24.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 07:47 pm
24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

‘ऐसा पहली बार नहीं हुआ है’, पाकिस्तान के दो क्रिकेटरों ने दोबारा लिया संन्यास

Advertisement

Mohammad Amir Retirement: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज इमाद वसीम (Imad Wasim) के रिटायरमेंट की घोषणा के बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने भी संन्यास की घोषणा कर दी है. इन दोनों ने यह घोषणा दूसरी बार की है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Mohammad Amir Retirement: ऑलराउंडर इमाद वसीम के संन्यास की घोषणा के एक दिन बाद, पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने भी शनिवार को अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कहने का फैसला किया है. इमाद और आमिर दोनों ने आखिरी बार पाकिस्तान के लिए इस साल 2024 में अमेरिका और वेस्ट इंडीज में आयोजित टी20 वर्ल्डकप में भाग लिया था.

- Advertisement -

आमिर ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया, “काफी सोच-विचार के बाद मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का कठिन फैसला लिया है. ये निर्णय कभी भी आसान नहीं होते पर कभी न कभी जरूर आते हैं. मुझे लगता है कि यह अगली पीढ़ी के लिए कमान संभालने और पाकिस्तान क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का सही समय है.अपने देश का रिप्रेजेंट करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा है और हमेशा रहेगा. मैं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, अपने परिवार और दोस्तों और सबसे ज्यादा अपने फैन्स को उनके निरंतर प्यार और समर्थन के लिए शुक्रिया कहना चाहता हूं.”

24 घंटे भी नहीं बीते जब इमाद वसीम ने भी की थी संन्यास की घोषणा

इससे पहले कल शुक्रवार 13 दिसंबर को इमाद वसीम ने भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी. उन्होंने भी एक्स पर लिखा कि सभी प्रशंसक और समर्थकों के लिए काफी सोच-विचार के बाद मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है. विश्व मंच पर पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा है. ग्रीन जर्सी पहनने वाला हर पल अविस्मरणीय रहा है.

आमिर और इमाद का क्रिकेट कैरियर

मोहम्मद आमिर 2009 की पाकिस्तान की टी20 विश्वकप विजेता टीम का हिस्सा थे, जबकि आमिर के साथ इमाद वसीम भी पाकिस्तान की 2017 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी विजेता टीम में शामिल थे. इमाद ने मई 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ घरेलू मैदान पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया और 55 एकदिवसीय और 75 टी20I में पाकिस्तान को रिप्रेजेंट किया. उन्होंने अपने इंटरनेशनल कैरियर में 130 मैचों में 117 विकेट लिए और 1,540 रन बनाए. दूसरी ओर मोहम्मद आमिर ने जून 2009 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया. 2024 तक आमिर ने पाकिस्तान के लिए 36 टेस्ट, 61 वनडे और 62 टी20I मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 271 अंतरराष्ट्रीय विकेट लिए और तीनों प्रारूपों में 1,179 रन बनाए.

दोबारा संन्यास! ऐसा पहली बार नहीं हुआ है

इन दोनों ही खिलाड़ियों ने दूसरी बार रिटायरमेंट लिया है. मोहम्मद आमिर ने 2021 में और इमाद वसीम ने इसी साल 2023 में संन्यास का फैसला लिया था. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के लिए संन्यास लेना और वापस आना कोई नई बात नहीं है. इन दोनों खिलाड़ियों से पहले पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी भी दो बार अपना संन्यास घोषित कर वापसी कर चुके हैं.

शाहिद आफरीदी ने पहली बार 2006 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. लेकिन दो हफ्ते के भीतर ही उन्होंने वापसी कर ली. पांच साल बाद फिर साल 2011 में वनडे टीम की कप्तानी छिन जाने के बाद शाहिद ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया, लेकिन फिर उन्होंने 5 महीने बाद वापसी कर ली. आफरीदी ने साल 2012 में वनडे क्रिकेट से रिटायर होने का मन तो बनाया लेकिन 2015 के एकदिवसीय वर्ल्डकप तक खेलना जारी रखा. आखिरकार 2017 में लाला के नाम से मशहूर शाहिद ने औपचारिक रूप से इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. 

आमिर का कैरियर रहा दागदार

आईसीसी ने पाकिस्तान के सलमान बट, मोहम्मद आमिर और मोहम्मद आसिफ को 2010 में लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाए जाने के बाद बैन लगा दिया था. बट को दस वर्ष और आसिफ को सात साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था. आमिर को पांच साल की सज़ा हुई थी. इन तीनों में केवल आमिर ही वापसी करने में सफल हो पाए थे और 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी को पाकिस्तान को जिताने में अहम किरदार निभाया.

विराट कोहली ने रचा एक और इतिहास, ऑस्ट्रलिया के खिलाफ ‘स्पेशल शतक’ लगाकर विशिष्ट क्लब में हुए शामिल

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें