![World Cup 2023: स्टेडियम में अबतक 10 लाख से अधिक लोगों ने देखा मैच, बन सकता है इतिहास 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/f5a16bd7-a559-44ff-9b27-2b9a43d2a843/29101_pti10_29_2023_000424b.jpg)
वर्ल्ड कप 2023 में लीग चरण का अखिरी मैच 12 नवंबर को भारत और नीदरलैंड के बीच खेला जाएगा. उसके बाद नॉकआउट चरण के मैच खेले जाएंगे. सेमीफाइनल के लिए भारत, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने क्वालीफाई कर लिया है. चौथे स्थान का फैसला आज हो जाएगा. अगर पाकिस्तान इंग्लैंड को बड़े अंतर से हटा देता है, तो उसका सेमीफाइनल में पहुंचने का चांस बन सकता है. अगर ऐसा नहीं होता है, तो न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेगी.
![World Cup 2023: स्टेडियम में अबतक 10 लाख से अधिक लोगों ने देखा मैच, बन सकता है इतिहास 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/98a398bc-5d45-489c-a8cf-6a79370583ca/29101_pti10_29_2023_000425b.jpg)
मौजूदा वर्ल्ड कप में अबतक कई रिकॉर्ड बने हैं, तो टूटे भी हैं. बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने कहर बरपाया है और मैदान पर चौकों व छक्कों की बरसात कर दी है. वर्ल्ड कप में खिलाड़ियों के साथ-साथ दर्शकों ने भी रिकॉर्ड बनाया है. आने वाले समय में आईसीसी टूर्नामेंट का इतिहास भी दर्शक बना डालेंगे.
![World Cup 2023: स्टेडियम में अबतक 10 लाख से अधिक लोगों ने देखा मैच, बन सकता है इतिहास 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/9d5a191d-df37-4d0d-9bd1-dfa262981ba6/29101_pti10_29_2023_000177b.jpg)
दरअसल इस विश्व कप को अब तक दस लाख से अधिक लोग स्टेडियम में देख चुके हैं और यह आईसीसी के इतिहास में स्टेडियम में सबसे ज्यादा दर्शकों की मौजूदगी वाला टूर्नामेंट बनने की राह पर है.
Also Read: ‘ये दो टीमें खेलेंगी विश्व कप का फाइनल मुकाबला’, पूर्व भारतीय चयनकर्ता ने बताया![World Cup 2023: स्टेडियम में अबतक 10 लाख से अधिक लोगों ने देखा मैच, बन सकता है इतिहास 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/83f1dcf4-cfdc-4b39-9009-884adb3a5007/19101_pti10_19_2023_000345a.jpg)
आईसीसी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि अभी टूर्नामेंट में छह मैच बाकी हैं और शुक्रवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के मैच में दस लाख दर्शकों का आंकड़ा छू लिया गया है.
![World Cup 2023: स्टेडियम में अबतक 10 लाख से अधिक लोगों ने देखा मैच, बन सकता है इतिहास 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/3c331113-8e66-4238-81f9-96dc34bdd52a/14101_pti10_14_2023_000113b.jpg)
टूर्नामेंट ने डिजिटल और अलग अलग प्लेटफॉर्म पर देखे जाने के कई रिकॉर्ड पहले ही तोड़ दिये हैं. आईसीसी के इवेंट प्रमुख क्रिस टेटली ने कहा , दस लाख से अधिक दर्शक संख्या और रिकॉर्डतोड़ दर्शकों के चलते आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 ने वनडे प्रारुप में दर्शकों की रूचि और विश्व कप की लोकप्रियता की बानगी पेश की है. उन्होंने कहा , नॉकआउट चरण में और रिकॉर्ड टूटने की उम्मीद है.
Also Read: शुभमन गिल को युवराज सिंह ने ‘तराशा’, अब विश्व कप में बल्ले से उगल रहे आग![World Cup 2023: स्टेडियम में अबतक 10 लाख से अधिक लोगों ने देखा मैच, बन सकता है इतिहास 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/1f9df2c5-8521-47f4-9e27-026f9711ab03/14101_pti10_14_2023_000396b.jpg)
हालांकि वर्ल्ड कप के शुरुआती कुछ मैचों में दर्शकों की संख्या बेहद कम थी. जिससे बीसीसीआई की काफी आलोचना भी हुई थी. लेकिन भारत और पाकिस्तान मुकाबले में इस शिकायत को भी दूर कर दिया और रिकॉर्ड संख्या में दर्शक अहमदाबाद स्टेडियम में मैच देखने पहुंचे थे.