![Asia Cup 2023: एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड? देखें यहां 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/6f70f9e8-111b-4d1f-8284-23bd4f41b19f/ind_vs_pak__8_.jpg)
India vs Pakistan Record: एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अगस्त से होने जा रही है. इस बड़े टूर्नामेंट का पहला मुकाबला पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा. इस बार टूर्नामेंट हाईब्रीड मॉडल के तहत खेला जाएगा. जिसमें से 4 मुकाबले पाकिस्तान में और बाकी 9 मैच श्रीलंका में आयोजित होंगे. वहीं 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी. इस टूर्नामेंट में भारत का पाकिस्तान पर अब तक पलड़ा भारी रहा है.
![Asia Cup 2023: एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड? देखें यहां 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-05/aa7ab852-3787-48f4-bc75-f862fde883eb/ind_vs_pak_asia_cup.jpg)
एशिया कप इस बार वनडे फॉर्मेट में होगा और इसमें कुल 12 मैच खेले जाएंगे. अगर टूर्नामेंट के वनडे फॉर्मेट के अब तक के मुकाबलों पर नजर डालें तो भारत और पाकिस्तान के बीच 13 मैच खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 7 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि 5 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है.
![Asia Cup 2023: एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड? देखें यहां 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-08/5cd37585-5f2e-4aed-a617-77d713abc766/ind_vs_pak__17_.jpg)
अगर भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए ओवर ऑल वनडे मुकाबलों की बात करें तो इसमें पाकिस्तान उस पर हावी नजर आता है. भारत-पाकिस्तान के बीच अब तक 132 वनडे मैच खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 55 मैच जीते हैं, जबकि 73 मुकाबलों में हार का सामना किया है.
![Asia Cup 2023: एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड? देखें यहां 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/ccaccc95-6236-4b95-9cae-c4f8dc1b3b8a/ind_vs_pak__9_.jpg)
भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी वनडे मैच जून 2019 में खेला गया था. इसमें टीम इंडिया ने 89 रनों से जीत हासिल की थी. विश्व कप 2019 के इस मैच में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट के नुकसान के साथ 336 रन बनाए थे. इसके जवाब में पाकिस्तानी टीम 6 विकेट के नुकसान के साथ 212 रन ही बना सकी थी. उसे डकवर्थ लुईस नियम से हार का सामना करना पड़ा था.
![Asia Cup 2023: एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड? देखें यहां 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/5fb6314e-ad48-4428-9320-49f3779f2a82/ind_vs_pak__7_.jpg)
भारत ने पाकिस्तान को पिछले तीन वनडे मैचों में लगातार हराया है. टीम इंडिया ने सितंबर 2018 में खेले गए मैच में 8 विकेट से जीत हासिल की थी. इसके बाद इसी महीने में पाकिस्तान को 9 विकेट से हराया था. ये दोनों मुकाबले दुबई में खेले गए थे.
![Asia Cup 2023: एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड? देखें यहां 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-08/4fa387da-95db-4fa8-9e0d-7ba1a77b24e5/ind_vs_pak__15_.jpg)
आपको बता दें कि टी20 एशिया कप में पिछले साल दो बार दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था जिसमें से लीग मैच भारत जीता था तो सुपर 4 में पाकिस्तान ने बाजी मारी थी. आंकड़ों में टीम इंडिया जरूर आगे है लेकिन पाकिस्तान ने भी कांटे की टक्कर दी है. ऐसे में आगामी दिनों में जब एशिया कप और वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का आमना-सामना होगा, तो वह हाईवोल्टेज मुकाबला होने वाला है.
Also Read: Asia Cup 2023: पहली बार टीम इंडिया की जर्सी पर लिखा होगा ‘पाकिस्तान’ का नाम, जानिए इसके पीछे की वजह