Happy Birthday Rahul Dravid: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ आज अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं. ‘द वॉल’ के नाम से मशहूर द्रविड़ का जन्म आज ही के दिन 1973 में इंदौर में हुआ था. राहुल द्रविड़ को भारतीय क्रिकेट के इतिहास में दिग्गज क्रिकेटरों में से एक माना जाता है. राहुल ने अपने समय में भारत के लिए खेलते हुए कई बड़े रिकॉर्ड बनाये हैं. उनका खेलने का एक अलग ही स्टाइल रहा है.
![Hbd Rahul Dravid: 'द वॉल' के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ आज मना रहे अपना 50वां जन्मदिन, जानिए उनके खास रिकॉर्ड 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/ffad636f-7e91-43f5-be1a-e689edc8d4d3/rahul_dravid__1_.jpg)
राहुल द्रविड़ ने भारत के लिए खेलते हुए कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं, जिन्हें आज भी तोड़ पाना बहुत मुश्किल काम है. राहुल द्रविड़ को टेस्ट क्रिकेट में टिक कर बल्लेबाजी करने के लिए जाना जाता था. उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंद खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है. राहुल ने 16 साल के करियर में कुल 31 हजार 258 गेंद खेली हैं. इस दौरान उन्होंने कुल 736 घंटे तक क्रीज पर गेंदबाजों का सामना किया है.
5️⃣0️⃣9️⃣ intl. matches 👍
— BCCI (@BCCI) January 11, 2023
2️⃣4️⃣2️⃣0️⃣8️⃣ intl. runs 👌
4️⃣8️⃣ intl. centuries 💯
Here’s wishing Rahul Dravid – former #TeamIndia captain and present Head Coach of India (Men's team) – a very Happy Birthday 🎂 👏 pic.twitter.com/orViXUGWXN
![Hbd Rahul Dravid: 'द वॉल' के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ आज मना रहे अपना 50वां जन्मदिन, जानिए उनके खास रिकॉर्ड 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/566ccf0e-ac1c-4b4f-b8a2-1d75c7987327/rahul_dravid.jpg)
राहुल द्रविड़ एकमात्र भारतीय क्रिकेटर हैं, जिन्होंने लगातार चार पारियों में चार शतक जड़ा है. उन्होंने साल 2002 में यह उपलब्धि हासिल की थी. राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम, लीड्स और द ओवल में क्रमश: 115, 148 और 217 और इसके बाद मुंबई में वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 100 रन बनाए. राहुल द्रविड़ के नाम टेस्ट क्रिकेट खेलने वाली दुनिया की सभी 10 टीमों के खिलाफ शतक लगाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है.
Also Read: IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ अपने आक्रामक पारी से खुश विराट कोहली, कहा- ‘हर मैच को अपने आखिरी मैच की तरह खेलो’![Hbd Rahul Dravid: 'द वॉल' के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ आज मना रहे अपना 50वां जन्मदिन, जानिए उनके खास रिकॉर्ड 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/5f4b0e6e-4125-447e-8be2-ef1eedb2d85d/rohit_sharma_rahul_dravid.jpg)
राहुल द्रविड़ ने टेस्ट क्रिकेट में नम्बर 3 पर बेहतरीन बल्लेबाजी कर भी रिकॉर्ड दर्ज किया है. राहुल नम्बर तीन पर खेलते हुए टेस्ट क्रिकेट में 10524 रन बनाए हैं. अन्य कोई बल्लेबाज इस स्थान पर खेलते हुए राहुल की तरह इतने रन बनाने में कामयाब नहीं हुए हैं. सचिन तेंदुलकर के साथ मिलकर राहुल द्रविड़ ने टेस्ट क्रिकेट में 20 शतकीय साझेदारी निभाई है. सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ ने मिलकर 6920 रन बनाए. इन दोनों के इस रिकॉर्ड को अब तक कोई नहीं तोड़ पाया है. इसके अलावा राहुल ने 164 टेस्ट मुकाबलों में 210 कैच भी लपके हैं.
![Hbd Rahul Dravid: 'द वॉल' के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ आज मना रहे अपना 50वां जन्मदिन, जानिए उनके खास रिकॉर्ड 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-11/84f1cbe3-29f0-4dc4-8ef0-4495377e884e/Rahul_Dravid.jpg)
आपको बता दें की मौजूदा समय में भारतीय टीम के कोच और पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रहे राहुल द्रविड़ अपने क्रिकेट करियर में कभी गोल्डन डक पर आउट नहीं हुए. राहुल द्रविड़ ने अपने करियर का एकमात्र टी20 मैच इंग्लैंड के खिलाफ साल 2011 में खेला था. इसमें उन्होंने 31 रनों की शानदार पारी खेली थी. राहुल द्रविड़ को भारत सरकार से कई सर्वोच्च सम्मान मिल चुके हैं. उन्हें भारत सरकार ने पद्म श्री और पद्म भूषण जैसे सर्वोच्च भारतीय नागरिक अवार्ड से नवाजा है.