21.1 C
Ranchi
Tuesday, February 4, 2025 | 10:17 pm
21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

IPL 2020: कान बंद करके जश्न मनाने वाले राहुल तेवतिया के बारे में कितना जानते हैं आप? ‘गीले तौलिए’ से प्रैक्टिस का क्या है राज

Advertisement

Rahul Tewatia IPL 2020, RR vs KXIP: आईपीएल 2020 में राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले गए मुकाबले के बाद एक नाम सबकी जुबां पर छा गया. वो नाम है राहुल तेवतिया. वो छह साल से आईपीएल खेल रहे हैं. लेकिन इस सीजन एक ऐसी पारी खेल दी कि अब क्रिकेट की दुनिया में अलग पहचान बन चुकी है. अब तक बोलिंग से परफॉर्म किया. लेकिन बल्ले से पहले कभी ऐसा कमाल नहीं किया था

Audio Book

ऑडियो सुनें

Rahul Tewatia IPL 2020, RR vs KXIP: आईपीएल 2020 में राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले गए मुकाबले के बाद एक नाम सबकी जुबां पर छा गया. वो नाम है राहुल तेवतिया. वो छह साल से आईपीएल खेल रहे हैं. लेकिन इस सीजन एक ऐसी पारी खेल दी कि अब क्रिकेट की दुनिया में अलग पहचान बन चुकी है. अब तक बोलिंग से परफॉर्म किया. लेकिन बल्ले से पहले कभी ऐसा कमाल नहीं किया था

- Advertisement -

इन्हें जानने-पहचानने वाले लोग इनके विकेट लेने के बाद जश्न मनाने के अंदाज से जानते हैं. तेवतिया जब भी विकेट लेते हैं तो दोनों कान में उंगली डाल कर खड़े हो जाते हैं. वो ऐसा क्यों करते हैं इसकी भी कहानी आज हम आपको बताएंगे लेकिन उससे पहले और भी भी कुछ है जो जानना बेहद जरूरी है. राजस्थान ने आईपीएल 2020 में अपना पहला मुकाबला सीएसके के खिलाफ खेला था. राजस्थान की जीत में राहुल तेवतिया हीरो बने थे लेकिन बल्लेबाजी के कारण नहीं बल्कि गेंदबाजी के कारण. उन्होंने उस मुकाबले में 4 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट झटके.

मुकाबले में तेवतिया को मिली इस सफलता से पीछे शारजाह के नेट पर गीले तौलिए के साथ की गई प्रैक्टिस काफी काम आई. मैच के बाद तेवतिया ने बताया था कि यूएई के मैदानों में ओस एक बड़ा फैक्टर है. गेंद के गीली हो जाने के बाद उस पर ग्रीप बनाना और उसे सही से स्पिन कर पाना मुश्किल होता है. ऐसे में टीम के बॉलिंग कोच साइराज बाहुतले, जो कि खुद भी एक स्पिनर रहे हैं, के कहने पर उन्होंने गीले तौलिए में गेंद डालकर उसे नेट पर डालने की प्रैक्टिस की. उनकी ये मेहनत रंग लाई और वो सीएसके के खिलाफ मैच में सबसे सफल गेंदबाज के तौर पर उभरे.

Also Read: IPL 2020: राहुल तेवतिया की पारी को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं, सहवाग बोले- माता आ गई थी, युवराज सिंह ने ली राहत की सांस
कौन हैं राहुल तेवतिया? Who is Rahul Tewatia

राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज राहुल तेवतिया ने पंजाब के तेज गेंदबाज शेल्डन कॉट्रेल के एक ओवर में 5 छक्के जड़कर अपनी टीम को 4 विकेट से ऐतिहासिक जीत दिलाई. इस मैच से पहले लोग उन्हें कम ही जानते थे. राहुल तेवतिया का जन्म 20 मई 1993 को फरीदाबाद के सिही में हुआ था. वो बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं और दाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी. उन्होंने दिसंबर 2013 में हरियाणा के लिए रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर का आगाज किया था.

Also Read: आईपीएल 2020: शारजाह में राजस्थान को रॉयल जीत दिलान वाले राहुल तेवतिया कौन हैं?
राहुल तेवतिया का आईपीएल करियर : How much did Rahul Tewatia get at IPL auction

आईपीएल की बात करें तो उनका करियर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है. पहली बार 2014 में राजस्थान रॉयल्स ने 10 लाख में खरीदा लेकिन मैच खेलने का मौका नहीं मिला. अगले दो सीजन में मात्र तीन मैच में खेले जिसमें कोई खास प्रदर्शन नहीं रहा. साल 2017 में उनको किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा था. उसके बाद 2018 में उनको दिल्ली कैपिटल्स ने तीन करोड़ में खरीदा जबकि नवंबर 2019 में आईपीएल नीलामी से हटकर उनको राजस्थान रॉयल्स को एक खिलाड़ी के बदले दे दिया गया.उन्हें किसी भी टीम ने ज्यादा मौके नहीं दिए लेकिन राजस्थान के साथ उनकी शुरुआत अच्छी नजर आ रही है। प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर के 7 मैचों में वो 17 विकेट ले चुके हैं जबकि टी20 क्रिकेट के 48 मैचों में उन्होंने 628 रन बनाए हैं और 30 विकेट लिए हैं.

राहुल के शानदार प्रदर्शन से परिवार में खुशी ( Rahul Tewatia family) 

पहले मैच में ही राहुल के शानदार प्रदर्शन से परिवार में खुशी है और उनके गांव सीही में भी खुशी का माहौल है. राहुल के पिता एडवोकेट केपी तेवतिया ने बताया कि हमें खुशी है कि वो आईपीएल में अपना जलवा दिखा रहा है. टीवी चैनल से बात करते हुए उन्होंने बताया कि राहुल ने आईपीएल के लिए कड़ी मेहनत की है. लॉकडाउन के दौरान घर की छत पर भाइयों के साथ अभ्यास करता था और कुछ समय उसने गांव भूपानी जाकर भी अभ्यास किया था. वह अपनी गेंदबाजी को लेकर गंभीर था.

Also Read: IPL 2020: राजस्थान ने अंतिम 15 गेंदों पर 53 रन बना हासिल की रॉयल जीत, राहुल तेवतिया ने दिलायी युवराज सिंह की याद

Posted By: Utpal kant

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें