![5 स्टार होटल नहीं बल्कि इस खास जगह पर होगी केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी, जानें इनसाइड डिटेल्स 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/359e25c7-9bc0-444f-8065-b34ccef0150d/kl_rahul_athiya_shetty.jpg)
भारत के बल्लेबाज केएल राहुल लंबे और बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी बी-टाउन के फेवरेट कपल में से एक है. दोनों अक्सर एक दूसरे संग फोटोज शेयर करते रहते हैं. अब खबर है कि ये कपल जल्द ही एक दूसरे संग सात फेरे लेने वाले हैं.
![5 स्टार होटल नहीं बल्कि इस खास जगह पर होगी केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी, जानें इनसाइड डिटेल्स 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/c8bcea0d-ef02-48fb-8a01-b3804caec83d/kl_rahul_athiya_shetty_photoshoot.jpg)
पिंकविला के मुताबिक, आथिया और केएल राहुल की शादी सुनील शेट्टी के खंडाला स्थित बंगले में होगी. सुनील शेट्टी का मुंबई के पास खंडाला में एक आलीशान घर है, जिसका नाम उन्होंने ‘जहां’ रखा है. यूट्यूब शो व्हेयर द हार्ट इज के पहले एपिसोड में अभिनेता ने अपने घर के अंदर एक झलक दी थी.
![5 स्टार होटल नहीं बल्कि इस खास जगह पर होगी केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी, जानें इनसाइड डिटेल्स 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/133d53a0-0a44-41a6-a25d-eaef03a6b439/kl_rahul_athiya_shetty_pic.jpg)
अथिया शेट्टी और केएल राहुल अपने शादी को लैविश न रखकर सिंपल तरीके से करना चाहते हैं. दोनों की शादी में बॉलीवुड के बड़े स्टार्स शामिल होंगे.
![5 स्टार होटल नहीं बल्कि इस खास जगह पर होगी केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी, जानें इनसाइड डिटेल्स 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/17429f16-d240-4d2a-9c26-0bf004ccbade/kl_rahul_athiya_shetty_wedding_details.jpg)
हाल ही में खबरे आई थी कि आथिया शेट्टी और केएल राहुल बांद्रा स्थित एक अपार्टमेंट में एक साथ शिफ्ट हुए हैं. अब दोनों कुछ ही महीने में एक दूसरे के हो जाएंगे.
![5 स्टार होटल नहीं बल्कि इस खास जगह पर होगी केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी, जानें इनसाइड डिटेल्स 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/3bf8dc5d-a827-4e5d-a260-d75594b2c278/kl_rahul_athiya_shetty_wedding_photo.jpg)
दोनों ही परिवार ने सभी की सभी रस्मों को लेकर जगह फिक्स कर लिया है. अब बस केएल राहुल शादी की डेट को फिक्स करेंगे. ये शादी राहुल के मैच के शेड्यूल के हिसाब से होने वाली है. अथिया शेट्टी ने 2015 में सूरज पंचोली के साथ ‘हीरो’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. बाद में उन्होंने ‘मुबारकां’, नवाबजादे में अभिनय किया और आखिरी बार नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ मोतीचूर चकनाचूर में नजर आईं.