![Photos: अश्विन ने लिया विकेट तो खुशी से झूम उठीं रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/06d9cded-e88d-499e-96fc-ea38c0ab4db0/Ritika_Sajdeh_1.jpg)
वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया ने अपने अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से किया. कंगारुओं के खिलाफ मैच को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम पहुंचे. इस मुकाबले को देखने के लिए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह भी स्टेडियम में मौजूद रहीं. जब भी टीम इंडिया के गेंदबाज विकेट लेते रितिका सजदेह खुशी से झूम उठतीं.
![Photos: अश्विन ने लिया विकेट तो खुशी से झूम उठीं रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/a7f120f3-bfac-42b0-a52e-89d7d2e798e7/Ritika_Sajdeh_3.jpg)
इस मुकाबले को देखने के लिए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह भी स्टेडियम में मौजूद रहीं. जब भी टीम इंडिया के गेंदबाज विकेट लेते रितिका सजदेह खुशी से झूम उठतीं.
![Photos: अश्विन ने लिया विकेट तो खुशी से झूम उठीं रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/ac05c8d5-6093-4bc3-9126-79cc13fd312c/Ritika_Sajdeh_7.jpg)
8 साल बाद वर्ल्ड कप में वापसी करने वाले टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 36.2 ओवर में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कैमरून ग्रीन को हार्दिक पांड्या के हाथों कैच आउट कराया.
![Photos: अश्विन ने लिया विकेट तो खुशी से झूम उठीं रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/c52d9077-dcc6-496f-a595-50d953fb1d48/Ritika_Sajdeh.jpg)
इस विकेट के गिरने के साथ ही स्टेडियम में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. स्टेडियम में मौजूद रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह भी खुद को रोक नहीं पाईं और खुशी से झूम उठी.
![Photos: अश्विन ने लिया विकेट तो खुशी से झूम उठीं रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/6ca39bdd-9f7f-4450-911c-d32bb5261f75/Ritika_Sajdeh_6.jpg)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में स्टेडियम में मौजूद कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी रितिका की तस्वीरें सोशल मीडिया में तेजी से शेयर की जा रही हैं. मालूम हो जब भी भारतीय टीम दौरे पर रहती है या फिर अपने देश में ही मैच खेलती है, तो उसे चियर करने के लिए रितिका सजदेह स्टेडियम में मौजूद रहती हैं.
![Photos: अश्विन ने लिया विकेट तो खुशी से झूम उठीं रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/df693402-9b18-4060-a667-844959198de8/Ritika_Sajdeh_5.jpg)
मालूम हो रोहित शर्मा और रितिका की पहली मुलाकात एक एड शूट के दौरान हुई थी. दरअसल रितिका एक स्पोर्ट्स इवेंट मैनेजर थीं और रोहित के क्रिकेट के कार्यक्रम को संभालती थीं. यही कारण था कि दोनों की मुलाकात लगातार होती रहती थी.
![Photos: अश्विन ने लिया विकेट तो खुशी से झूम उठीं रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/0aecdc8d-041c-430f-af3c-ff54558a81ab/Ritika_Sajdeh.jpg)
हालांकि पहले-पहल रितिका रोहित को पसंद नहीं करती थीं, लेकिन लगातार मुलाकात से दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई और दोस्ती प्यार में बदल गई. फिर दोनों ने 13 दिसंबर 2015 को शादी कर ली.
![Photos: अश्विन ने लिया विकेट तो खुशी से झूम उठीं रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/132bb2b8-86a7-434e-b6ab-6c1e908b1ecc/Ritika_Sajdeh_2.jpg)
रितिका सजदेह टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी युवराज सिंह की मुंहबोली बहन है. रितिका युवी को हमेशा राखी बांधती हैं. शुरू में रितिका और रोहित के रिश्ते को युवी पसंद नहीं करते थे. जब दोनों के बीच सगाई हुई तो इसकी जानकारी युवी को नहीं दी गई थी.