15.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 05:54 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

IPL 2024: शुभमन गिल का शर्टलेस अवतार, Ed Sheeran को की गेंदबाजी, देखें वायरल वीडियो

Advertisement

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 से पहले गुजरता टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल बिना शर्ट के मैदान पर खेलते दिखे हैं. इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. गिल आगामी सीजन में गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते नजर आएंगे.

Audio Book

ऑडियो सुनें

IPL 2024: क्रिकेट फैंस को 22 मार्च का बेसब्री से इंतजार है. 22 मार्च से ही इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत होने वाली है. भारतीय क्रिकेट के सितारे अपनी फ्रेंचाइजी के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं. इस बीच टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. इस वीडियो में गिल बिना शर्ट के नजर आ रहे हैं. वह मशहूर इंग्लिश सिंगर एड शीरन (Ed Sheeran) को गेंदबाजी करते दिख रहे हैं. शीरन भारत दौरे पर हैं. वह शाहरुख खान सहित बॉलीवुड के मशहूर हस्तियों से मिलते रहते हैं. उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार शुबमन गिल से भी मुलाकात की और उनके साथ क्रिकेट खेला.

- Advertisement -

IPL 2024: गेंदबाजी करते नजर आए शुभमन गिल

इस वायरल वीडियो में बनियान पहने शुभमन गिल गेंदबाजी करते देखे जा सकते हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एड शीरन गिल की गेंद पर शॉट नहीं खेल पाते हैं और गेंद विकेट के पीछे खड़े लोकप्रिय कंटेंट क्रिएटर तन्मय भट्ट के हाथ में चला जाता है. इसके बाद शीरन का रिएक्शन भी देखने लायक था. शुबमन गिल इंडियन प्रीमियर लीग में पहली बार कप्तान की भूमिका में नजर आएंगे. हार्दिक पांड्या के जाने के बाद गुजरात टाइटंस ने गिल को अपनी टीम का कप्तान बनाया है.

IPL 2024: पिछले सीजन में गिल ने जीता था ऑरेंज कैप

आईपीएल 2023 में गुजरात के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का जलवा था. वह अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नजर आए. जहां उनकी टीम ने अपने पहले ही सीजन में आईपीएल की ट्रॉफी उठाई. वहीं, गिल पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. पिछले सीजन में गिल ने ऑरेंज कैप जीता था. उन्होंने कुल 17 मैच की 17 पारियों में 157.8 की स्ट्राइक रेट और 59.33 की औसत से कुल 890 रन बनाए थे. उन्होंने सीजन में 3 शतक जड़ा था और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 129 रन था. गिल के बल्ले से 4 अर्धशतक भी निकले थे.

IPL 2024: भारत के लिए टेस्ट में गिल का प्रदर्शन

शुभमन गिल टीम इंडिया के भी एक अहम खिलाड़ी हैं. इस युवा बल्लेबाज ने भारत के लिए घर से बाहर 10 टेस्ट मैचों में 32.70 की औसत से 556 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और दो अर्द्धशतक शामिल हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 110 रन है. अपनी धरती पर गिल का प्रदर्शन और भी शानदार है. उन्होंने 13 टेस्ट मैचों की 23 पारियों में 41.38 की औसत से तीन शतक और चार अर्द्धशतक के साथ 869 रन बनाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 128 है.

IPL 2024: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में बनाए 452 रन

हाल ही में संपन्न हुए इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में भी गिल का प्रदर्शन तारीफ के लायक था. इस बल्लेबाज ने विराट कोहली की कमी नहीं खलने दी और तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नौ पारियों में 56.5 की औसत से दो शतक और दो अर्द्धशतक के साथ 452 रन बनाए. वह सीरीज में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 110 था. सीरीज में सबसे ज्यादा रन युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने बनाए. उन्होंने 700 से अधिक का स्कोर बनाया. उन्होंने सीरीज में दो दोहरे शतक भी जड़े.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें