27.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 04:34 pm
27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

IPL Mega Auction: ‘झारखंड के गेल’ की मुंबई में वापसी, एकमात्र आदिवासी खिलाड़ी का ऋषभ पंत की तरह हुआ था एक्सीडेंट

Advertisement

IPL Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में आईपीएल 24 नवंबर को शानदार मेगा नीलामी का आयोजन किया गया. नीलामी में जहां ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लखनऊ ने 27 करोड़ में खरीद कर अब तक का सबसे महंगा खिलाड़ी बना दिया तो डेविड वार्नर को कोई खरीददार ही नहीं मिला. लेकिन आईपीएल में एकमात्र आदिवासी खिलाड़ी रॉबिन मिंज (Robin Minz) को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने अपनी टीम में शामिल कर लिया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

IPL Mega Auction: आईपीएल 2025 की नीलामी में एक के बाद एक रिकॉर्ड बने. सबसे पहले पंजाब किंग्स ने अर्शदीप को 18 करोड़ तो श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ में खरीद कर चौंकाया. लेकिन अय्यर का रिकॉर्ड कुछ मिनटों का ही रहा. ऋषभ पंत को लखनऊ ने 27 करोड़ में खरीद कर आईपीएल इतिहास सबसे महंगा खिलाड़ी बना दिया. वहीं आईपीएल में शामिल एकमात्र आदिवासी खिलाड़ी रॉबिन मिंज को इस बार मुंबई इंडियंस ने 65 लाख में खरीदा है. झारखंड के क्रिस गेल के नाम से मशहूर रॉबिन की बेस प्राइस 30 लाख रुपये थी.  

- Advertisement -

सुपरबाइक का हुआ था भयानक एक्सीडेंट

झारखंड के गुमला जिले से ताल्लुक रखने वाले रॉबिन बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और धोनी को अपना आदर्श मानते हैं. पिछली बार उनके लिए चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात के बीच बोली लगी, लेकिन गुजरात ने बाजी मारते हुए मिंज को खरीदा था. गुजरात टाइटंस ने 3.6 करोड़ की भारी भरकम रकम में रॉबिन को खरीदा था. यह उनकी बेस प्राइस से 18 गुना अधिक था. लेकिन 2024 का आईपीएल सीजन शुरू हो पाता, इससे पहले ही उनका भयानक एक्सीडेंट हो गया. मिंज का एक्सीडेंट इतना खतरनाक था कि उनकी बाइक के परखच्चे उड़ गए थे. गनीमत रही कि उन्हें गंभीर चोट नहीं आई. हालांकि सीजन से पहले वे फिट नहीं हो पाए और गुजरात के लिए अपना आईपीएल डेब्यू नहीं कर सके थे. रॉबिन मिंज सुपर बाइक के शौकीन हैं. वे अपनी कावासाकी निंजा जेडएक्स-10आर बाइक की सवारी कर रहे थे तब एक दूसरी बाइक से टक्कर होने की वजह से उनका एक्सीडेंट हो गया था.

एक्सीडेंट के बाद टूट चुके थे रॉबिन

एक्सीडेंट के बाद रॉबिन पूरी तरह टूट चुके थे. ईएसपीएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक अपने एक्सीडेंट के बाद रॉबिन पूरी तरह ठीक नहीं हो पाए थे और गुजरात रिहैब के लिए जाने वाले थे, लेकिन इससे पहले वे अपने कोच आसिफ हक के पास गए और मैदान पर बैठ गए. आसिफ़ ने कहा, “एक दिन मैं अपने ऐकेडमी (सॉनेट क्लब) में था, मुझे दिखा कि रॉबिन आया है. मैं चौंक गया कि वह यहां क्या कर रहा है, इसे तो आराम करना था. मैंने उससे पूछा कि तुम यहां क्या कर रहे हो? रॉबिन ने कहा, ‘भैया मुझे पता है कि मैं अभी खेल नहीं पाऊँगा लेकिन मुझे ग्राउंड पर बैठने दीजिए. मैं यहां थोड़ा समय बिताना चाहता हूं.’ रॉबिन को ‘झारखंड का गेल’ की उपाधि इसी क्लब में मिली थी. 

यह भी पढ़ें: IPL 2025 Mega Auction: ऋषभ पंत बने सबसे महंगे खिलाड़ी, श्रेयस अय्यर को भी मिली मोटी रकम

रणजी में डेब्यू करके की शानदार वापसी

गिल्ली डंडा खेलकर अपने क्रिकेट कैरियर की शुरुआत करने वाले रॉबिन ने एक्सीडेंट के बाद वापसी की है. 2024-25 के सीजन में सीके नायडू ट्रॉफी में झारखंड के पहले मैच में उन्होंने हरियाणा के खिलाफ 80 गेंदों में 78 रनों की पारी खेली. रॉबिन ने अपनी पारी में 10 चौके और तीन छक्के लगाए. इसके पारी के बाद रॉबिन ने अपना आत्मविश्वास वापस प्राप्त किया. रॉबिन ने इस साल झारखंड के लिए रणजी में अपना डेब्यू भी किया. मिंज ने चंडीगढ़ और सौराष्ट्र के खिलाफ अब तक दो रणजी मैच खेले हैं. सौराष्ट्र के खिलाफ दूसरी पारी में रॉबिन ने अनुकूल रॉय के साथ 84 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की थी. रॉबिन ने उस पारी में 39 रन बनाए थे. 

अब पहले से ज्यादा छक्का मारना है, वापसी को लेकर आशवस्त मिंज

चोट के बाद अपनी वापसी को लेकर रॉबिन ने ईएसपीएन को बताया कि क्रिकेट ही उनके लिए सब कुछ है. पिछले एक साल में काफी कुछ बदल गया है. एक्सीडेंट के बाद कई मैसेज आए. उन्होंने सोचा भी नहीं था कि उनको जीवन में कभी इतने लोग जानेंगे. सब उनका ढांढस बंधा रहे थे. उस घटना के बाद वे थोड़ा उदास ज़रूर हुए थे लेकिन उन्होंने भी अब सोच लिया था कि वे वापसी करके रहेंगे. जमशेदपुर के कीनन स्टेडियम में चंडीगढ़ के खिलाफ मैच के बाद उनसे आईपीएल नीलामी के बारे मे पूछा गया था तो उन्होंने कहा कि वे कुछ नहीं सोच रहा है… सोच कर क्या ही होगा? उन्हें बस क्रिकेट खेलना है, यही उनकी जिंदगी है. आगे-पीछे का सोच कर क्या करना, जो होना है, वह होगा ही, लेकिन वे अच्छा क्रिकेट खेलेंगे. यह तय है कि अब पहले से ज़्यादा रन बनाना है और पहले से ज़्यादा छक्का मारना है. रॉबिन मिंज के लिए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में एक बेहतरीन मौका है. मुंबई इंडियंस ने इस बार ईशान किशन को नहीं खरीदा है. रॉबिन एक विकेटकीपर हैं और बल्लेबाज भी. ईशान की अनुपस्थिति में मुंबई इंडियंस के लिए अपनी दो साल की सारी कसक जरूर पूरा करना चाहेंगे.

इसे भी पढ़ें: IPL 2025 Auction: पहले दिन का हिसाब-किताब, पंत ने तोड़ा रिकॉर्ड, 61 खिलाड़ी बिके, देखें पूरी लिस्ट

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें