रांची चैंपियंस लीग सीजन-4 की तैयारियां पूरी, कल से चढ़ेगा क्रिकेट का खुमार

Ranchi Champions League Season-4: रांची में चैंपियस लीग सीजन 4 क्रिकेट टूर्नामेंट की तैयारियां पूरी हो चुकी है. इस टूर्नामेंट में रांची में कैनवस क्रिकेट के सितारे भी अपना जलवा बिखेरने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

By Saurav kumar | April 5, 2023 4:25 PM
an image

Ranchi Champions League: एक तरफ देश में आईपीएल में क्रिकेट का बुखार सर चढ़कर बोल रहा है, वहीं दूसरी तरफ राँची में कैनवस क्रिकेट के सितारे भी अपना जलवा बिखेरने के लिए पूरी तरीके से तैयार है. जेसीआई राँची द्वारा आयोजित RCL-4 (रांची चैंपियंस लीग) का आयोजन जिमखाना क्लब क्रिकेट ग्राउंड रांची में 6, 7, 8 एवं 9 अप्रैल 2023 को किया जा रहा है. जिसमें राँची के 12 प्रतिष्ठित संस्थान हिस्सा ले रहे हैं. यह टूर्नामेंट दूधिया रोशनी में खेला जाएगा जिसमें कुल 12 लीग मैच, 2 सेमीफाइनल एवं 1 फाइनल मैच का आयोजन किया जाएगा.

जानिए कौन-कौन ले रहा है हिस्सा

इस क्रिकेट के महासंग्राम में राँची के खिताब के लिए जैन युवा जागृति, जेसीआई राँची, बी एन आई, आईसीएआई, शारदा फाउंडेशन, सिख युथ, झारखंड कंप्यूटर ट्रेडर एसोसिएशन, सी के डी, जिमखाना क्लब, गुजराती पटेल समाज, मानव फाउंडेशन एवं मारवाड़ी ब्राह्मण समाज हिस्सा ले रहे हैं. 25 मार्च को टीम बिडिंग एवं 4 अप्रैल को ओपनिंग सेरेमनी का भी आयोजन किया गया था.

इस आयोजन के मुख्य स्पॉन्सर्स

एसोसिएट स्पॉन्सर :- ईटीसी किंग्स ऑफ ऑल स्पोर्ट्स, सीमा सुजुकी

प्राउड पार्टनर :- हिलटॉप मोटर्स, कल्ट फिट, टी बी जेड, अनअकैडमी, औरोरविस्ता टेक्नोलॉजीस, शुभम घोष फोटोग्राफी, फेडरल बैंक, अल्पाइन मैंगो टैंगो हैं.

इस चार दिवसीय आयोजन में मोहित वर्मा, अनिमेष निखिल, दीपक पटेल, अचिंत छाबड़ा, डायरेक्टर स्पोर्ट्स अंकित जैन, सेक्रेटरी तरुण अग्रवाल एवं अध्यक्ष अरविंद राजगढ़िया योगदान दे रहे हैं.

Exit mobile version