IPL 2022: इन भारतीय खिलाड़ियों के हाथ लगा जैकपॉट, रातों-रात बने करोड़पति
IPL 2022: सभी टीमों के पास अपने चहेते खिलाड़ियों के नामों की लिस्ट जारी कर दी है. वहीं रिटेंशन में कई अनकैप्ड खिलाड़ी भी करोड़पति बन गये हैं.
![IPL 2022: इन भारतीय खिलाड़ियों के हाथ लगा जैकपॉट, रातों-रात बने करोड़पति 1 undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/57f9dd6d-196d-4a95-9396-d0952bf345f5/IPL_2022_Retention.jpg)
IPL 2022 से पहले अगले साल होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमों ने अपनी तैयारियां शुरु कर दी है. इसी कड़ी में मंगलवार को पुरानी आठ टीमों के पास अपने चहेते खिलाड़ियों के नामों की लिस्ट जारी कर दी है.
कई टीमों ने अपने जरूरत के हिसाब से आगामी सीजन के लिए कई खिलाड़ियों को रिटेन किया. वहीं जिन खिलाड़ियों को रिटेन नहीं किया गया अब वह अगले साल होने वाले मेगा ऑक्शन भाग लेंगे. वहीं रिटेंशन में कई अनकैप्ड खिलाड़ी भी करोड़पति बन गये हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 साल के जम्मू-कश्मीर के ऑलराउंडर अब्दुल समद (abdul samad) को आईपीएल 2020 में उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा था. लेकिन आईपीएल 2022 के लिए उन्हें 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया.
पंजाब किंग्स के खिलाड़ी अर्शदीप सिंह के रिटेंशन में बंपर फायदा हुआ है. अर्शदीप सिंह का पिछले साल बेस प्राइस 20 लाख रुपए था और पंजाब की टीम ने बेस प्राइस पर ही अर्शदीप को खरीदा था. वही इस बार पंजाब ने उन्हें 4 करोड़ में रिटेन किया है.
सनराइजर्स हैदराबाद ने जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक को आईपीएल 2022 के लिए रिटेन करने का फैसला लिया है. उमरान ने आईपीएल 2021 में डेब्यू किया था. हैदराबाद ने उन्हें भी 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया है.
राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल को भी टीम ने रिटेन किया है. यशस्वी जायसवाल को राजस्थान की टीम ने 4 करोड़ में खरीदा है.