New Zealand Cricket: ओशीनिया महाद्वीप की तलहटी में बसे एक छोटे-से खूबसूरत देश न्यूजीलैंड के लिए रविवार सेलीब्रेशन का रहा. रग्बी खेल और कीवी पक्षियों के लिए प्रसिद्ध इस द्वीप में संडे को क्रिकेट खुशियां का गवाह बना. क्रिकेट में न्यूजीलैंड की महिला एवं पुरुष टीम ने ऐतिहासिक सफलताएं अर्जित कीं. दिन में पुरुष टीम ने भारत को टेस्ट क्रिकेट में 36 साल बाद हराया तो वहीं महिला टीम ने पहली बार टी20 विश्वकप का खिताब जीता. इसी साल न्यूजीलैंड क्रिकेट के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित मेलिया केर और रचिन रवींद्र ने अपनी-अपनी टीम के लिए जीत की पटकथा लिखी.
टेस्ट में न्यूजीलैंड पुरुष टीम का जबरदस्त प्रदर्शन
न्यूजीलैंड की पुरुष टीम ने भारत के खिलाफ बंगलुरू के खिलाफ टेस्ट में 8 विकेट से जीत दर्ज की. बारिश की वजह से पहले दिन का खेल धुल जाने के बाद 4 दिन का ही निर्णायक खेल हुआ. कप्तान टॉम लाथम के नेतृत्व में न्यूजीलैंड ने भारत में 36 से चले आ रहे जीत का सूखा समाप्त किया. कीवी टीम की जीत के नायक गेंदबाज मैट हेनरी और विल ओरुर्के के साथ बैटर ड्वेन कॉन्वे और रचिन रवींद्र रहे. हेनरी ने पहली पारी में 5 विकेट तो रचिन ने पहली पारी शतक लगाकर न्यूजीलैंड को निर्णायक बढ़त दी. भारत की पहली पारी 46 रन पर ही ऑलआउट हो गई थी. दूसरी पारी में भारत ने बेहतरीन वापसी करने की कोशिश की, लेकिन पहली पारी में न्यूजीलैंड से 356 से पिछड़ी भारतीय टीम के लिए 462 रन का स्कोर कम ही रहा. 107 रन के लक्ष्य को न्यूजीलैंड ने 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया. रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) मैन ऑफ द मैच रहे.
![Cricket, New Zealand : दिन में मेंस तो रात में वीमेंस टीम ने दी खुशियां, संडे न्यूजीलैंड की बल्ले-बल्ले 1 20101 Pti10 20 2024 000197B](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/10/20101-pti10_20_2024_000197b-724x1024.jpg)
वीमेंस टीम का जलवा
2010 के बाद पहली बार फाइनल में पहुंची न्यूजीलैंड की महिला टीम ने इतिहास रच दिया. पहली बार न्यूजीलैंड की टीम ने विश्वकप उठाया. कप्तान सोफी डिवाइन की अगुआई वाली कीवी टीम ने फाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 159 रन का लक्ष्य रखा. ओपनर सूजी बेट्स के 32 रन, आतिशी बल्लेबाज मेलिया केर के 43 रन और अंत में ब्रुक हैलीडे के 38 रनों की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट पर 158 रन बनाए. द. अफ्रीका की तरफ से नॉनकुलुको ने 2 विकेट निकाले.
द. अफ्रीका के लिए दोनों ओपनर्स लौरा वोलवार्ट और तजमिन ब्रिट्स ने तेज तर्रार 51 रन की पार्टनरशिप की. वोलटार्ट ने साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा 33 रन बनाए, लेकिन ब्रिट्स का पहला विकेट गिरने के बाद द. अफ्रीकी टीम वापसी नहीं कर सकी और 20 ओवर में 126 रन ही बना सकी. न्यूजीलैंड की ओर से रोजमैरी मायर और अमेलिया केर ने 3-3 विकेट लिए. मेलिया केर फाइनल मैच में प्लेयर ऑल द मैच रहीं . पूरे टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड की तरफ से ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाली मेलिया केर (Melie Kerr) ही प्लेयर ऑफ टूर्नामेट भी बनीं. केर ने 135 रन बनाने के साथ कुल 15 विकेट निकाल कर सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए.