35.4 C
Ranchi
Wednesday, April 23, 2025 | 10:14 am

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

IPL Auction: मनीष पांडे को दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा, यहां देखें सोल्ड और अनसोल्ड खिलाड़ियों की पूरी सूची

Advertisement

इंग्लैंड के युवा ऑलराउंडर सैम कुरेन आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गये हैं. पंजाब किंग्स ने कुरेन को 18.5 करोड़ रुपये में खरीदा है. अनकैप्ड खिलाड़ी शिवम मावी को गुजरात टाइटंस ने छह करोड़ रुपये में खरीदा है. बेन स्टोक्स और कैमरन ग्रीन को भी अच्छी खासी रकम मिली है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

आईपीएल 2023 के लिए मिनी नीलामी कोच्चि में चल रही है. केकेआर के लिए कई सीजन में खेल चुके युवा भारतीय अनकैप्ड गेंदबाज शिवम मावी को गुजरात टाइटंस ने 6 करोड़ रुपये में खरीदा. दिल्ली कैपिटल्स ने मुकेश कुमार के लिए 5.5 करोड़ रुपये खर्च किये. जबकि अनुभवी बल्लेबाज मनीष पांडे को दिल्ली कैपिटल्स ने 2.4 करोड़ रुपये में खरीदा. जम्मू-कश्मीर के युवा बल्लेबाज विवरांत शर्मा को सनराइजर्स हैदराबाद ने 2.6 करोड़ रुपये में खरीदा. आईपीएल नीलामी में यह एक रिकॉर्ड तोड़ने वाला दिन रहा क्योंकि पंजाब किंग्स ने इंग्लैंड के टी20 विश्व कप के नायक सैम करन को 18.5 करोड़ रुपये में खरीदा. कुरेन अब आईपीएल नीलामी के इतिहास में क्रिस मॉरिस को पछाड़कर सबसे महंगे खिलाड़ी बन गये हैं.

कैमरन ग्रीन 17.5 करोड़ में बिके

एक अन्य खिलाड़ी ने मॉरिस का रिकॉर्ड तोड़ा. ऑस्ट्रेलिया के युवा ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को मुंबई इंडियंस ने 17.5 करोड़ रुपये में खरीदा. इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी बेन स्टोक्स को चेन्नई सुपर किंग्स ने 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा. वेस्टइंडीज के स्टार निकोलस पूरन को लखनऊ सुपरजायंट्स ने 16 करोड़ रुपये में खरीदा है. हैरी ब्रूक को अंततः तीन-तरफा लड़ाई के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने 13.25 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया.

मयंक अग्रवाल को हैदराबाद ने खरीदा

मयंक अग्रवाल को भी सनराइजर्स हैदराबाद ने 8.25 करोड़ रुपये में खरीदा. केन विलियमसन गुजरात टाइटंस द्वारा 2 करोड़ रुपये में खरीदे जाने वाले पहले खिलाड़ी थे. अजिंक्य रहाणे को उनके बेस प्राइस 50 लाख रुपये में सीएसके ने खरीदा. जो रूट और रिले रोसौव पहले सेट में नहीं बिके. इंग्लैंड के स्टार स्पिनर आदिल राशिद को सनराइजर्स हैदराबाद ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा जबकि इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट को इतनी ही राशि में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा.

Also Read: IPL 2023 Auction: ये टॉप 5 खिलाड़ी जीत सकते हैं जैकपॉट, मिनी नीलामी में 10 फ्रेंचाइजी की होगी नजर
सोल्ड और अनसोल्ड खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

1. केन विलियमसन – गुजरात लायंस को 2 करोड़ रुपये में खरीदा

2. हैरी ब्रूक – सनराइजर्स हैदराबाद ने 13.25 करोड़ रुपये में खरीदा

3. मयंक अग्रवाल – सनराइजर्स हैदराबाद ने 8.25 करोड़ रुपये में खरीदा

4. अजिंक्य रहाणे-चेन्नई सुपर किंग्स ने 50 लाख रुपये में खरीदा

5. जो रूट – अनसोल्ड

6. रेली रोसौव – अनसोल्ड

7. शाकिब अल हसन- अनसोल्ड

8. सैम कुरेन – पंजाब किंग्स को 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा

9. ओडियन स्मिथ – गुजरात टाइटन्स ने 50 लाख रुपये में खरीदा

10. सिकंदर रजा – पंजाब किंग्स ने 50 लाख रुपये में खरीदा

11. जेसन होल्डर – राजस्थान रॉयल्स ने 5.75 करोड़ रुपये में खरीदा

12. कैमरून ग्रीन – मुंबई इंडियंस ने 17.5 करोड़ रुपये में खरीदा

13. बेन स्टोक्स – चेन्नई सुपर किंग्स ने 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा

14. लिटन दास – अनसोल्ड

15. निकोलस पूरन – लखनऊ सुपरजाइंट्स ने 16 करोड़ रुपये में खरीदा

16. हेनरिक क्लासेन – सनराइजर्स हैदराबाद ने 5.25 करोड़ रुपये में खरीदा

17. कुसल मेंडिस – अनसोल्ड

18. टॉम बैंटन – अनसोल्ड

19. फिल सॉल्ट – दिल्ली कैपिटल्स ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा

20. क्रिस जॉर्डन – अनसोल्ड

21. रीस टॉपले – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 1.9 करोड़ रुपये में खरीदा

22. जयदेव उनादकट – लखनऊ सुपरजायंट्स ने 50 लाख रुपये में खरीदा

23. एडम मिल्ने – अनसोल्ड

24. झे रिचर्डसन – मुंबई इंडियंस ने 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा

25. ईशांत शर्मा – दिल्ली कैपिटल्स ने 50 लाख रुपये में खरीदा

26. आदिल राशिद – सनराइजर्स हैदराबाद ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा

27. अकील होसेन – अनसोल्ड

28. एडम ज़म्पा – अनसोल्ड

29. तबरेज शम्सी – अनसोल्ड

30. मुजीब रहमान – अनसोल्ड

31. मयंक मारकंडे – सनराइजर्स हैदराबाद ने 50 लाख रुपये में खरीदा

32. अनमोलप्रीत सिंह – अनसोल्ड

33. चेतन एलआर – अनसोल्ड

34. शुभम खजुरिया – अनसोल्ड

35. रोहन कुन्नुमल – अनसोल्ड

36. शेख रशीद – चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा

37. हिम्मत सिंह – अनसोल्ड

38. विवरांत शर्मा – सनराइजर्स हैदराबाद ने 2.6 करोड़ रुपये में खरीदा

39. प्रियम गर्ग – अनसोल्ड

40. समर्थ व्यास – सनराइजर्स हैदराबाद को 20 लाख रुपये में खरीदा

41. सौरभ कुमार – अनसोल्ड

42. कॉर्बिन बॉश – अनसोल्ड

43. संवीर सिंह – सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 लाख रुपये में खरीदा

44. अभिमन्यु ईश्वरन – अनसोल्ड

45. निशांत सिंधु – चेन्नई सुपर किंग्स ने 60 लाख रुपये में खरीदा

46. शशांक सिंह – अनसोल्ड

47. सुमित कुमार – अनसोल्ड

48. दिनेश बाना – अनसोल्ड

49. एन जगदीशन – कोलकाता नाइट राइडर्स ने 90 लाख रुपये में खरीदा

50. केएस भरत – गुजरात टाइटन्स ने 1.2 करोड़ रुपये में खरीदा

51. उपेंद्र सिंह रावत – सनराइजर्स हैदराबाद ने 25 लाख रुपये में खरीदा

52. मोहम्मद अजहरुद्दीन – अनसोल्ड

53. वैभव अरोड़ा – कोलकाता नाइट राइडर्स ने 60 लाख रुपये में खरीदा

54. यश ठाकुर – लखनऊ सुपरजाइंट्स को 45 लाख रुपये में खरीदा

55. केएम आसिफ – अनसोल्ड

56. मुजतबा यूसुफ – अनसोल्ड

57. लांस मॉरिस – अनसोल्ड

58. शिवम मावी – गुजरात टाइटन्स ने 6 करोड़ रुपये में खरीदा

59. मुकेश कुमार – दिल्ली कैपिटल्स ने 5.5 करोड़ रुपये में खरीदा

60. चिंतन गांधी – अनसोल्ड

61. इजहारुलहुक नवीद – अनसोल्ड

62. मुरुगन अश्विन – अनसोल्ड

63. श्रेयस गोपाल – अनसोल्ड

64. एस मिधुन – अनसोल्ड

65. हिमांशु शर्मा – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 लाख रुपये में खरीदा

66. पॉल स्टर्लिंग – अनसोल्ड

67. मनीष पांडे – दिल्ली कैपिटल्स ने 2.4 करोड़ रुपये में खरीदा.

68. रासी वैन डेर डूसन – अनसोल्ड

69. शेरफेन रदरफोर्ड – अनसोल्ड

70. विल जैक्स – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा

71. ट्रैविस हेड – अनसोल्ड

72. मनदीप सिंह – अनसोल्ड

73. दाविद मालन – अनसोल्ड

74. रोमारिया शेफर्ड – लखनऊ सुपरजाइंट्स ने 50 लाख रुपये में खरीदा

75. डेरिल मिशेल – अनसोल्ड

76. डेनियल सैम्स – लखनऊ सुपरजायंट्स ने 75 लाख रुपये में खरीदा

77. मोहम्मद नबी – अनसोल्ड

78. वेन पार्नेल – अनसोल्ड

79. जिमी नीशम – अनसोल्ड

80. दासुन शनाका – अनसोल्ड

81. रिले मेरेडिथ – अनसोल्ड

82. संदीप शर्मा – अनसोल्ड

83. तस्कीन अहमद – अनसोल्ड

84. दुशमंथा चमीरा – अनसोल्ड

85. ब्लेसिंग मुजरबानी – अनसोल्ड

86. काइल जैमीसन – चेन्नई सुपर किंग्स ने 1 करोड़ रुपये में खरीदा

87. पीयूष चावला – मुंबई इंडियन ने 50 लाख रुपये में खरीदा

88. अमित मिश्रा – लखनऊ सुपरजायंट्स ने 50 लाख रुपये में खरीदा

89. हरप्रीत भाटिया – पंजाब किंग्स ने 40 लाख रुपये में खरीदा

90. विल स्मीड – अनसोल्ड

91. मनोज भांडागे – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 20 लाख रुपये में खरीदा

92. मयंक डागर – सनराइजर्स हैदराबाद ने 1.80 करोड़ रुपये में खरीदा

93. डुआन जानसन – मुंबई इंडियंस ने 20 लाख रुपये में खरीदा

94. प्रेरक मांकड़ – लखनऊ सुपरजायंट्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा

95. सूर्यांश शेडगे – अनसोल्ड

96. जगदीश सुचित – अनसोल्ड

97. डोनोवन फरेरा – राजस्थान रॉयल्स ने 50 लाख रुपये में खरीदा

98. बाबा इंद्रजीत – अनसोल्ड

99. उर्विल पटेल – गुजरात टाइटंस ने 20 लाख रुपये में खरीदा

100. किरांत शिंदे – अनसोल्ड

101. विष्णु विनोद – मुंबई इंडियंस ने 20 लाख रुपये में खरीदा

102. विद्वाथ कावेरप्पा – पंजाब किंग्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा

103. राजन कुमार – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 70 लाख रुपये में खरीदा

104. आकाश सिंह – अनसोल्ड

105. पॉल वान मीकेरेन – अनसोल्ड

106. तेजस बरोका – अनसोल्ड

107. युवराज चुडासमा – अनसोल्ड

108. सुयश शर्मा – कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा

109. जेमी ओवरटन – अनसोल्ड

110. रिचर्ड ग्लीसन – अनसोल्ड

111. नवीन उल हक – अनसोल्ड

112. जोशुआ लिटिल – गुजरात टाइटन्स ने 4.4 करोड़ रुपये में खरीदा

113. दिलशान मधुशंका – अनसोल्ड

114. मोहित शर्मा – गुजरात टाइटन्स ने 50 लाख रुपये में खरीदा

115. हिमांशु बिष्ट – अनसोल्ड

116. शम्स मुलानी – मुंबई इंडियंस ने 20 लाख रुपये में खरीदा

117. स्वप्निल सिंह – लखनऊ सुपरजाइंट्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा

118. सुमित वर्मा – अनसोल्ड

119. डेविड विसे – कोलकाता नाइट राइडर्स ने 1 करोड़ रुपये में खरीदा

120. संजय यादव – अनसोल्ड

121. अजितेश गुरुस्वामी – अनसोल्ड

122. नीतीश कुमार रेड्डी – सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 लाख रुपये में खरीदा

123. अविनाश सिंह – आरसीबी ने 60 लाख रुपये में खरीदा

124. रेहान अहमद – अनसोल्ड

125. टॉम कुर्रन – अनसोल्ड

126. वरुण आरोन – अनसोल्ड

127. प्रियांक पांचाल – अनसोल्ड

128. संजय रामास्वामी – अनसोल्ड

129. बी सूर्य – अनसोल्ड

130. कुणाल राठौर – राजस्थान रॉयल्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा

131. सोनू यादव – आरसीबी ने 20 लाख रुपये में खरीदा

132. कुलवंत खेजरोलिया – केकेआर ने 20 लाख रुपये में खरीदा

133. अजय मंडल – सीएसके ने 20 लाख रुपये में खरीदा

134. जितेन्द्र पाल – अनसोल्ड

135. उत्कर्ष सिंह – अनसोल्ड

136. शुभम कापसे – अनसोल्ड

137. त्रिलोक नाग – अनसोल्ड

138. दीपेश नेलवाल – अनसोल्ड

139. शुभम हेगड़े – अनसोल्ड

140. मोहित राठी – पंजाब किंग्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा

141. नेहल वढेरा – मुंबई इंडियंस ने 20 लाख रुपये में खरीदा

142. भगत वर्मा – सीएसके ने 20 लाख रुपये में खरीदा

143. शिवम सिंह – पंजाब किंग्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा

144. जॉनसन चार्ल्स – अनसोल्ड

[quiz_generator]

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels