![Pbks Vs Dc: दिल्ली ने जीता मुकाबला पर लिविंगस्टोन ने जीता फैंस का दिल, देखें फोटोज 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-05/34b7e1ed-3b20-41be-b60f-ddf941c26758/pg.jpg)
आईपीएल 2023 के 64वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 15 से हराया. धर्मशाला के स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब के सामने 214 रनों के लक्ष्य रखा था. जिसका पीछा करने उतरी पंजाब की टीम 8 विकेट खोकर 198 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई.
![Pbks Vs Dc: दिल्ली ने जीता मुकाबला पर लिविंगस्टोन ने जीता फैंस का दिल, देखें फोटोज 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-05/ea9cdbf4-1eba-46db-937f-1b0d937f5d6e/pg1.jpg)
हालांकि इस मुकाबले में हार के बाद भी पंजाब के विस्फोटक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन ने फैंस का दिल जीत लिया. उन्होंने इस मुकाबले में 94 रनों की तूफानी पारी खेली.
![Pbks Vs Dc: दिल्ली ने जीता मुकाबला पर लिविंगस्टोन ने जीता फैंस का दिल, देखें फोटोज 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-05/2ac8ae02-c2aa-427b-9b38-6652c8d3b1c8/pg2.jpg)
लिविंगस्टोन ने इस मुकाबले में 48 बॉल में 9 छक्के और 5 चौके की मदद से शानदार 94 रन बनाए. लिविंगस्टोन की पारी को देखकर एक वक्त ऐसा लगा कि पंजाब यह मुकाबला जीत जाएगी पर ऐसा नहीं हुआ.
![Pbks Vs Dc: दिल्ली ने जीता मुकाबला पर लिविंगस्टोन ने जीता फैंस का दिल, देखें फोटोज 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-05/cfcf17ba-21b7-4edd-82d5-50472cb256c8/pg3.jpg)
पंजाब किंग्स की ओर से जब लिविंगस्टोन बल्लेबाजी करने आए थे उस वक्त पंजाब की स्थिति ठीक नहीं थी. ऐसे वक्त में उन्होंने पहले टीम को संभाला और अंत के ओवर्स में बल्ले से धमाका करना शुरू किया.
![Pbks Vs Dc: दिल्ली ने जीता मुकाबला पर लिविंगस्टोन ने जीता फैंस का दिल, देखें फोटोज 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-05/acb88ebb-5124-4812-bc31-9f0d14952853/pg4.jpg)
लिविंगस्टोन को पंजाब के किसी भी और बल्लेबाज का साथ नहीं मिला. पंजाब के मैच हारने का यह भी एक बड़ा कारण रहा. अगर लिविंगस्टोन को पंजाब के किसी बैट्समैन का साथ मिलता तो शायद मैच के नतीजे कुछ और होते.
![Pbks Vs Dc: दिल्ली ने जीता मुकाबला पर लिविंगस्टोन ने जीता फैंस का दिल, देखें फोटोज 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-05/a7a1b9b4-00e5-4725-a071-1cc361a54775/pg5.jpg)
लिविंगस्टोन के अलावा दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज राइली रूसो ने भी इस मुकाबले में धमाकेदार पारी खेली. उन्होंने इस मैच में 37 गेंद पर 82 रनों की पारी खेली. अपनी पारी में रूसो ने 6 चौके और 6 छक्के लगाए.
![Pbks Vs Dc: दिल्ली ने जीता मुकाबला पर लिविंगस्टोन ने जीता फैंस का दिल, देखें फोटोज 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-05/c98ced8e-9beb-4990-9fa3-a979d8b1b0eb/pg7.jpg)
रूसो के अलावा लगातार विवादों में चल रहे भारत के युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को भी इस मुकाबले में मौका दिया गया. इस मुकाबले में शॉ ने भी दमदार 54 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. शॉ ने अपनी पारी में 7 चौके और 1 छक्का लगाया. इन दोनों के पारियों के दमपर ही दिल्ली ने पंजाब के सामने 214 रनों का विशाल लक्ष्य रखा और अंत में 15 रनों से यह मुकाबला अपने नाम किया.