![Dc Vs Kkr: दिल्ली कैपिटल्स को मिली पहली जीत, लो स्कोरिंग मुकाबले में केकेआर को 4 विकेट से हराया 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/81129289-821b-46ec-be0f-a91dcb9012d3/dc_vs_kkr__6_.jpg)
DC vs KKR, IPL 2023: आईपीएल 2023 के 28वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद कप्तान डेविड वॉर्नर के 41 गेंद में 57 रन की मदद से दिल्ली कैपिटल्स ने गुरुवार को कोलकाता नाइटराइडर्स को वर्षाबाधित मैच में चार विकेट से हराकर आईपीएल के इस सत्र में पहली जीत दर्ज करने के साथ प्लेआफ की उम्मीदें भी कायम रखी.
![Dc Vs Kkr: दिल्ली कैपिटल्स को मिली पहली जीत, लो स्कोरिंग मुकाबले में केकेआर को 4 विकेट से हराया 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/95dfd127-81e4-4bfd-b185-26b532a8e81d/dc_vs_kkr__2_.jpg)
पिछले पांचों मैच हार चुकी दिल्ली को प्लेआफ की दौड़ में बने रहने के लिये यह मैच हर हालत में जीतना था . अपने लिये ‘करो या मरो’ के मैच में उसने टॉस जीतकर गेंदबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को 127 रन पर रोक दिया जिसमें जैसन रॉय ने 43 और आंद्रे रसेल ने नाबाद 38 रन बनाये . बारिश के कारण एक घंटा विलंब से शुरू हुए मैच में दिल्ली ने लक्ष्य चार गेंद बाकी रहते छह विकेट खोकर हासिल कर लिया.
Off the mark in #TATAIPL 2023 ✅@DelhiCapitals with a much-needed victory as they complete a 4-wicket win over #KKR at home 👏👏
— IndianPremierLeague (@IPL) April 20, 2023
Scorecard ▶️ https://t.co/CYENNIiaQp #TATAIPL | #DCvKKR pic.twitter.com/Ol7Mu3s9IT
![Dc Vs Kkr: दिल्ली कैपिटल्स को मिली पहली जीत, लो स्कोरिंग मुकाबले में केकेआर को 4 विकेट से हराया 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/6864f849-7214-4c6e-acc0-8e9c20da3e4e/dc_vs_kkr__5_.jpg)
वॉर्नर का विकेट गिरने के बाद दिल्ली ने लगातार विकेट गंवाये लेकिन आखिर में अक्षर पटेल (22 गेंद में 19 रन) ने संयम से बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत तक पहुंचाया . केकेआर के गेंदबाजों खासकर कप्तान राणा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए कम स्कोर पर भी आखिरी ओवर तक टीम को मैच में बनाये रखा. राणा ने चार ओवर में 17 रन देकर और वरूण चक्रवर्ती ने 16 रन देकर दो विकेट लिये . अनुकूल रॉय ने चार ओवर में 19 रन देकर दो विकेट चटकाये .
Also Read: IPL 2023: DC vs KKR मुकाबले से पहले रिंकू सिंह को सुनील गावस्कर ने दी बड़ी चेतावनी, कहा- हमेशा याद रखें ये बात![Dc Vs Kkr: दिल्ली कैपिटल्स को मिली पहली जीत, लो स्कोरिंग मुकाबले में केकेआर को 4 विकेट से हराया 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/6399ed04-a081-41ed-84ae-43cceef7bbee/dc_vs_kkr__7_.jpg)
दिल्ली के लिये पृथ्वी साव का खराब फॉर्म जारी रहा और वह 13 रन बनाकर पांचवें ओवर में वरूण की गेंद पर बोल्ड हो गए. वॉर्नर ने छठे ओवर में सुनील नारायण को चार चौके लगाकर दिल्ली के 50 रन पूरे किये .अगले ओवर में हालांकि अनुकूल ने सिर्फ एक रन दिया और मिशेल मार्श को काफी परेशान भी किया . अगले ओवर में केकेआर के कप्तान राणा ने खुद गेंद संभाली और दबाव में दिख रहे मार्श (दो) को आउट किया.
![Dc Vs Kkr: दिल्ली कैपिटल्स को मिली पहली जीत, लो स्कोरिंग मुकाबले में केकेआर को 4 विकेट से हराया 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/a22a3ca4-4e55-4be1-becd-3fd97eb5816d/dc_vs_kkr__9_.jpg)
अनुकूल ने अपने अगले ओवर में फिल सॉल्ट का विकेट लिया लेकिन दूसरे छोर से वॉर्नर के बल्ले से रन लगातार निकलते रहे . उन्होंने 11वें ओवर में अनुकूल को चौका लगाकर 33 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया जो आईपीएल में उनका 59वां पचासा था . वार्नर की पारी का अंत वरूण ने 14वें ओवर की पहली गेंद पर किया और यह ओवर भी मैडन डाला . वार्नर ने अपनी पारी में 11 चौके लगाये .
![Dc Vs Kkr: दिल्ली कैपिटल्स को मिली पहली जीत, लो स्कोरिंग मुकाबले में केकेआर को 4 विकेट से हराया 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/4567e5ea-bcac-4a3b-969a-5a4c963907cc/dc_vs_kkr__10_.jpg)
DC vs KKR, IPL 2023इससे पहले केकेआर के लिये सर्वाधिक 43 रन पदार्पण करने वाले जैसन रॉय ने बनाये जिनकी पारी का अंत 15वें ओवर में कुलदीप यादव ने किया . इस चाइनामैन गेंदबाज ने अगली ही गेंद पर अनुकूल (0) को पगबाधा आउट किया हालांकि हैट्रिक लेने से चूक गए . जैसन ने 39 गेंद की अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया .
![Dc Vs Kkr: दिल्ली कैपिटल्स को मिली पहली जीत, लो स्कोरिंग मुकाबले में केकेआर को 4 विकेट से हराया 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/f55bf96c-86c8-46dc-bf9e-40dd97b060c8/dc_vs_kkr__11_.jpg)
खराब फॉर्म से जूझ रहे आंद्रे रसेल ने आखिरी ओवर में मुकेश कुकार को तीन छक्के जड़कर केकेआर को कुछ सम्मानजनक स्कोर दिया . रसेल 31 गेंद में एक चौके और चार छक्कों की मदद से 38 रन बनाकर नाबाद रहे. वरूण पारी की आखिरी गेंद पर रन आउट हुए .