![जानिए, रवींद्र जडेजा के अलावा किन भारतीय गेंदबाजों ने लिया है वनडे इंटरनेशनल में 200 विकेट 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-09/1a0b0874-cf28-49a6-a79b-6c161f49b480/Anil_Kumble.jpg)
अनिल कुंबले
अनिल कुंबले ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर के दौरान कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं. उन्होंने 1990 में अपना पहला वनडे मैच श्रीलंका के खिलाफ खेला. 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज किया, जब उन्होंने टेस्ट की एक पारी में पाकिस्तान के सभी 10 बल्लेबाजों को आउट किया. अनिल कुंबले का नाम एकदिवसीय मैच में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में सबसे ऊपर है. उनके नाम पर 337 वनडे विकेट दर्ज हैं.
![जानिए, रवींद्र जडेजा के अलावा किन भारतीय गेंदबाजों ने लिया है वनडे इंटरनेशनल में 200 विकेट 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/195dc426-9b36-488f-ba94-d23a3430d442/WhatsApp_Image_2023_09_16_at_9_39_18_AM.jpeg)
जवागल श्रीनाथ
जवागल श्रीनाथ ने 1991 में शारजाह में अपना पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेला था. जवागल श्रीनाथ ने वनडे क्रिकेट में 315 विकेट चटकाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में भी उनके नाम 236 विकेट दर्ज हैं.
![जानिए, रवींद्र जडेजा के अलावा किन भारतीय गेंदबाजों ने लिया है वनडे इंटरनेशनल में 200 विकेट 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/3d9bbd3f-273d-46e8-bda3-4bf8d042c3ca/Ajit__1_.jpg)
अजीत अगरकर
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजीत अगरकर ने एक अप्रैल 1998 को कोच्चि में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था. उन्होंने उस मैच में एडम गिलक्रिस्ट का विकेट लिया. वनडे फॉर्मेट में भारतीय खिलाड़ी के तौर पर सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड भी अजीत अगरकर के नाम दर्ज है. अजीत अगरकर ने अपने करियर में 288 वनडे विकेट लिए हैं.
![जानिए, रवींद्र जडेजा के अलावा किन भारतीय गेंदबाजों ने लिया है वनडे इंटरनेशनल में 200 विकेट 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-11/c2c9979a-ccc8-4183-acdf-133d624ac1ce/Zaheer_Khan.jpg)
जहीर खान
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान दाएं हाथ से बल्लेबाजी और बाएं हाथ से मध्यम तेज गति की गेंदबाजी करते थे. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जहीर खान नक्कल बॉल फेंकने वाले पहले गेंदबाज थे.जहीर खान ने 2011 विश्व कप में नक्कल बॉल की शुरुआत की थी. एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जहीर खान ने 282 विकेट लिए हैं.
![जानिए, रवींद्र जडेजा के अलावा किन भारतीय गेंदबाजों ने लिया है वनडे इंटरनेशनल में 200 विकेट 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/d4c331fd-2657-41e1-b133-f2e0d87323d6/harbhajan_singh__1_.jpg)
हरभजन सिंह
पूर्व भारतीय स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने अपनी फिरकी के दम पर कई टीमों को अपने सामने नचाया है. एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लेकर आईपीएल में भी इनका जादू खूब चला है. इन्होंने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 269 विकेट लिए हैं.
![जानिए, रवींद्र जडेजा के अलावा किन भारतीय गेंदबाजों ने लिया है वनडे इंटरनेशनल में 200 विकेट 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/052d7f38-10ac-412f-b045-13d56f155f8c/kapil_dev__2_.jpg)
कपिल देव
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने पाकिस्तान के विरुद्ध अपना पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच फैसलाबाद में 16 अक्टूबर 1978 को खेला था. 25 जून 1983 को कपिल देव की कप्तानी में भारत ने अपना पहला विश्व कप ट्रॉफी जीता था. कपिल देव ने अपने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 253 विकेट चटकाए हैं.
![जानिए, रवींद्र जडेजा के अलावा किन भारतीय गेंदबाजों ने लिया है वनडे इंटरनेशनल में 200 विकेट 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-08/3f194dc3-53c0-4a48-acdf-98241b1127f4/jadeja1__1_.jpg)
रवींद्र जडेजा
शुक्रवार को एशिया कप 2023 का सुपर 4 का मुकाबला खेला गया. शमीम हुसैन को अपना पहला शिकार बनाने के साथ रवींद्र जडेजा ने अपने 200 विकेट लेने के लक्ष्य को प्राप्त किया. इसके अलावा रवींद्र जडेजा भारत के लिए 200 विकेट का आंकड़ा पार करने वाले तीसरे स्पिन गेंदबाज भी बनें.
Also Read: Cricket Story: सचिन तेंदुलकर ने भारत से पहले पाकिस्तान के लिए खेला था मैच,पढ़े दिलचस्प स्टोरी