकार हो गयी. ऑस्ट्रेलिया का सामना फाइनल मुकाबले में अब दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से होगा. आज के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 172 रनों का बड़ा स्कोर बनाया. लगातार विकेट गिरने के बावजूद भारत ने बेहतर गति से रन बनाये, लेकिन पांच रन से यह मुकाबला हार गया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

ऑस्ट्रेलिया से हारकर भारत हुआ भारत

ऑस्ट्रेलिया से पांच रन से हारकर भारतीय महिला टीम टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गयी है. पहले सेमीफाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 173 रनों की लक्ष्य दिया था. जवाब में भारत 8 विकेट के नुकसान पर 167 रन ही बना सका. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने हालांकि तेज अर्धशतक जड़ा, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पायीं.

- Advertisement -

ऋचा घोष आउट, भारत को छठा झटका

भारतीय टीम को छठा झटका लगा है. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष 14 रन बनाकर आउट हो गयी हैं. उनकी जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर स्नेह राणा आयी हैं. दूसरे छोर पर दीप्ति शर्मा हैं.

हरमनप्रीत कौर अर्धशतक जड़कर आउट

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर अर्धशतक जड़कर रन आउट हो गयी हैं. कौर ने 52 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. कौर की जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर दीप्ति शर्मा आयी हैं. भारत को जीत के लिए अब भी 40 रनों की जरूरत है.

भारत को चौथा झटका, जेमिमा रोड्रिग्स आउट

टीम इंडिया को चौथा झटका लगा है. शानदार फॉर्म में चल रही जेमिमा रोड्रिग्स 43 रन बनाकर आउट हो गयी हैं. उनकी जगह विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष क्रीज पर आयी हैं.

10 ओवर में भारत ने बनाये 93 रन

भारत ने 10 ओवर की समाप्ति पर 93 रन बना लिये हैं. जेमिमा रोड्रिग्स और कप्तान हरमनप्रीत कौर क्रीज पर मौजूद हैं. जेमिमा 39 रन और कौर 33 रन बनाकर खेल रही हैं. इस दौरान भारत के शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाज आउट हो गये हैं.

भारत को तीसरा झटका, यास्तिका भाटिया आउट

यास्तिका भाटिया के रूप में भारत को तीसरा झटका लगा है. यास्तिका 4 रन बनाकर रन आउट हो गयीं. उनकी जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर कप्तान हरमनप्रीत कौर आयी हैं.

भारत की खराब शुरुआत, दोनों ओपनर खिलाड़ी लौटी पवेलियन

भारत की बल्लेबाजी में खराब शुरुआत हुई है. दोनों ओपनर बल्लेबाज शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना आउट होकर पवेलियन लौट गयी. क्रीज पर अभी जेमिमा रोड्रिग्स और यस्तिका भाटिया मौजूद है.

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 173 रनों का लक्ष्य

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 173 रनों का लक्ष्य दिया है. सलामी बल्लेबाज एलिसा हिली ने अर्धशतक जड़ा और कप्तान मेग लैनिंग ने 49 रनों की शानदार पारी खेली. भारत के लिए शिखा पांडेय ने दो और दीप्ति शर्मा और राधा यादव ने एक-एक विकेट लिये.

ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका, ग्रेस हैरिस आउट

ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका लगा है. ग्रेस हैरिस आउट हो गयी हैं. हैरिस ने 7 रनों की पारी खेली. शिखा पांडेय ने हैरिस को बोल्ड कर दिया.

एशले गार्डनर आउट

दीप्ति शर्मा ने एशले गार्डनर को आउट कर दिया है. गार्डनर ने अपनी टीम के लिए 31 रनों का योगदान किया. दीप्ति ने गार्डनर को क्लीन बोल्ड कर दिया. गार्डनर की जगह क्रीज पर बल्लेबाजी करने ग्रेस हैरिस आयी हैं.

ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका, बेथ मूनी आउट

ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका लगा है. बेथ मूनी आउट हो गयी हैं. हालांकि मूनी ने शानदार 54 रनों की पारी खेली है. ऑस्ट्रेलिया को 12 ओवर में दूसरा झटका लगा है. शिखा पांडेय की गेंद पर शेफाली वर्मा ने मूनी का कैच पकड़ा है.

10 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 69 रन

ऑस्ट्रेलिया ने 10 ओवर की समाप्ति पर 69 रन बना लिये हैं, इस बीच एलिसा हिली के रूप में ऑस्ट्रेलिया को एक विकेट का नुकसान हुआ है. दूसरी सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी और कप्तान मेग लैनिंग क्रीज पर जमी हुई हैं. मूनी ने 37 रन बना लिये हैं.

एलिसा हिली आउट, ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका

सलामी बल्लेबाज एलिसा हिली आउट हो गयी हैं. ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका लगा है. राधा यादव ने भारत को पहली सफलता दिलायी है. एलिसा ने 26 गेंद पर 25 रनों की पारी खेली. उनकी जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर कप्तान मेग लैनिंग आयी हैं.

पावर प्ले में ऑस्ट्रेलिया ने बनाये 43 रन

ऑस्ट्रेलिया ने 6 ओवर के पहले पावर प्ले में बिना किसी नुकसान के 43 रन बना लिये हैं. भारतीय गेंदबाजों को पहले विकेट का इंतजार है. एलिसा हिली और बेथ मूनी क्रीज पर मौजूद हैं.

ऑस्ट्रेलिया टीम की बल्लेबाजी शुरू, एलिसा और बेथ मूनी क्रीज पर

ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी शुरू हो गयी है. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एलिसा और बेथ मूनी क्रीज पर है.

INDW vs AUSW T20: भारत की प्लेइंग XI

शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, यस्तिका भाटिया, स्नेह राणा, शिखा पांडे, राधा यादव, रेणुका ठाकुर सिंह.

INDW vs AUSW T20: ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI

एलिसा हीली (विकेटकीपर), बेथ मूनी, मेग लैनिंग (कप्तान), एशले गार्डनर, एलिसे पेरी, ताहलिया मैकग्राथ, ग्रेस हैरिस, जॉर्जिया वेयरहम, जेस जोनासेन, मेगन शुट्ट, डार्सी ब्राउन

INDW vs AUSW T20: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी का फैसला

ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. भारतीय टीम को पहले गेंदबाजी करनी होगी. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर आज खेलने के लिए तैयार हैं. उनके बीमार होने की खबर आ रही थी. पूजा वस्त्राकर बीमारी के कारण इस मैच में नही खेल रही हैं. उनकी जगह स्नेह राणा को टीम में शामिल किया गया है.

INDW vs AUSW T20: ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग XI

एलिसा हीली (विकेटकीपर), बेथ मूनी, मेग लैनिंग (कप्तान), एलिसे पेरी, ऐश गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ, ग्रेस हैरिस, जॉर्जिया वेयरहैम, अलाना किंग, मेगन शुट्ट, एनाबेल सदरलैंड/डार्सी ब्राउन

INDW vs AUSW T20: भारत की संभावित प्लेइंग XI

शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, शिखा पांडे, देविका वैद्य, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका ठाकुर

INDW vs AUSW T20: ऑस्ट्रेलिया महिला टीम स्क्वॉड

बेथ मूनी (विकेटकीपर), एलिसे पेरी, मेग लैनिंग (कप्तान), एशलेग गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ, ग्रेस हैरिस, जॉर्जिया वेयरहम, एनाबेल सदरलैंड, अलाना किंग, मेगन शुट्ट, डार्सी ब्राउन, एलिसा हीली, हीथर ग्राहम, जेस जोनासेन, किम गर्थ

INDW vs AUSW T20: भारतीय महिला टीम स्क्वॉड

शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, देविका वैद्य, शिखा पांडे, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका ठाकुर सिंह, राधा यादव, हरलीन देओल, अंजलि सरवानी, यस्तिका भाटिया

INDW vs AUSW T20 Live: कब और कहां देखें लाइव?

भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला टीमों के बीच सेमीफाइनल मुकाबला केप टाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच 23 जनवरी को भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे शुरू होगा. इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. वहीं आप डिजनी+हॉटस्टार एप पर इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.

INDW vs AUSW T20 Live: सेमीफाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से

आईसीसी टी20 महिला वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया का सामना हो रहा है. भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया की टीम काफी मजबूत है, फिर भी टीम इंडिया उसे कड़ी टक्कर देने का मादा रखती है. कप्तान हरमनप्रीत कौर के इस मैच में खेलने पर संशय है. वही पूजा वस्त्राकर टीम से बाहर हो गयी हैं.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें