15.2 C
Ranchi
Sunday, February 9, 2025 | 01:23 am
15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

IPL 2020, MI vs CSK Latest Update : रायडू और डू प्लेसिस के तूफान में उड़ा मुंबई, चेन्नई ने 5 विकेट से रोहित सेना को रौंदा

Advertisement

IPL 2020, MI vs CSK latest update, Mumbai Indians vs Chennai Super Kings, MS Dhoni comback, ipl 2020 live update आईपीएल 13 के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हरा दिया. मुंबई के 162 रन के लक्ष्य को चेन्नई की टीम ने 5 विकेट खोकर 4 गेंद शेष रहते हुए 166 रन बनाकर पूरा कर लिया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Chennai Super Kings beat Mumbai Indians by 5 wickets : आईपीएल 13 के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हरा दिया. मुंबई के 162 रन के लक्ष्य को चेन्नई की टीम ने 5 विकेट खोकर 4 गेंद शेष रहते हुए 166 रन बनाकर पूरा कर लिया. चेन्नई की ओर से डू प्लेसिस 44 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 58 रन बनाकर नाबाद लौटे, वहीं कप्तान महेंद्र सिंह धौनी 2 गेंद में बिना कोई रन बनाये नाबाद पवेलियन लौटे.

- Advertisement -

शेख जायेद स्टेडियम में रायडू का तूफान, अर्धशतक जमाकर लौटे पवेलियन

अबुधाबी के शेख जायेद स्टेडियम में अंबाती रायडू ने तूफानी बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. उन्होंने 48 गेंदों में 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 71 रन की विस्फोटक पारी खेली. जिससे केवल 6 रन पर दो विकेट खोकर संकट में फंसी चेन्नई की टीम को बड़ी राहत मिली. हालांकि रायडू विस्फोटक पारी को शतक में तब्दील नहीं कर पाये और 16वें ओवर में राहुल चहर की गेंद पर आउट हो गये.

चेन्नई सुपर किंग्स की खराब शुरुआत

मुंबई के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही. लगातार दो ओवर में चेन्नई ने अपने दो टॉप बल्लेबाज का विकेट खो दिया. ओपनर शेन वॉटसन 4 रन बनाकर बोल्ट की गेंद पर पगबाधा आउट हुए, वहीं मुरली विजय जेम्स पैटिनसन की गेंद पर केवल एक रन बनाकर पगबाधा आउट हुए.

पहले 5 ओवर में चेन्नई का प्रदर्शन इस प्रकार रहा

पहले पांच ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स ने दो विकेट खोकर 23 रन बनाये. चेन्नई ने पहले और दूसरे ओवर में अपने दोनों ओपनरर वॉटसन और मुरली विजय का विकेट खो दिया. पहले ही ओवर में बोल्ट ने मुंबई को पहली सफलता दिलायी, फिर दूसरे ही ओवर में जेम्स पैटिनसन ने विजय को पवेलियन भेजकर चेन्नई को दूसरा झटका दिया.

ऐसी रही मुंबई की पारी

लुंगी एनगिडी की अगुवाई में डेथ ओवरों की कसी हुई गेंदबाजी और फाफ डुप्लेसिस के शानदार क्षेत्ररक्षण के दम पर चेन्नई सुपरकिंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के उदघाटन मैच में शनिवार को यहां मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियन्स को नौ विकेट पर 162 रन ही बनाने दिये.

मुंबई एक समय 180 से अधिक रन बनाने की स्थिति में दिख रहा था लेकिन उसने आखिरी छह ओवरों केवल 41 रन बनाये और इस बीच छह विकेट गंवाये. उसकी तरफ से सौरभ तिवारी ने सर्वाधिक 42 रन बनाये. इसके लिये उन्होंने 31 गेंदें खेली तथा तीन चौके और एक छक्का लगाया. चेन्नई के लिये एनगिडी ने तीन जबकि दीपक चाहर और रविंद्र जडेजा ने दो-दो विकेट लिये.

लंबे अर्से बाद प्रतिस्पर्धी मैच खेल रहे महेंद्र सिंह धौनी ने टॉस जीता, चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले क्षेत्ररक्षण किया और दीपक चाहर ने लगातार तीसरे साल सत्र की पहली गेंद करने का रिकार्ड बनाया. रोहित शर्मा (12) ने चौके इसका स्वागत किया.

Also Read: आईपीएल 13 की धमाकेदार शुरुआत, खाली स्टेडियम में इस तरह दर्शकों से गूंज उठा शेख जायेद स्टेडियम

पिच धीमी थी और चेन्नई के गेंदबाजों ने बीच बीच में ढीली गेंदें भी की. मुंबई के सलामी बल्लेबाज रोहित और क्विंटन डिकाक (20 गेंदों पर 33, पांच चौके) चार ओवर तक स्कोर 45 रन तक ले गये, लेकिन चार गेंद के अंदर ये दोनों पवेलियन लौट गये. धौनी ने पांचवें ओवर में ही पीयूष चावला के रूप में स्पिन आक्रमण लगा दिया और इस लेग स्पिनर ने कप्तान को निराश नहीं किया.

रोहित उनकी गेंद पर सही टाइमिंग से शॉट नहीं लगा पाये और मिडऑफ पर सैम कुर्रेन को आसान कैच दे बैठे. इंग्लैंड से दो दिन पहले यहां पहुंचने के बाद ही मैच खेल रहे आलराउंडर कुर्रेन के अगले ओवर में डिकॉक ने भी मिडविकेट पर शेन वाटसन को कैच का अभ्यास कराया.

तिवारी ने जडेजा पर इस टूर्नामेंट का पहला छक्का लगाया जिससे दस ओवर के बाद स्कोर दो विकेट पर 86 रन पहुंच गया. ऐसे मौके पर कुर्रेन ने सीमा रेखा पर सूर्यकुमार यादव (16 गेंदों पर 17) का कैच लपक दिया. पीठ दर्द के कारण लगभग एक साल बाद खेल रहे हार्दिक ने आते ही अपने तेवर दिखाये.

Also Read: IPL 2020 में नहीं दिखेगा इस खूबसूरत एंकर का जलवा, इस बड़ी वजह से एंकरिंग से किया इनकार

उन्होंने जडेजा पर लगातार दो छक्के जड़कर स्कोर बोर्ड में अपनी जीवंत उपस्थिति दर्ज कराने के साथ मुंबई का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया. इसके बाद डुप्लेसिस के बेहतरीन क्षेत्ररक्षण का शानदार नजारा देखने को मिला. उन्होंने तिवारी और हार्दिक दोनों के छक्के के लिये जा रहे शॉट को सीमा रेखा पर बड़ी खूबसूरती से कैच में बदलकर जडेजा को एक ओवर में दो विकेट दिलवाये. डेथ ओवरों का दारोमदार क्रुणाल पांड्या (तीन) और कीरेन पोलार्ड (18) पर था लेकिन एनगिडी ने इन्हें लगातार ओवरों में पवेलियन भेजकर मुंबई की उम्मीदों पर पानी फेरा.

टीमें इस प्रकार हैं

चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन) : एमएस धौनी (कप्तान), मुरली विजय, शेन वॉटसन, फाफ डू प्लेसिस, अंबाती रायडू, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, सैम कुरेन, दीपक चाहर, पीयूष चावला और लुंगी एनगिडी.

मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, क्रुणाल पांड्या, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, जेम्स पैटिनसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रित बुमराह.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें