![कपिल देव के इन रिकॉर्ड को देख उड़ जाएंगे आपके होश, टेस्ट मैच में किए हैं कई कारनामे 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-11/df3bc86f-035a-4275-8a75-26dc7b5df51b/Kapil_Dev.jpg)
1983 कपिल देव ने कुल 18 टेस्ट मैच खेले थे. जिसमे उन्होंने 75 विकेट अपने नाम किए थे. उस साल कपिल देव ने भारत की ओर से सबसे अधिक विकेट लिए थे.
![कपिल देव के इन रिकॉर्ड को देख उड़ जाएंगे आपके होश, टेस्ट मैच में किए हैं कई कारनामे 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/prabhatkhabar/2020-02/58816d3e-e196-4d7b-bbf3-b227f2abbd8f/ERyr6egU0AAYsqL.jpeg)
अनिल कुंबले और रविचंद्रन अश्विन के बाद भारत की ओर से कपिल देव ने टेस्ट मैच में सबसे अधिक विकेट लिए हैं. उन्होंने टेस्ट में कुल 434 विकेट लिए हैं.
![कपिल देव के इन रिकॉर्ड को देख उड़ जाएंगे आपके होश, टेस्ट मैच में किए हैं कई कारनामे 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-04/c560cf4a-55cf-4a7e-a8c3-7b500d54e6c5/dev_670.jpg)
कपिल देव भारत के पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में शतक ठोका है.
![कपिल देव के इन रिकॉर्ड को देख उड़ जाएंगे आपके होश, टेस्ट मैच में किए हैं कई कारनामे 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-04/096c9516-171d-480f-bf60-59adb763ece0/kapil_01.jpg)
कपिल देव अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में एक बार भी रन आउट नहीं हुए हैं.
![कपिल देव के इन रिकॉर्ड को देख उड़ जाएंगे आपके होश, टेस्ट मैच में किए हैं कई कारनामे 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-04/5bdc4a42-9eb0-455c-adc6-17eba6aaa356/787.jpg)
कपिल देव पहले भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में लगातार चार छक्के जड़े हैं.
![कपिल देव के इन रिकॉर्ड को देख उड़ जाएंगे आपके होश, टेस्ट मैच में किए हैं कई कारनामे 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/233bd6e2-f4fe-450e-8afd-b50edb1c8c0b/Kapil_Dev_car_collection.jpg)
भारतीय टीम की तरफ से वनडे में पांच विकेट लेने वाले कपिल देव पहले खिलाड़ी हैं.
![कपिल देव के इन रिकॉर्ड को देख उड़ जाएंगे आपके होश, टेस्ट मैच में किए हैं कई कारनामे 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/8f1605c0-e344-4d52-afff-f6a49b284ca0/kapil_dev.jpg)
वनडे में नंबर पांच या उससे नीचे खेलकर कपिल देव ने सबसे अधिक नाबाद 175 रन बनाए हैं.
![कपिल देव के इन रिकॉर्ड को देख उड़ जाएंगे आपके होश, टेस्ट मैच में किए हैं कई कारनामे 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/9b412657-b047-4027-b881-fa8f1381b06c/kapil_dev__1_.jpg)
भारत की ओर से खेलते हुए कील देव ने घर के बाहर सबसे तेज अर्धशतक जड़ा है. उन्होंने1982 में पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए 30 गेंदो में अर्धशतक जड़ा था.
![कपिल देव के इन रिकॉर्ड को देख उड़ जाएंगे आपके होश, टेस्ट मैच में किए हैं कई कारनामे 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-06/2c28b865-634c-4a2d-a990-1b24d1511ea2/ClxnLL7VYAA08LI.jpg)
कप्तान के तौर पर कपिल देव टेस्ट क्रिकेट में नौ विकेट अपने नाम करने वाले इकलौते कप्तान हैं. उन्होंने ये कारनामा वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था.
![कपिल देव के इन रिकॉर्ड को देख उड़ जाएंगे आपके होश, टेस्ट मैच में किए हैं कई कारनामे 10 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/4e0808c0-ed08-41c3-96de-791ac799ada3/kapdev3.jpg)
कपिल देव टेस्ट मैच में 100, 200 और 300 विकेट लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज हैं.