एक दौर था जब युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की दोस्ती के चर्चे होते थे. मगर पिछले कुछ समय से दोनों को लेकर आई खबरों की वजह से ऐसा लगता है कि उनके बीच अब वो पुराना रिश्ता नहीं रहा. लेकिन सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है जिसे देखर आपको फिर से कैप्टन कूल और सिक्सर किंग की गहरी दोस्ती याद आ जाएगी. बता दें कि युवराज सिहं ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर किया है जिसके चर्चे हर जगह हो रहे हैं.
Yuvraj Singh's latest Instagram story:#Yuvi #MSD pic.twitter.com/FdCWaR2tkF
— StumpMic Cricket (@stumpmic_) December 6, 2021
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने अपने पुराने साथी युवराज सिंह से मुलाकात की. युवराज सिंह ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर धोनी से मुलाकात की एक तस्वीर शेयर की जो देखते ही देखते वायरल हो गयी. युवराज सिंह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक बूमरैंग शेयर किया और इसमें एमएस धोनी को टैग भी किया. जानकारी के मुताबिक टीम इंडिया के दोनों ही पूर्व खिलाड़ी एक एड के शूट के दौरान मिले हैं. इंस्टाग्राम स्टोरी में दोनों ही खिलाड़ी सोफे पर बैठकर आपस में बातचीत करते देखा जा सकता है.
![जब मिल बैठे दो यार...धोनी और युवराज सिंह के साथ की तस्वीरें हुईं वायरल, फैंस को याद आए पुराने दिन 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/2d6240e0-0598-45b3-be85-0b4cc4af362b/FF8EolCWYAIybRN.jpg)
बता दें कि युवराज सिंह एमएस धोनी के नेतृत्व में 104 एकदिवसीय मैच खेले जिसमें उन्होंने 88.21 के स्ट्राइक-रेट के साथ छह शतक और 21 अर्द्धशतक के साथ 3077 रन बनाए. 2011 विश्व कप में युवी ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ भी बने थें, उस टीम की कमान भी महेन्द्र सिंह धोनी के हाथ में ही थी. बता दें कि इस साल फ्रेंडशिप डे पर युवराज सिंह ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ अपनी तस्वीरें शेयर की थी पर उसमें धोनी नहीं थें. 2011 के विश्व कप की जीत से लेकर टीम के खिलाड़ियों के साथ की तस्वीरें दिख रही थें. तस्वीर में सचिन तेंदुलकर, गौतम गंभीर मोहम्मद कैफ और टीम इंडिया के कई खिलाड़ी नजर आते हैं. मगर धोनी नहीं दिखते हैं. जिसके बाद दोनों की दोस्ती को लेकर काफी सवाल भी उठे थें.