![Sarfaraz Khan Marriage: सरफराज खान ने कश्मीरी गर्ल से गुपचुप रचायी शादी, सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तस्वीरें 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/1bad0084-725f-4ee1-aeb0-1702b5735bde/sarfaraz_khan_wedding.jpg)
Sarfaraz Khan Marriage: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में धूम मचाने वाले स्टार क्रिकेटर सरफराज खान ने शादी कर ली है. मुंबई में जन्में 25 साल के सरफराज ने जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में रहने वाली लड़की के साथ निकाह किया है. वहीं अब इस शादी का वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
![Sarfaraz Khan Marriage: सरफराज खान ने कश्मीरी गर्ल से गुपचुप रचायी शादी, सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तस्वीरें 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/99558507-9172-4131-b47e-9ddc03c5b3b3/sarfaraz_khan_marriage.jpg)
सरफराज खान भारतीय घरेलू क्रिकेट के स्टार खिलाड़ी हैं. वह आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं. सरफराज भी अब मैरिड क्रिकेटर्स की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. सरफराज की दुल्हनिया का नाम रोमाना जहूर है. सरफराज की शादी का समारोह उनकी पत्नी के घर में ही रखा गया था. रविवार शाम सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हुए, जिसमें सरफराज काली शेरवानी पहने हुए नजर आए.
![Sarfaraz Khan Marriage: सरफराज खान ने कश्मीरी गर्ल से गुपचुप रचायी शादी, सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तस्वीरें 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/26068b93-d5a4-4776-b612-c40cdf7ed2b6/sarfaraz_khan_wedding__1_.jpg)
वहीं सरफराज ने खुद अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर नवविवाहित जोड़े की एक तस्वीर पोस्ट की. सरफराज ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘अल्हम्दुलिल्लाह, शादी कर ली.’ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में सरफराज को काले रंग की शेरवानी पहने स्टेज पर देखा जा सकता है.
![Sarfaraz Khan Marriage: सरफराज खान ने कश्मीरी गर्ल से गुपचुप रचायी शादी, सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तस्वीरें 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/b59b9a52-463c-4036-896d-4dd36b4dff78/sarfaraz_khan__3_.jpg)
गौरतलब है कि भले की सरफराज खान ने घरेलू क्रिकेट में जमकर रन बनाए हों, लेकिन अब तक उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम में जगह नहीं मिल पाई है. सरफराज ने एक स्थानीय पोर्टल के साथ बातचीत में कहा, ‘कश्मीर में शादी करना किस्मत में था.’ वहीं एक वीडियो में उन्होंने कहा, ‘अगर अल्लाह की मर्जी हुई तो मैं एक दिन भारत के लिए जरूर खेलूंगा.’
Indian #IPL cricketer Sarfaraz Khan married in #Shopian, Kashmir. He was welcomed and people of Shopian #wishes him a happy #married life.#Kashmir #BadaltaKashmir #cricketlovers #KashmirDevelopment #Rajouri #Article370 #Kashmirwitnesses #JammuAndKashmir pic.twitter.com/v2MXTXFfoZ
— Insha B (@Bhat_Insha01) August 6, 2023
![Sarfaraz Khan Marriage: सरफराज खान ने कश्मीरी गर्ल से गुपचुप रचायी शादी, सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तस्वीरें 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/fdc6eb7e-f0ba-452a-95a4-282b87b04f7e/sarfaraz_khan__2_.jpg)
सरफराज खान ने अब तक 39 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें 74.14 के औसत से 3559 रन बनाए हैं. 31 लिस्ट ए मैचों में 538 रन बनाए हैं और 88 टी20 मैचों में 1124 रन बनाए हैं. आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए आईपीएल में अब तक सरफराज ने 50 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 130.58 की स्ट्राइक रेट से 585 रन बनाए हैं.
Also Read: ‘सेलेक्टर भगवान नहीं हैं’, सरफराज खान का चयन नहीं होने पर टीम इंडिया के पूर्व स्टार ने तोड़ी चुप्पी