13.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 07:15 am
13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

England vs India: सिराज ने लॉर्ड्स में कपिल का 39 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, इंग्लैंड खेमे में ऐसे मचायी खलबली

Advertisement

England vs India 2nd Test: लॉर्ड्स पर मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने अपनी घातक गेंदबाजी से अंग्रेजों को खुब डराया. सिराज ने दूसरे टेस्ट में कुल 8 विकेट अपने नाम किये. इस दौरान उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और महान ऑलराउंडर कपिल देव (Kapil Dev) के 39 साल पुराने रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दिया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

England vs India, 2nd Test : भारत ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड को 151 रन से रौंदकर लॉर्ड्स के मैदान पर इतिहास रच डाला. भारत की जीत में भारत के तेज गेंदबाजों की बड़ी भूमिका रही. जिसमें लॉर्ड्स पर पहली बार खेल रहे मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने अपनी घातक गेंदबाजी से अंग्रेजों को खुब डराया. सिराज ने दूसरे टेस्ट में कुल 8 विकेट अपने नाम किये. इस दौरान उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और महान ऑलराउंडर कपिल देव (Kapil Dev) के 39 साल पुराने रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दिया.

- Advertisement -

कपिल देव ने 1982 में लॉर्ड्स के मैदान पर 53 ओवर की गेंदबाजी की थी, जिसमें 168 रन लुटाकर उन्होंने 8 विकेट चटकाये थे. लेकिन सिराज ने केवल 40.5 ओवर की गेंदबाजी में 126 रन देकर 8 विकेट चटकाये. सिराज ने पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में भी 4 विकेट चटकाये. इस सूची में आरपी सिंह तीसरे नंबर पर आते हैं. उन्होंने 2017 में 117 रन देकर लॉर्ड्स में 7 विकेट चटकाया था. जबकि चौथे नंबर पर वेंकटेश प्रसाद ने 1996 में 130 रन देकर 7 विकेट चटकाये थे. इस लिस्ट में इशांत शर्मा का भी नाम शामिल है, उन्होंने 2014 में 135 रन देकर 7 विकेट लिये थे.

लॉर्ड्स में सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों में बिशन सिंह बेदी, कपिल देव और इशांत शर्मा का नाम दर्ज है. तीनों ने 17-17 विकेट लॉर्ड्स में चटकाये हैं.

Also Read: Tokyo Olympics: GOLD मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा की तबीयत अचानक बिगड़ी, गोल्ड जीतकर पहली बार पहुंचे गांव

लॉर्ड्स में रोमांच अपने चरम पर था. भारत की पहली पारी 364 रन पर सिमट गयी. जवाब में इंग्लैंड ने 391 रन बनाया और भारत पर केवल 25 रन की बढ़त बनायी. फिर भारत ने दूसरी पारी 298 रन पर घोषित कर दी. जिसमें तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और बुमराह ने 9वें विकेट के लिए नाबाद 89 रन की साझेदारी निभायी. इस दौरान शमी ने अर्धशतक भी जमाया. फिर भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण ने अंग्रेजों का बैंड बजाकर छोड़ दिया. खास कर सिराज ने तो इंग्लैंड खेमे में खलबली मचा दी.

सिराज न केवल अपनी गेंद से अंग्रेजों को डराया, बल्कि अपनी घातक आंखों से भी फिरंगियों को धमकाया. लॉर्ड्स पर सिराज की आक्रामकता देखते बन रही थी. उन्होंने रॉबिन्सन को बाउंसर से खूब छकाया. फिर सिराज ने रॉबिन्सन को घातक नजरों से भी घूरा. सिराज ने बता दिया कि विराट कोहली की अगुआई वाली टीम आंखों से आंखें डालकर अच्छी तरह से जवाब देना जानती है. सिराज का सोशल मीडिया पर आक्रामक अंदाज वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें