![Ind Vs Nz 1St T20: धोनी के शहर में सूर्यकुमार यादव की धूम, फैंस ने तिरंगे के साथ दिखाया उत्साह, देखें Photos 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/8ff5c429-ec63-4c69-a6b1-9f6e17409eec/ind_vs_nz_ranchi__6_.jpg)
IND vs NZ 1st T20 JSCA Ranchi: जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम. शुक्रवार का दिन. मौका भारत और न्यूजीलैंड के बीच हो रहे सीरीज के पहले टी-20 मैच का. मौके पर फैंस और क्रिकेट प्रेमी एकदम अलग अंदाज में नजर आये. उनमें मैच देखने को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिला. इस बार माही के शहर में सूर्यकुमार यादव का जलवा देखने को मिला. विराट और रोहित शर्मा के टीम में नहीं रहने से जहां क्रिकेट प्रेमी निराश थे, वहीं सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या की टीम को स्टेडियम में खेलते हुए देखने का रोमांच भी दिखा.
![Ind Vs Nz 1St T20: धोनी के शहर में सूर्यकुमार यादव की धूम, फैंस ने तिरंगे के साथ दिखाया उत्साह, देखें Photos 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/91309848-d9eb-48ef-90e2-cb1d636a34b5/ind_vs_nz_ranchi__7_.jpg)
फैंस की दीवानगी को और बढ़ाने के लिए कोलकाता और मुंबई से कैप, झंडा, फेस पेंटिंग और बाजा बेचने वाले सैकड़ों की संख्या में बैठे थे. टीम इंडिया को चीयर करने के लिए किसी फैन ने फेस पेंट कराया, तो किसी ने अपने चहेते खिलाड़ी की टी-शर्ट खरीद कर पहनी. वहीं चंडीगढ़ से धौनी के फैन रामबाबू भी मैच देखने रांची पहुंचे थे.
![Ind Vs Nz 1St T20: धोनी के शहर में सूर्यकुमार यादव की धूम, फैंस ने तिरंगे के साथ दिखाया उत्साह, देखें Photos 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/8cc0e2f2-6ea2-48d0-ab6a-bb61232cb4f4/ind_vs_nz_ranchi__8_.jpg)
टीम में नहीं, फिर भी रोहित, विराट व धौनी की धूम. इस बार टीम इंडिया में रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं खेल रहे हैं. इसके बाद भी विराट कोहली और रोहित शर्मा की धूम स्टेडियम के बाहर और अंदर भी रही. दोनों खिलाड़ियों के फैन ने रोहित व विराट की टीशर्ट खरीदे और उसे पहनकर स्टेडियम में प्रवेश किया. इनके अलावा धोनी का क्रेज भी लोगों में दिखा. दोनों खिलाड़ियों के साथ धौनी की टीशर्ट भी सड़क के किनारे फैंस खरीद रहे थे.
Also Read: IND vs NZ T20: रांची में फ्लॉप भारतीय टॉप ऑर्डर, अर्शदीप ने लुटाये रन, यहां जानें भारत की हार के 5 बड़े कारण![Ind Vs Nz 1St T20: धोनी के शहर में सूर्यकुमार यादव की धूम, फैंस ने तिरंगे के साथ दिखाया उत्साह, देखें Photos 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/a127f29c-34e8-42a7-bb57-b34c4b8e72b2/ind_vs_nz_ranchi__5_.jpg)
एचईसी गेट के पास से जेएससीए स्टेडियम तक सड़क के दोनों किनारे पर फैंस का उत्साह बढ़ानेवाली सामग्री की बिक्री हो रही थी. कोलकाता से आये निर्मल मिस्त्री ने कहा कि जहां मैच होता है, वहां हम इन चीजों को बेचने के लिए पहुंचते हैं. यहां कोलकाता और मुंबई से लगभग 150 लोग पहुंचे हैं.
![Ind Vs Nz 1St T20: धोनी के शहर में सूर्यकुमार यादव की धूम, फैंस ने तिरंगे के साथ दिखाया उत्साह, देखें Photos 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/c0a7eb90-cf34-4050-8a1e-e2d8f44b11d7/ind_vs_nz_ranchi__9_.jpg)
सभी इंदौर में हुए वनडे मैच के बाद सीधे रांची पहुंचे और अलग-अलग चीजों को बेच रहे थे. जिसमें 200 रुपये में टीशर्ट, 150 रुपये में राउंड कैप, 100 रुपये में कैप और 50 रुपये में एक तरफ फेस पेंटिंग की जा रही थी.
![Ind Vs Nz 1St T20: धोनी के शहर में सूर्यकुमार यादव की धूम, फैंस ने तिरंगे के साथ दिखाया उत्साह, देखें Photos 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/290c8665-b6e2-461e-948c-5d58ee6a980a/sujit_munda.jpg)
ब्लाइंड टी-20 क्रिकेट विश्व कप विजेता भारतीय टीम के चैंपियन क्रिकेटर झारखंड के सुजीत मुंडा को जेएससीए आर्गनाइजिंग कमेटी के सदस्य व पूर्व उपाध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव ने टी-20 मैच में बतौर अतिथि आमंत्रित किया.
Also Read: IND vs NZ 1st T20: मैच देखने JSCA स्टेडियम पहुंचे MS Dhoni, फैंस का किया अभिवादन, देखें VIDEO