13.6 C
Ranchi
Sunday, February 9, 2025 | 02:31 am
13.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

IPL 2024 में होगी इस स्टार पाकिस्तानी तेज गेंदबाज की एंट्री! जानिए कैसे होगा संभव

Advertisement

Mohammad Amir in IPL: पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज की एंट्री आईपीएल 2024 में पक्की मानी जा रही है. यह गेंदबाज और कोई नहीं मोहम्मद आमिर हैं. आमिर को बहुत जल्द ब्रिटिश पासपोर्ट मिलने वाला है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

भारत में फैंस के बीच आईपीएल का खुमार सिर चढ़कर बोलता है. फैंस आईपीएल का हर मैच काफी रोचकता से देखते हैं. आईपीएल के दौरान अलग-अलग देशों के क्रिकेटर खेलते हुए नजर आते हैं. हालांकि आईपीएल में पाकिस्तान का कोई भी खिलाड़ी नहीं खेलता है. आईपीएल के 1 सीजन को छोड़ दे तो आज तक इस लीग में पाकिस्तानी प्लेयर्स की एंट्री नहीं हो पाई है. हालांकि अब एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है. जिसके बाद अब पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज की एंट्री आईपीएल 2024 में पक्की मानी जा रही है. ऐसा कैसे हो सकता है आज हम आपको बताएंगे.

- Advertisement -

मोहम्मद आमिर करेंगे आईपीएल में एंट्री

पाकिस्तान के पूर्व स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ब्रिटिश पासपोर्ट मिलने के बाद बतौर लोकल प्लेयर डर्बीशायर के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं. ब्रिटिश पासपोर्ट मिलने के बाद आमिर के लिए आईपीएल 2024 खेलने की राह भी खुल जाएगी. मोहम्मद आमिर आईपीएल में बतौर पाकिस्तानी न होकर बतौर ब्रिटिश नागरिक के रूप में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. इंग्लैंड से नागरिकता मिलने के बाद वह आईपीएल खेलने के लिए योग्य हो जाएंगे. दरअसल, मोहम्मद आमिर का ब्रिटिश नागरिक बनने की वजह उनकी पत्नी हैं. आमिर की पत्नी ब्रिटिश नागरिक हैं. आमिर इससे पहले इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट भी खेल चुके हैं. काउंटी क्रिकेट में आमिर एसेक्स और ग्लूस्टरशायर के लिए खेल चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने हंड्रेड फॉर लंदन स्पिरिट का भी पहला संस्करण खेला था.

Also Read: HBD Yuzvendra Chahal: धनश्री से शादी से पहले किसपर दिल हार बैठे थे चहल, जानिए कौन थी वो हसीना?

अच्छे मौके तलाश करूंगा

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने ब्रिटिश पासपोर्ट मिलने की खबर पर ARY News से बात करते हुए कहा कि ‘मेरे पास एक साल है. मुझे नहीं पता कि स्थिति क्या होगी. मैं हमेशा एक-एक कदम चलता हूं. मुझे नहीं पता कि मैं एक साल बाद कहा रहूंगा. फ्यूचर कोई नहीं जानता है. जब मुझे पासपोर्ट मिल जाएगा, तो मैं निश्चित रूप से सबसे अच्छे मौके प्राप्त करूंगा.

इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं करेंगे वापसी

मोहम्मद आमिर ने यह भी साफ कर दिया है कि वह इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी नहीं करेंगे. ब्रिटिश पासपोर्ट मिलने के बाद वह इंग्लैंड क्रिकेट टीम से नहीं खेलेंगे. आमिर ने कहा कि मैं इंग्लैंड के लिए नहीं खेलूंगा. मैं पहले ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुका हूं, मुझे जो भी खेलना था, पाकिस्तान के लिए खेल चुका हूं.

कैसा रहा मोहम्मद आमिर का करियर

पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज रहे मोहम्मद आमिर का इंटरनेशनल करियर काफी शानदार रहा है. उन्होंने पाकिस्तान के लिए क्रिकेट का तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20) खेला है. आमिर ने पाकिस्तान के लिए 36 टेस्ट मैच, 61 वनडे और 50 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. मोहम्मद आमिर ने पाकिस्तान के लिए टेस्ट में 119 विकेट, वनडे में 81 विकेट और टी20 इंटरनेशनल में 59 विकेट झटके हैं.

मैच फिक्सिंग में फंसे थे मोहम्म आमिर

पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने साल 2009 में पाकिस्तान के लिए डेब्यू किया था. उन्होंने महज 19 साल के उम्र में पाकिस्तान के लिए पहला इंटरनेशनल मुकाबला खेला था. डेब्यू के बाद आमिर के पैनी लाइन लेंथ और स्पीड को देखकर उन्हें काफी खतरनाक गेंदबाज माना जा रहा था. हालांकि डेब्यू के एक साल के बाद ही इंग्लैंड दौरे पर मोहम्मद आमिर मैच फिक्सिंग में फंसे. युवा आमिर के साथ-साथ उस दौरे पर सलमान बट्ट और मोहम्मद आसिफ भी मैच फिक्सिंग में फंसे थे. आमिर ने बाद में अपने आरोप भी कबूल कर लिए और उनपर 5 साल का बैन लगा. हालांकि 5 साल के बैन के बाद भी आमिर ने हार नहीं मानी और साल 2015 में फिर से इटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की. हालांकि आमिर की ये वापसी परमानेंट नहीं रही और उन्हें लगातार टीम से अंदर-बाहर होना पड़ा. वहीं पाकिस्तान क्रिकेट की राजनीति के कारण भी आमिर को पर्याप्त मौके नहीं मिले और इस कारण उन्होंने सिर्फ 31 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया.

Also Read: Harmanpreet Kaur को गुस्सा दिखाना पड़ा महंगा, आईसीसी ने लगाया बड़ा जुर्माना

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें