![Ipl 2024 Auction: अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों की कमान संभालेंगे शाहरुख खान 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/23e4a6f2-2d01-4a1c-9bf8-be87bd094326/Auction_2024__1_.jpg)
IPL 2024 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के लिए मिनी ऑक्शन मंगलवार 19 दिसंबर को दुबई में होने वाली है. जिसमें 215 अनकैप्ड प्लेयर समेत कुल 333 खिलाड़ियों की बोली लगेगी. नीलामी में ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि किस खिलाड़ी पर फ्रेंचाइजी अधिक रूची दिखाते हैं. इस बार की नीलामी फ्रेंचाइजी की नजर अनकैप्ड खिलाड़ियों पर होगी. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की नीलामी में अक्सर युवा भारतीय प्लेयर्स के अमीर बनने की कहानियां भी सामने आती हैं. भारतीय टीम के मौजूदा नियमित प्लेयर्स में से कई प्लेयर्स ने पहली बार आईपीएल में अपनी छाप छोड़ी और दुबई में होने वाली नीलामी में उन्हें ऐसा करने का मौका मिला. आइए एक नजर डालते हैं ऐसे ही कुछ अनकैप्ड इंडियन प्लेयर्स पर, जिन पर इस ऑक्शन के दौरान नजर रह सकती है.
![Ipl 2024 Auction: अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों की कमान संभालेंगे शाहरुख खान 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/dcddacde-bf57-48a7-9a9d-a03e62c8ae5d/____________1_.jpg)
शाहरुख खान
शाहरुख खान ने IPL में शानदर प्रदर्शन किया है. वह इस नीलामी में एक अनकैप्ड प्लेयर के रूप में उतरेंगे. एक एक्स्ट्राऑर्डिनरी फिनिशर और एक कैपेबल स्पिन गेंदबाज, शाहरुख की बड़ी हिट करने की क्षमता ही उन्हें अनकैप्ड होने के बावजूद पूल में सबसे लोकप्रिय नामों में से एक बनाती है. शाहरुख ने पिछले सीजन में 14 मैचों में 165.95 की स्ट्राइक रेट से 156 रन बनाए थे.
![Ipl 2024 Auction: अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों की कमान संभालेंगे शाहरुख खान 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/dbd94010-5634-4fb3-a124-d8dac7e4cf5a/071a433e-5c36-4fd6-86dc-596cb113d98c.jpg)
अर्शिन कुलकर्णी
अर्शिन कुलकर्णी उन प्लेयर्स में से हैं जिनसे अगले साल दक्षिण अफ्रीका में होने वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप में बड़ा प्रभाव डालने की उम्मीद है. कुलकर्णी एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं. इस साल जून में उन्होंने महाराष्ट्र प्रीमियर लीग में असाधारण हरफनमौला प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरी थी. ईगल नासिक टाइटंस के लिए खेलते हुए, कुलकर्णी ने 54 गेंदों में 117 रन की पारी में 13 छक्के लगाए और फिर 4/21 की गेंदबाजी के आंकड़ा दर्ज कराया, यहां तक कि अंतिम ओवर में पांच रनों का बचाव भी किया. बड़े हिट वाले ऑलराउंडर जो डेथ ओवरों में भी गेंदबाजी कर सकते हैं, अनकैप्ड इंडियन प्लेयर्स में काफी खास हैं.
![Ipl 2024 Auction: अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों की कमान संभालेंगे शाहरुख खान 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/7287fc87-5dc6-4fee-91b0-1baba472595b/___________1_.jpg)
शुभम दुबे
दुबे एक फिनिशर हैं जिन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में विदर्भ के लिए खेलते हुए जबरदस्त धमाल मचाया था. 29 वर्षीय बाएं हाथ के इस प्लेयर ने सात पारियों में 187.28 की स्ट्राइक रेट से 221 रन बनाए. उन्होंने विदर्भ द्वारा बंगाल के खिलाफ 213 रन के टारगेट को 13 गेंद शेष रहते हासिल करने में अहम भूमिका निभाई. दुबे पांचवें नंबर पर आये और उन्होंने मात्र 20 गेंदों में तीन चौकों और छह छक्कों की मदद से नाबाद 58 रन बनाये.
![Ipl 2024 Auction: अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों की कमान संभालेंगे शाहरुख खान 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/207d8b9b-dcff-4cc9-a5c2-51fc487aa8a2/c199fff6-4a18-49a7-8afc-7643c7196b84.jpg)
मुशीर खान
एक अन्य प्लेयर जिसके U19 वर्ल्ड कप में भारत के लिए खेलने की उम्मीद है, मुशीर भी उस टीम के उन कुछ प्लेयर्स में से एक है, जिनके पास फर्स्ट क्लास का एक्सपीरियंस है, जिन्होंने इस साल की शुरुआत में रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए तीन मैच खेले हैं. 18 साल के इस खिलाड़ी ने पिछले साल कूच बिहार टॉफी के फाइनल में मुंबई का नेतृत्व किया था और 632 रन बनाने और 32 विकेट लेने के कारण उन्हें टूर्नामेंट का प्लेयर ऑफ दी टूर्नामेंट के रूप में चुना गया था.
![Ipl 2024 Auction: अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों की कमान संभालेंगे शाहरुख खान 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/983d850e-5c9e-4f82-b35b-3e80f0c970ac/_______________1_.jpg)
कुमार कुशाग्र
इशान किशन के इंटरनेशनल क्रिकेट में व्यस्तता के कारण अकसर कुशाग्र झारखंड की टीम में विकेटकीपर की भूमिका में रहते हैं. विकेटकीपर के रूप में वह ईशान किशन के बाद पहली पसंद रहते हैं. कुशाग्र केवल 19 साल के हैं और उन्होंने हाल के दिनों में पर्याप्त क्षमता दिखाई है. बड़ी हिट लगाने की उनकी क्षमता का एक अच्छा उदाहरण इस साल 23 नवंबर को विजय हजारे ट्रॉफी में देखने को मिला. महाराष्ट्र ने झारखंड को 356 रन का टारगेट दिया था. कुशाग्र छठे नंबर पर आए और 37 गेंदों पर चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 67 रन बनाए. इससे झारखंड को विशाल टारगेट का पीछा करने में मदद मिली.