लाइव अपडेट
मुंबई इंडियंस ने 5 विकेट से हराया
आईपीएल 2022 के 59वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हरा दिया. मुंबई के हाथों मिली शर्मनाक हार के साथ ही चेन्नई प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गयी. मुंबई ने पहले चेन्नई को 16 ओवर में 97 रन पर ढेर कर दिया, फिर बल्लेबाजी में 5 विकेट खोकर 14.5 ओवर में 103 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया. मुंबई की ओर से 32 गेंदों में 34 रन बनाकर तिलक वर्मा नाबाद लौटे. तिलक ने अपनी पारी में 4 चौका लगाया. तिलक वर्मा के अलावा मुंबई की ओर से रोहित शर्मा ने 18, ऋतिक शौकिन ने 18 और टिम डेविड ने नाबाद 16 रन बनाये. डेविड ने दो छक्के की मदद से मुंबई को जीत दिलाया. तिलक वर्मा और ऋतिक शौकिन ने पांचवें विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी निभाया. चेन्नई की ओर से मुकेश चौधरी ने तीन विकेट चटकाया. जबकि मोईन और सिमरजीत सिंह ने एक-एक विकेट चटकाया.
मुंबई को 5वां झटका, ऋतिक शौकीन 18 रन बनकार आउट
मुंबई को 13वें ओवर की चौथी गेंद पर 5वां झटका लगा. ऋतिक शौकीन 18 रन बनाकर आउट हुए. मोईन अली ने ऋतिक को आउट किया.
मौजूदा आईपीएल में मुकेश चौधरी ने पावर प्ले में चटकाये सबसे अधिक विकेट
मौजूदा आईपीएल में मुकेश चौधरी ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. मुकेश पावर प्ले में सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गये हैं. मुकेश ने पावर प्ले में अबतक 11 विकेट लिये हैं. जबकि दूसरे स्थान पर मोहम्मद शमी हैं, शमी ने 10 विकेट लिये हैं. रबाडा और उमेश यादव ने 8-8 विकेट चटकाये हैं.
मुंबई को चौथा झटका, स्टब्स शून्य पर आउट
मुकेश चौधरी ने घातक गेंदबाजी करते हुए पांचवें ओवर में मुंबई को दो झटका दिया. पहले सैम्स को 1 रन पर आउट किया, फिर पांचवीं गेंद पर स्टब्स को शून्य पर पवेलियन का रास्ता पकड़ा दिया.
मुंबई को तीसरा झटका, सैम्स 1 रन बनाकर आउट
मुंबई को पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर तीसरा झटका लगा. सैम्स 1 रन बनाकर मुकेश चौधरी की गेंद पर आउट हुए. सैम्स ने 6 गेंदों का सामना किया.
मुंबई को दूसरा झटका, रोहित शर्मा 18 रन बनाकर आउट
मुंबई इंडियंस को दूसरा चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर दूसरा झटका लगा. कप्तान रोहित शर्मा 18 रन बनाकर आउट हुए. रोहित को सिमरजीत सिंह ने विकेट कीपर धोनी के हाथों कैच कराया. रोहित ने 14 गेंदों का सामना किया, जिसमें चार चौके लगाये.
मुंबई को पहला झटका, ईशान किशन 6 रन बनाकर आउट
चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले ओवर में मुंबई इंडियंस को पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर पहला झटका दिया. मुकेश शर्मा ने ईशान किशन को अपना शिकार बनाया. किशन केवल 6 रन बनाकर आउट हुए.
मुंबई की घातक गेंदबाजी, चेन्नई सुपर किंग्स 97 रन पर ढेर
चेन्नई सुपर किंग्स पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 16 ओवर में 97 रन बनाकर ढेर हो गयी. चेन्नई की ओर से कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सबसे अधिक रन बनाये. धोनी ने 33 गेंदों का सामना किया, जिसमें 4 चौके और दो छक्कों की मदद से 36 रन बनाकर नाबाद लौटे. धोनी के अलावा रायुडू ने 10, ब्रावो 12 और शिवम दुबे ने 12 रन की पारी खेली. चेन्नई की ओर से तीन खिलाड़ी ने तो अपना खाता भी नहीं खोला. मुंबई की ओर से सैम्स ने 3 विकेट चटकाया. जबकि कार्तिकेय और मैरेडिथ ने दो-दो विकेट चटकाये. जबकि बुमराह और रमनदीप सिंह ने एक-एक विकेट चटकाया.
चेन्नई को 9वां झटका, तीक्षणा शून्य पर आउट
चेन्नई को 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर 9वां झटका लगा. तीक्षणा शून्य पर आउट हो गये. तीक्षणा को रमनदीप सिंह ने अपना पहला शिकार बनाया.
चेन्नई को 8वां झटका, सिमरजीत सिंह 2 रन बनाकर आउट
चेन्नई को 13वें ओवर की पांचवीं गेंद पर 8वां झटका लगा. सिमरजीत सिंह केवल 2 रन बनाकर आउट हुए. सिमरजीत को कार्तिकेय ने अपना दूसरा शिकार बनाया.
चेन्नई को 7वां झटका, ब्रावो 12 रन बनाकर आउट
चेन्नई को 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर 7वां झटका लगा. ब्रावो 15 गेंदों में एक छक्के की मदद से 12 रन बनाकर आउट हुए. ब्रावो को कार्तिकेय ने अपना शिकार बनाया.
चेन्नई को 6ठा झटका, शिवम दुबे 10 रन बनाकर आउट
चेन्नई को 8वें ओवर की तीसरी गेंद पर 6ठा झटका लगा. शिवम दुबे 9 गेंदों में एक चौके की मदद से 10 रन बनाकर आउट हुए. दुबे को मेरेडिथ ने अपना शिकार बनाया.
चेन्नई की आधी टीम पवेलियन लौटी, रायुडू 10 रन बनाकर आउट
चेन्नई सुपर किंग्स की आधी टीम पवेलियन लौट गयी है. डेनियल सैम्स और बुमराह की घातक गेंदबाजी के आगे चेन्नई के बल्लेबाज टीक नहीं पाये. सैम्स ने 6ठे ओवर की चौथी गेंद पर रायुडू को 10 के स्कोर पर आउट ईशान किशन के हाथों कैच कराया.
5 ओवर में चेन्नई का स्कोर 4 विकेट पर 25 रन
खराब शुरुआत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 ओवर में 4 विकेट खोकर 25 रन बना लिया है. इस समय क्रीज में धोनी और रायुडू जमे हुए हैं.
चेन्नई को चौथा झटका, गायकवाड़ 7 रन बनाकर आउट
चेन्नई की पारी पूरी तरह से लड़खड़ा गयी है. पांचवें ओवर की पहली गेंद पर टीम को चौथा झटका लगा. सैम्स ने गायकवाड़ को 7 के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. गायकवाड़ ने 6 गेंदों का सामना किया, जिसमें केवल एक चौका लगाया.
चेन्नई की खराब शुरुआत, तीन खिलाड़ी पवेलियन लौटे
चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत बेहद खराब हुई. पहले ओवर में दो विकेट गिरने के बाद दूसरे ओवर में एक और झटका लगा. डेनियल सैम्स ने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर कॉनवे को शून्य पर आउट किया. फिर चौथी गेंद पर मोईन अली को शून्य पर अपना दूसरा शिकार बनाया. जबकि दूसरे ओवर में बुमराह ने चौथी गेंद पर रॉबिन उथप्पा को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया.
मुंबई इंडियंस ने पोलार्ड को किया बाहर
मुंबई इंडियंस की टीम में एक बदलाव किया गया है. कायर पोलार्ड को आज प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है, जबकि उनकी जगह ट्रिस्टन स्टब्स को अंतिम ग्यारह में शामिल किया गया है.
चेन्नई की टीम में कोई बदलाव नहीं
चेन्नई सुपर किेग्स की टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. धोनी ने बताया कि पिछले मुकाबले में जिस टीम के साथ मैदान पर उतरे थे, उसे के साथ मुंबई के खिलाफ भी मैदान पर उतरेंगे.
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (c), ईशान किशन (w), तिलक वर्मा, ट्रिस्टन स्टब्स, रमनदीप सिंह, टिम डेविड, डेनियल सैम्स, कुमार कार्तिकेय, ऋतिक शौकीन, जसप्रीत बुमराह, रिले मेरेडिथ.
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन
रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, मोइन अली, शिवम दुबे, एमएस धोनी (w/c), ड्वेन ब्रावो, महेश थीक्षाना, सिमरजीत सिंह, मुकेश चौधरी.
मुंबई इंडियंस ने टॉस जीता, चेन्नई की पहले बल्लेबाजी
मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. चेन्नई सुपर किंग्स पहले बल्लेबाजी करेगी.
मुंबई के खिलाफ एमएस धोनी का प्रदर्शन शानदार
मुंबई इंडियंस के खिलाफ एमएस धोनी का प्रदर्शन शानदार रहा है. धोनी अबतक मुंबई के खिलाफ 710 रन बना चुके हैं, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 130.8 का रहा है.
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, शिवम दुबे, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी, मोइन अली, ड्वेन ब्रावो, महेश तीक्षना, सिमरजीत सिंह, मुकेश चौधरी.
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, ईशान किशन, तिलक वर्मा, रमनदीप सिंह/अनमोलप्रीत सिंह, टिम डेविड, कीरोन पोलार्ड, डेनियल सैम्स, मुरुगन अश्विन, कुमार कार्तिकेय, जसप्रीत बुमराह, रिले मेरेडिथ.
चेन्नई के खिलाफ मुंबई का पलड़ा भारी
चेन्नई के खिलाफ मुकाबले में मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी रहा है. अबतक दोनों टीमों के बीच 33 बार भिड़ंत हो चुकी है. जिसमें मुंबई ने चेन्नई को 19 बार हराया है, तो चेन्नई मुंबई को केवल 12 मैचों में ही हरा पायी है. मौजूदा आईपीएल में दोनों टीमों के बीच एक बार भिड़ंत हो चुकी है, जिसमें चेन्नई ने मुंबई को 3 विकेट से हराया था.
रविंद्र जडेजा चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर
रविंद्र जडेजा के लिये भी यह सत्र बुरे सपने जैसा रहा और उन्होंने कप्तानी भी बीच में छोड़ दी थी. दिल्ली के खिलाफ पिछले मैच में वह चोट के कारण बाहर थे. अब चोट की वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गये हैं.
चेन्नई की ओर से डेवोन कॉनवे शानदार फॉर्म में
सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे शानदार फॉर्म में है और लगातार तीन अर्धशतक जमा चुके हैं. उन्होंने दिल्ली के खिलाफ 87 रन बनाये हालांकि सलामी जोड़ीदार रूतुराज गायकवाड़ से उन्हें सहयोग की उम्मीद होगी.
चेन्नई प्लेऑफ की दौड़ में बरकरार
चेन्नई तकनीकी रूप से अभी भी दौड़ में है बशर्ते बाकी मैचों के नतीजे उसके अनुकूल रहें. चेन्नई अगर मुंबई से हार जाती है तो टूर्नामेंट से बाहर हो जायेगी. चेन्नई ने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 91 रन से हराया था और उसे इस लय को कायम रखने की उम्मीद है.
सम्मान के लिये खेलेगी मुंबई , चेन्नई अस्तित्व बचाने के लिये
खराब दौर से जूझ रही चेन्नई सुपर किंग्स मुंबई इंडियंस के खिलाफ उतरेगी तो उसका लक्ष्य टूर्नामेंट में अस्तित्व बचाये रखने का होगा जबकि प्लेआफ की दौड़ से बाहर हो चुकी मुंबई के पास खोने के लिये कुछ नहीं है. यह सत्र चेन्नई और मुंबई जैसी आईपीएल की दो सबसे कामयाब टीमों के लिये निराशाजनक रहा. मुंबई अब प्रतिष्ठा के लिये खेलेगी.
अब से कुछ देर बाद आईपीएल की सबसे सफल टीमों के बीच भिड़ंत
आईपीएल 2022 के 59में मुकाबले में अब से कुछ देर बाद चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमें आईपीएल की सबसे सफल टीमें रही हैं, लेकिन मौजूदा सीजन बेहद खराब रहा है.