17.1 C
Ranchi
Tuesday, February 4, 2025 | 08:22 am
17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

MS Dhoni retirement: मैदान में न सही लेकिन ब्रांड धौनी अभी भी स्टेडियम के बाहर लगायेगा “चौके-छक्के”

Advertisement

नयी दिल्ली : महेंद्र सिंह धौनी (Mahendra Singh Dhoni) ने अचानक संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया. इस बीच उ‍द्योग जगत की बड़ी हस्तियों (Brand Dhoni) का मानना है कि धौनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास जरूर ले लिया है, लेकिन 'ब्रांड धौनी' अभी कई सालों तक लोगों के बीच रहेगा. अपने क्रिकेट करियर में धौनी ने जो एक पहचान बनायी है, वह उनको विज्ञापनों की दुनिया में कई सालों तक बनाए रखेगा.

Audio Book

ऑडियो सुनें

नयी दिल्ली : महेंद्र सिंह धौनी (Mahendra Singh Dhoni) ने अचानक संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया. इस बीच उ‍द्योग जगत की बड़ी हस्तियों (Brand Dhoni) का मानना है कि धौनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास जरूर ले लिया है, लेकिन ‘ब्रांड धौनी’ अभी कई सालों तक लोगों के बीच रहेगा. अपने क्रिकेट करियर में धौनी ने जो एक पहचान बनायी है, वह उनको विज्ञापनों की दुनिया में कई सालों तक बनाए रखेगा.

- Advertisement -

ब्रांड विशेषज्ञों का मानना है कि संन्यास के बाद धौनी मैदान में नजर नहीं आयेंगे, लेकिन मैदान से बाहर उनकी उपस्थिति किसी भी तरह से कम नहीं होगी. आईआईएचबी (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन ब्रांड्स) के चीफ मेंटर संदीप गोयल ने अंग्रेजी वेबसाइट मनीकंट्रोल को बताया कि धौनी के संन्यास का विज्ञापनदाताओं पर तुरंत कोई प्रभाव नहीं दिखेगा. धौनी के साथ कंपनियों के कई अनुबंध अभी भी लागू हैं.

उन्होंने कहा कि विज्ञापन के मामलों में धौनी ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को भी पीछे रखा है. धौनी ने 44 ब्रांड्स के लिए विज्ञापन किया है, जबकि कोहली ने 43 कंपनियों के लिए विज्ञापन किये हैं. गोयल ने कहा कि दूसरे क्रिकेटरों के मामले में धौनी अभी भी काफी भरोसेमंद हैं. अपनी आयु वर्ग में उन्होंने सहवाग और युवराज को काफी पीछे छोड़ दिया है.

उन्होंने कहा कि रही बात सौरव गांगुली की तो वे अब एक शीर्ष पद पर बैठे हैं. इस मामले सचिन, धौनी से आगे हैं. सचिन के साथ एक सबसे बड़ी बात यह है कि उन्हें भारत रत्न मिल चुका है. जो उन्हें एक राष्ट्रीय आइकॉन बनाता है. विज्ञापन के मामले में धौनी की तुलना अमिताभ बच्चन से की जा सकती है.

Also Read: संन्यास के बाद पहली बार साथ दिखे धौनी और रैना, CSK ने पोस्ट किया इमोशनल वीडियो

आपको बता दें कि कमाई के मामले में धौनी कई क्रिकेटरों से काफी आगे हैं. GQ India के अनुसार धौनी की नेटवर्थ करीब 750 से 800 करोड़ रुपये के करीब है. साल 2014 और 2015 के दौरान धौनी इकलौते भारतीय एथलीट थे, जिन्हें फोर्ब्स के टॉप 100 एथलीट में जगह मिली थी. इस दौरान उनकी रैंकिंग क्रमश: 22 और 23 रही थी. इस लिस्ट में उनकी सबसे सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 16वें पायदान की रही है.

एम एस धौनी से साल 2016 में अपैरल ब्रैंड ‘सेवेन’ के ब्रांड अंबेसडर बनने का कहा गया था. इसके बाद उन्होंने इस ब्रांड के फुटवियर कलेक्शन की ओनरशिप ही हासिल कर ली. इसे धौनी का मास्टरस्ट्रॉक कहा जा सकता है. जब रांची में इसका पहला स्टोर खुला था तो धौनी में इंस्टाग्राम पर खुद इसकी तस्वीर साझा की थी. अरबपति कारोबारी गौतम अडानी ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धौनी के प्रति सम्मान प्रकट करने में भारतीय उद्योग जगत की अगुवाई की. उन्होंने कहा कि धौनी ने छोटे शहरों व आम परिवारों के लाखों लोगों को प्रेरित किया है.

Posted By: Amlesh Nandan Sinha.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें