19.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 10:57 pm
19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Ishan Kishan और श्रेयस अय्यर को टीम में वापसी के लिए करना होगा यह काम, बीसीसीआई सूत्र ने बताया उपाय

Advertisement

Ishan Kishan और श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया में वापसी करने के लिए अब अपना खेल दिखाना होगा. दोनों के पास अब भी मौका है. आईपीएल में बल्ले से कमाल दिखाना होगा और चयनकर्ताओं को प्रभावित करना होगा.

Audio Book

ऑडियो सुनें

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ईशान किशन (Ishan Kishan) और श्रेयस अय्यर को केंद्रीय अनुबंध से बाहर कर दिया है, जिससे अब उनका टीम इंडिया में वापसी आसान नहीं होने वाला है. हालांकि अनुबंध से बाहर कर दिये जाने का यह मतलब नहीं है कि टीम सेलेक्शन के समय अब उनके नाम पर कभी विचार ही नहीं किया जाएगा. कई बात ऐसा हुआ है कि अनुबंध से बाहर रहने वाले खिलाड़ियों को भी टीम में शामिल किया गया है. चयन समिति की शिफारिशों के आधार पर केंद्रीय अनुबंध को अंतिम रूप दिया जाता है. ईशान और अय्यर ने बीसीसीआई की चेतावनी को दरकिनार किया और वे रणजी ट्रॉफी से दूर रहे. उनके अनुबंध रद्द होने का एक बड़ा कारण यही है.

- Advertisement -

किशन और अय्यर को करना होगा यह काम

ईशान किशन और श्रेयस अय्यर के पास अब भी काफी क्रिकेट बचा है. बीसीसीआई की कार्रवाई के बाद अय्यर रणजी का सेमीफाइनल खेलने लौट गए हैं और अपनी टीम मुंबई से जुड़ गए हैं. वहीं, ईशान की टीम झारखंड पहले ही बाहर हो गई है, ऐसे में किशन के पार अब इस साल रणजी खेलने का मौका नहीं है. हालांकि आईपीएल 2024 दोनों खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा मंच है. दोनों को अपने बल्ले से प्रदर्शन कर चयन समिति को विश्वास दिलाना होगा कि दोनों टीम में वापसी के लिए तैयार हैं.

बीसीसीआई के एक्शन के बाद रणजी खेलने लौटे Shreyas Iyer, टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने की तारीफ: Ishan Kishan और श्रेयस अय्यर को टीम में वापसी के लिए करना होगा यह काम, बीसीसीआई सूत्र ने बताया उपाय

बीसीसीआई अधिकारी ने बताया यह उपाय

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो को बताया कि चयनकर्ताओं को उनकी क्षमता पर संदेह नहीं है. लेकिन अगर एनसीए कह रहा है कि आप फिट हैं और आप खुद को टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं करा रहे हैं, तो बीसीसीआई आपको अनुबंध कैसे दे सकता है. सूत्र ने आगे कहा कि आईपीएल के बाद यदि वे चयनित होते हैं अनुबंध के लिए आवश्यक मैचों की संख्या के मानदंडों को पूरा करते हैं, तो उन्हें दुबारा केंद्रीय अनुबंध मिल सकता है.

किशन और अय्यर ने केंद्रीय अनुबंध क्यों खो दिया

केंद्रीय अनुबंध को लेकर बीसीसीआई की आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को वार्षिक अनुबंध के लिए नहीं चुना गया है. हालांकि इस विज्ञप्ति में उस कारण का उल्लेख नहीं किया गया, जिस वजह से उनका अनुबंध रद्द हुआ. बोर्ड ने कहा कि बीसीसीआई ने सिफारिश की है कि सभी एथलीट उस अवधि के दौरान घरेलू क्रिकेट में भाग लेने को प्राथमिकता दें जब वे राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व नहीं कर रहे हों.

BCCI Annual Contract List: श्रेयस अय्यर और ईशान किशन बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर, देखें पूरी सूची: Ishan Kishan और श्रेयस अय्यर को टीम में वापसी के लिए करना होगा यह काम, बीसीसीआई सूत्र ने बताया उपाय

किशन और अय्यर का मामला अलग-अलग

ईशान किशन और श्रेयस अय्यर का मामला एकदम अलग-अलग है. किशन ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर ही मानसिक थकान का हवाला देकर ब्रेक ले लिया. बीसीसीआई ने कई बार किशन को घरेलू क्रिकेट खेलने को कहा, लेकिन उन्होंने बोर्ड की बात नहीं मानी. इस दौरान उन्हें आईपीएल की उनकी टीम मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ समय बिताते भी देखा गया. जबकि अय्यर अपनी फिटनेस को लेकर टीम से बाहर हुए थे. अय्यर रणजी में लौट भी आए हैं. ईएसपीएनक्रिकइंफो की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि इंग्लैंड सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने किशन से संपर्क किया था, लेकिन उन्होंने कहा कि वह तैयार नहीं हैं.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें