नयी दिल्ली : कोरोना संकट को देखते हुए आईपीएल 2020 का आयोजन यूएई में हो रहा है. अभी तक दो मुकाबले हो चुके हैं. जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमों ने शानदार जीत से टूर्नामेंट का आगाज किया. वहीं मुंबई और पंजाब की टीम को हार का सामना करना पड़ा.
आईपीएल 2020 के मुकाबले भले ही यूएई में हो रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद भारत में आईपीएल का क्रेज कहीं से भी कम नहीं हुआ है. दर्शकों में इस समय आईपीएल का नशा सर चढ़कर बोल रहा है. हालांकि क्रिकेट फैन्स एक बात से परेशान भी हैं और अपनी नाराजगी सोशल मीडिया में जमकर निकाल भी रहे हैं.
Also Read: धौनी के इस फैसले से दंग रह गये सब, अंग्रेज खिलाड़ी ने ‘कैप्टन कूल’ को बताया ‘जीनियस’
दरअसल कोरोना संकट के कारण इस बार का आईपीएल खाली स्टेडियम में कराया जा रहा है. लेकिन खाली स्टेडियम में भी खिलाड़ियों को दर्शकों के शोर और तालियों का एहसास कराया जा रहा है. खिलाड़ी जब भी चौके और छक्के या गेंदबाज विकेट लेता है, तो उसी तरह पूरा स्टेडियम शोर से गूंज उठता है, जैसे आम दिनों में मैच के दौरान होता रहा है. चकाचौंध की कमी को पूरा करने के लिये फ्रेंचाइजी टीमें पूर्व में रिकार्ड किये गये दर्शकों के शोर से माहौल को गुंजायमान बना रहे हैं.
लेकिन क्रिकेट प्रेमियों को यह पसंद नहीं आ रहा है. अब दर्शक इसको लेकर सोशल मीडिया में तरह-तरह के फनी मीम्स शेयर कर रहे हैं और अपनी नाराजगी जता रहे हैं.

गौरतलब है इस बार कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर कड़े नियमों के साथ टूर्नामेंट कराया जा रहा है. जिसमें खिलाड़ियों को भी अनिवार्य रूप से 6 दिनों के कोरेंटिन नियमों का पालन करना पड़ा है. खिलाड़ियों को सुरक्षित माहौल देने के लिए बायो बबल का निर्माण किया गया है. यूएई में आईपीएल से जुड़ने वाले सभी लोगों को कोरोना टेस्ट से गुजरना पड़ रहा है.
Posted By – Arbind Kumar Mishra