![Lsg Vs Mi: ‘M’ फैक्टर के सामने मुंबई की टीम हुई फेल, जानिए कैसे किया मैच में कमाल 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-05/833ef40d-ad46-426d-a48f-e19858b1438f/PG.jpg)
लखनऊ सुपर जायंट्स ने मंगलवार को अपने होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के मुंह से जीत छीन ली है. लखनऊ ने मुंबई को पांच रनों से हरा दिया है. मुंबई की इस हार में सबसे बड़ी भूमिका ‘M’ फैक्टर ने निभाया.
![Lsg Vs Mi: ‘M’ फैक्टर के सामने मुंबई की टीम हुई फेल, जानिए कैसे किया मैच में कमाल 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-05/11e17ab0-052c-499c-991a-5068d2ddf352/PG1.jpg)
दरअसल, लखनऊ सुपर जाएंट्स के दो खिलाड़ी मार्कस स्टोयनिस और मोहसिन खान ने जीत में सबसे अहम भूमिका निभाई एक ने बल्ले से तो दूसरे ने गेंद से कमाल का प्रदर्शन किया.
![Lsg Vs Mi: ‘M’ फैक्टर के सामने मुंबई की टीम हुई फेल, जानिए कैसे किया मैच में कमाल 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-05/ec1bbaa0-8e01-43ba-9132-a0c9816efe77/PG2.jpg)
लखनऊ के स्टार आलराउंडर मार्कस स्टोयनिस ने मुकाबले में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंदों में 89 रन की धमाकेदार पारी खेली. स्टोयनिस ने अपनी पारी में 8 छक्के और 4 चौके लगाए.
![Lsg Vs Mi: ‘M’ फैक्टर के सामने मुंबई की टीम हुई फेल, जानिए कैसे किया मैच में कमाल 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-05/187be017-896c-4883-a8b6-3c7de6707fba/PG3.jpg)
स्टोयनिस की यह पारी इसलिए भी खास रही क्योंकि जब वह बल्लेबाजी करने आए थे तब लखनऊ की पारी ढगमगा रही थी. उस वक्त बैटिंग के लिए आए मार्कस ने पारी को संभाला और टीम को 177 रनों के स्कोर तक पहुंचाया.
![Lsg Vs Mi: ‘M’ फैक्टर के सामने मुंबई की टीम हुई फेल, जानिए कैसे किया मैच में कमाल 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-05/f9c41532-f20a-442f-a7b0-277349eeeca2/PG4.jpg)
बल्लेबाजी के बाद लखनऊ के दूसरे M मोहसिन खान की गेंदबाजी में कमाल करने की थी. मैच का आखिरी ओवर मुंबई को जीत के लिए 11 रनों की दरकार थी. सभी को यकीन था कि मुंबई यह मुकाबला आसानी से जीत जाएगी क्योंकि क्रीज पर कैमरून ग्रीन और टिम डेविड की विस्फोटक जोड़ी खेल रही थी.
![Lsg Vs Mi: ‘M’ फैक्टर के सामने मुंबई की टीम हुई फेल, जानिए कैसे किया मैच में कमाल 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-05/ee980c6b-a5b8-470a-a443-b26f1491a523/PG5.jpg)
पर ऐसा नहीं हुआ 1 साल तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहे मोहसिन ने आखिरी ओवर में पूरा मैच ही पलट दिया. इन दोनों विस्फोटक बल्लेबाजों के सामने मोहसिन ने सिर्फ 5 रन खर्च किए और लखनऊ को यह मुकाबला 5 रन से जीता दिया.
![Lsg Vs Mi: ‘M’ फैक्टर के सामने मुंबई की टीम हुई फेल, जानिए कैसे किया मैच में कमाल 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-05/9271839e-9316-43cf-88aa-d6f065dab79c/PG6.jpg)
यह पहली बार नहीं है जब मोहसिन ने आईपीएल में लखनऊ के लिए कमाल का प्रदर्शन किया है. इससे पहले आईपीएल 2022 के दौरान भी मोहसिन खान ने अपने कमाल की गेंदबाजी के दमपर लखनऊ को कई मुकाबले जितावाए थे.