23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

IND W vs SA W T20 Highlights: दक्षिण अफ्रीका ने जीता त्रिकोणीय सीरीज, भारत को 5 विकेट से हराया

Advertisement

India vs South Africa Women Highlights: भारत और दक्षिण अफ्रीका महिला टीम के बीच आज (2 फरवरी) टी20 ट्राई सीरीज का फाइनल मुकाबला खेला गया. दक्षिण अफ्रीका ने भारत को पांच विकेट से हराकर यह सीरीज जीत ली. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 109 रन बनाये. दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम ने 18 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. मैच ईस्ट लंदन के बफैलो पार्क में खेला गया. दक्षिण अफ्रीका में खेली जा रही इस सीरीज में हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय ग्रुप राउंड में कोई मैच नहीं हारी थी. दक्षिण अफ्रीका में ही 9 फरवरी से आयोजित होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से ये सीरीज उनके लिए काफी अहम था.

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

दक्षिण अफ्रीका ने भारत को पांच विकेट से हराया

दक्षिण अफ्रीका ने भारत को पांच विकेट से हराकर त्रिकोणीय सीरीज पर कब्जा कर लिया है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका टीम को जीत के लिए 110 रनों का लक्ष्य दिया था. दक्षिण अफ्रीका ने पांच विकेट गंवाकर 18 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया.

- Advertisement -

एनेरी डर्क्सन आउट, दक्षिण अफ्रीका को पांचवां झटका

एनेरी डर्क्सन आठ रन बनाकर आउट हो गयी हैं. स्नेह राणा ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच लपका. दक्षिण अफ्रीका को पांचवां झटका लगा है.

कप्तान सुने लुस आउट, दक्षिण अफ्रीका को चौथा झटका

दक्षिण अफ्रीका को चौथा झटका लगा है. कप्तान सुने लुस 12 रन के स्कोर पर आउट हो गयी हैं. उनकी जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर

10 ओवर में दक्षिण अफ्रीका ने बनाये 41 रन 

लारा गुडाल 7 रन बनाकर आउट हो गयी हैं. दक्षिण अफ्रीक की टीम को यह तीसरा झटका लगा है. इससे पहले लौरा वोल्वार्ड्ट शून्य पर और ताजमिन ब्रिट्स आठ रन बनाकर आउट हुई हैं. भारत ने 10 ओवर की समाप्ति पर तीन विकेट चटका दिये हैं. दक्षिण अफ्रीका केवल 41 रन बना पाया है.

दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी शुरू

दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी शुरू हो गयी हैं. जीत के लिए दक्षिण अफ्रीका को 110 रन बनाने हैं. यह त्रिकोणीय सीरीज का फाइनल मुकाबला है. सलामी बल्लेबाज के तौर पर लौरा वोल्वार्ड्ट और ताजमिन ब्रिट्स क्रीज पर हैं.

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 110 रनों का लक्ष्य

भारतीय महिला टीम ने जीत के लिए दक्षिण अफ्रीका को 110 रनों का लक्ष्य दिया है. भारत की ओर से सबसे ज्यादा 46 रन हरलीन देओल ने बनाये. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 21 रनों की पारी खेली. दीप्ति शर्मा 16 रन बनाकर नाबाद रहीं.

हरमनप्रीत कौर आउट, भारत को तीसरा झटका

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर आउट हो गयी हैं. उन्होंने 22 गेंद पर 21 रनों की पारी खेली. टीम इंडिया को तीसरा झटका लगा है.

जेमिमा रोड्रिग्ज आउट, भारत को दूसरा झटका

जेमिमा रोड्रिग्ज 11 रन बनाकर आउट हो गयी हैं. उनकी जगह क्रीज पर कप्तान हरमनप्रीत कौर बल्लेबाजी करने आयी हैं. भारत की शुरुआत काफी धीमी रही.

पावर प्ले में भारत ने बनाये 19 रन

छह ओवर के पावर प्ले में भारत ने केवल 19 रन बनाये हैं. जेमिमा रोड्रिग्ज और हरलीन देओल क्रीज पर हैं. इस बीच भारत को एक विकेट का नुकसान भी उठाना पड़ा है.

भारत को पहला झटका, स्मृति मंधाना आउट

सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना शून्य पर आउट हो गयी हैं. भारत को पहला झटका लगा है. उनकी जगह बल्लबाजी करने हरलीन देओल क्रीज पर आयी हैं.

भारत का प्लेइंग इलेवन

स्मृति मंधाना, यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरमनप्रीत कौर (कप्तान), हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स, देविका वैद्य, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, रेणुका ठाकुर सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़, स्नेह राणा.

दक्षिण अफ्रीका का प्लेइंग इलेवन

लौरा वोल्वार्ड्ट, ताजमिन ब्रिट्स, लारा गुडाल, सुने लुस (कप्तान), क्लो ट्रायोन, एनेरी डर्क्सन, नादिन डी क्लार्क, सिनालो जाफ्ता (डब्ल्यू), शबनिम इस्माइल, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा.

भारत ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. भारतीय महिला टीम एक बड़ा स्कोर कर शुरुआत से ही दक्षिण अफ्रीका पर दबाव बनाने का प्रयास करेगी. इसके बाद भारत को अब टी20 वर्ल्ड कप में ही खेलना है.

भारत ने नहीं हारा एक भी मैच

दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे इस ट्राई सीरीज में भारत, दक्षिण अफ्रीका के अलावा वेस्टइंडीज की टीम भी शामिल थी. भारतीय टीम ग्रुप राउंड में कोई मैच नहीं हारी. उसने तीन मैच जीते जबकि एक मैच बारिश के कारण धुल गया. दक्षिण अफ्रीका ने चार में से दो मैच जीते और वो एक मुकाबला हारी. वहीं वेस्टइंडीज की टीम चार में से एक भी मुकाबला नहीं जीत सकी और फाइनल की रेस से बाहर हो गई.

भारत महिला टीम

स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (सी), यस्तिका भाटिया (डब्ल्यू), देविका वैद्य, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, शिखा पांडे, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका ठाकुर सिंह, सुषमा वर्मा, स्नेह राणा, सबभिनेनी मेघना, मेघना सिंह, राधा यादव, अंजलि सरवानी, अमनजोत कौर

दक्षिण अफ्रीका महिला टीम

लौरा वोल्वार्ड्ट, ताज़मिन ब्रिट्स, मरिज़ैन कप्प, सुने लुस (कप्तान), क्लो ट्रायॉन, एनेरी डर्कसेन, नादिन डी क्लार्क, सिनालो जाफ्ता (डब्ल्यू), तुमी सेखुखुने, शबनिम इस्माइल, नॉनकुलुलेको म्लाबा, डेल्मी टकर, टेबोगो मचेके, एनेके बॉश, लारा गुडॉल, अयाबोंगा खाका, मसाबाटा क्लास

कब और कहां देख सकते हैं लाइव

भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम के बीच टी20 ट्राई सीरीज का फाइनल मुकाबला आज (2 फरवरी) ईस्ट लंदन के बफैलो पार्क में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार शाम 06:30 बजे शुरू होगा. वहीं टॉस 6 बजे किया जाएगा. भारत में इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) पर होगा. वहीं आप इसकी लाइव-स्ट्रीमिंग डिजनी प्लस हॉटस्टार ऐप पर देख जा सकते हैं. वहीं मैच की लाइव अपडेट्स आप prabhatkhabar.com पर पढ़ सकते हैं.

भारत-दक्षिण अफ्रीका तीसरी बार आमने-सामने

भारत ने फाइनल से पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मुकाबले खेले थे. जिसमें से एक मैच में जीत मिली तो वहीं दूसरा मैच बारिश के कारण रद्द हो गया. सीरीज के पहले ही मैच में ही भारत का सामना मेजबान टीम से हुआ. पहले मैच में भारतीय टीम ने अफ्रीका को 27 रन से हराया और सीरीज में विजयी आगाज किया था. भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 147 रन बनाए. यास्तिका भाटिया 35, दीप्ति शर्मा 33 और अमनजोत कौर ने 41 रन बनाए. भारत ने 148 रन का लक्ष्य दिया जो साउथ अफ्रीका के लिए मुश्किल साबित हुआ. दक्षिण अफ्रीका की टीम नौ विकेट पर 120 रन ही बना सकी और 27 रन से मैच हार गई. दीप्ति शर्मा ने तीन और देविका वैद्य ने दो विकेट लिए.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें