![रोहित शर्मा ने सौरव गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ा, एक विश्वकप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान बने 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/4b1f819c-c948-4f86-82ca-f730c581563c/rohit_sharma__2_.jpg)
नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबले में 61 रनों की पारी खेलने के साथ ही भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इतिहास रच डाला. एक वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान रोहित शर्मा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं. इस मामले में रोहित ने पूर्व कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर सौरव गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. नीदरलैंड के खिलाफ आखिरी लीग मैच में रोहित शर्मा ने 54 गेंदों का सामना किया, जिसमें 8 चौकों और दो छक्कों की मदद से 61 रन बनाया.
![रोहित शर्मा ने सौरव गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ा, एक विश्वकप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान बने 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/7a83ade1-bab0-4b3b-9c9d-041619de874e/rohit_sharma__3_.jpg)
रोहित शर्मा ने सौरव गांगुली को पीछे छोड़ा
रोहित शर्मा एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड सौरव गांगुली के नाम दर्ज था. गांगुली ने 2003 वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान 465 बनाया था. जबकि 2019 वर्ल्ड कप में विराट कोहली कप्तानी करते हुए 443 रन बनाया था.
![रोहित शर्मा ने सौरव गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ा, एक विश्वकप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान बने 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/e7c6a151-9b8a-4656-bde9-efb4154998fe/rohit_sharma__4_.jpg)
एक विश्वकप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान
503 – रोहित शर्मा (2023)*
465 – सौरव गांगुली (2003)
443 – विराट कोहली (2019)
332 – एम अज़हरुद्दीन (1992)
303 – कपिल देव (1983)
Also Read: रोहित शर्मा नहीं बनना चाहते थे भारतीय टीम का कप्तान? सौरव गांगुली के अल्टीमेटम के बाद हुए तैयार![रोहित शर्मा ने सौरव गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ा, एक विश्वकप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान बने 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/6b3c4be8-12d4-48df-8116-8f5f8e3ea6fa/rohit_sharma__5_.jpg)
रोहित शर्मा ने 500 का आंकड़ा छूते ही सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी की
नीदरलैंड के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा ने 61 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने मौजूदा वर्ल्ड कप में 500 से अधिक रन के आंकड़े को भी छू लिया. इसके साथ ही रोहित शर्मा ने दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड कप में सबसे अधिक बार 500 या उससे अधिक रन बनाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. सचिन ने 1996 और 2003 में 500+ रन बनाया है. उसी तरह रोहित ने भी दो वर्ल्ड कप (2019 और 2023) में 500 या उससे अधिक रन बनाया.
![रोहित शर्मा ने सौरव गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ा, एक विश्वकप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान बने 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/5b84c054-ba91-4541-ad2a-879556f20736/rohit_sharma__6_.jpg)
विश्व कप संस्करण में सर्वाधिक बार 500+ रन बनाने वाले खिलाड़ी
2 – सचिन तेंदुलकर (1996 और 2003)
2 – रोहित शर्मा (2019 और 2023)
रोहित शर्मा लगातार दो विश्व कप संस्करणों में 500+ रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने.
![रोहित शर्मा ने सौरव गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ा, एक विश्वकप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान बने 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/96635f05-283d-410c-86ff-9faa8464ca5b/rohit_sharma__7_.jpg)
मौजूदा वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा जब चुके हैं 500 से अधिक रन
मौजूदा वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा खतरनाक फॉर्म में चल रहे हैं. अबतक तीन अर्धशतक की मदद से उनके बल्ले से कुल 503 रन निकल चुका है. ग्लेन मैक्सवेल के बाद उनका स्ट्राइक रेट सबसे शानदार है. रोहित 121.50 के स्ट्राइक से रन बना रहे हैं. इस वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में रोहित शर्मा चौथे नंबर पर पहुंच चुके हैं.
![रोहित शर्मा ने सौरव गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ा, एक विश्वकप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान बने 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/5d391d22-6bdf-491b-bebb-c96b04e3212b/rohit_sharma__8_.jpg)
रोहित शर्मा बने सिक्सर किंग
मौजूदा वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा सिक्सर किंग बन गए हैं. उनके बल्ले से सबसे अधिक छक्का निकला है. अबतक रोहित शर्मा 9 मैचों की 9 पारियों में कुल 24 छक्के लगा चुके हैं. जबकि रोहित के बल्ले से 58 चौके भी निकल चुके हैं. रोहित शर्मा इस वर्ल्ड कप में अबतक तीन अर्धशतक और एक शतक भी जमा चुके हैं.