Pro Kabaddi League 2022: प्रदीप कुमार का धमाका, गुजरात जायंट्स ने बेंगलुरु बुल्स को 40-36 से हराया
गुजरात की जीत में स्टार रेडर प्रदीप कुमार की बड़ी भूमिका रही. उन्होंने सबसे अधिक 14 प्वाइंट बनाये और टॉप रेडर बने. प्रदीप के अलावा गुजरात की ओर से रेडर अजय कुमार ने भी 8 प्वाइंट बनाये.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/Gujarat-Giants-beat-Bengaluru-Bulls-1024x579.jpg)
स्टार रेडर प्रदीप कुमार के धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर गुजरात जायंट्स ने बेंगलुरु बुल्स को प्रो कबड्डी लीग 2022 (Pro Kabaddi League 2022) के 99वें मुकाबले में 40-36 से हराया. हालांकि गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) से हारने के बावजूद बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls ) को प्वाइंट टेबल में नुकसान नहीं हुआ और अब भी तीसरे स्थान पर बना हुआ है.
प्रदीप कुमार टॉप रेडर
गुजरात की जीत में स्टार रेडर प्रदीप कुमार की बड़ी भूमिका रही. उन्होंने सबसे अधिक 14 प्वाइंट बनाये और टॉप रेडर बने. प्रदीप के अलावा गुजरात की ओर से रेडर अजय कुमार ने भी 8 प्वाइंट बनाये. जबकि डिफेंडर सुनील कुमार ने 5 और प्रवेश बेनीवाल ने 4 प्वाइंट बनाये. जबकि बेंगलुरु बुल्स की ओर से स्टार रेडर पवन सेहराव ने सुपर 10 रेड किये और कुल 12 प्वाइंट बनाये. जबकि भारत ने भी सुपर 10 रेड किया और कुल 11 प्वाइंट बनाये. हालांकि दोनों का प्रयास विफल गया और बेंगलुरु को जीत नहीं दिला पाये.
Also Read: Pro Kabaddi League 2022: पटना पाइरेट्स ने बंगाल वॉरियर्स को 38-29 से हराया, प्वाइंट टेबल में नंबर वन
पहले हाफ में ही गुजरात ने दबदबा कायम रखा
पहले हाफ से ही गुजरात ने बेंगलुरु पर दबदबा कायम रखा. पहले हाफ में गुजरात ने 15 प्वाइंट बनाये, तो बेंगलुरु ने केवल 14 प्वाइंट बनाया. दूसरे हाफ में भी गुजरात ने अपना दबदबा कायम रखा और मैच जीत लिया. दूसरे हाफ में गुजरात ने 25 और बेंगलुरु ने केवल 22 प्वाइंट ही बनाया.
गुजरात से हारकर भी बेंगलुरु को प्वाइंट टेबल में कोई नुकसान नहीं
गुजरात जायंट्स से हार के बावजूद बेंगलुरु को प्वाइंट टेबल में कोई नुकसान नहीं हुआ. बेंगलुरु 55 प्वाइंट लेकर तीसरे स्थान पर बना हुआ है. बेंगलुरु ने अबतक 19 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 9 में जीत और 8 में हार का सामना करना पड़ा है. दूसरी ओर बेंगलुरु को हराकर भी गुजरात की टीम प्वाइंट टेबल में 43 अंक लेकर 9वें स्थान पर बनी हुई है. गुजरात की टीम ने अबतक 16 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 6 में जीत और 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा.