![Ipl 2021: एमएस धोनी के दोस्त ने अपने बेटे को बताया पोलार्ड का दामाद, पोलार्ड का जवाब सोशल मीडिया पर वायरल 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-10/f192c2d2-9a40-47d3-a5ae-e38623946f0f/Bravo_3.jpg)
एमएस धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के धांसू ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो के बेटे का आज जन्मदिन है. मौके पर ब्रावो ने अपने बेटे के कई सारे फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किये हैं. ब्रावो के पोस्ट को सोशल मीडिया पर काफी लाइक्स मिल रही है.
![Ipl 2021: एमएस धोनी के दोस्त ने अपने बेटे को बताया पोलार्ड का दामाद, पोलार्ड का जवाब सोशल मीडिया पर वायरल 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-10/6d0d4722-f25e-4a2c-abe5-fd25de0c3c4e/Bravo_.jpg)
ब्रावो के इस तस्वीर पर किरेन पोलार्ड ने विश किया जब रिप्लाय में ब्रावो ने मजाकिया लहजे में लिखा कि तुम्हारा होने वाला दामाद. ब्रावो की इस टिप्पणी पर पोलार्ड ने अपना रिएक्शन दिया है.
![Ipl 2021: एमएस धोनी के दोस्त ने अपने बेटे को बताया पोलार्ड का दामाद, पोलार्ड का जवाब सोशल मीडिया पर वायरल 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-10/7bb02cf6-a576-4c9f-80c8-757fb61ec953/Bravo_2.jpg)
पोलार्ड ने ब्रावो के कमेंट पर लिखा है कि सपने देखना छोड़ दो. उन्होंने आगे लिखा कि क्यों आजकल देर से सोते हो क्या. ब्रावो और पोलार्ड के इस गपशप पर सोशल मीडिया में काफी मजे लिए जा रहे हैं.
![Ipl 2021: एमएस धोनी के दोस्त ने अपने बेटे को बताया पोलार्ड का दामाद, पोलार्ड का जवाब सोशल मीडिया पर वायरल 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-10/cb9f2a8a-67cb-4938-a96c-c9e3ac0a190a/Pollard_.jpg)
बता दें कि आईपीएल के इस सीजन में ब्रावो धोनी के चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा हैं, जबकि पोलार्ड रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस के सदस्य हैं. आईपीएल के इस सीजन में दोनों ने ही बल्ले से कोई खास कारनामा नहीं किया है.
![Ipl 2021: एमएस धोनी के दोस्त ने अपने बेटे को बताया पोलार्ड का दामाद, पोलार्ड का जवाब सोशल मीडिया पर वायरल 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-10/e4dff34d-b34d-4c8b-ab90-4f8f6093ce2d/Pollard_1.jpg)
वहीं गेंदबाजी की बात की जाए तो दोनों ने ही बेहतर प्रदर्शन किया है. ब्रावो की चेन्नई सुपरकिंग्स जहां आईपीएल 2021 के प्वाइंट टेबल में टॉप पर काबिज है, वहीं पोलार्ड की मुंबई इस लिस्ट में सांतवें नंबर पर है.
![Ipl 2021: एमएस धोनी के दोस्त ने अपने बेटे को बताया पोलार्ड का दामाद, पोलार्ड का जवाब सोशल मीडिया पर वायरल 6 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-10/1c53b3c6-8b75-4ce7-bb44-565d5a8f6926/Pollard_2.jpg)
मुंबई की टीम को अब दो और मैच लीग में खेलने हैं. अंक तालिका में चौथे नंबर पर पहुंचने के लिए मुंबई को दोनों ही मुकाबले शानदार ढंग से जीतने होंगे. वहीं पंजाब, राजस्थान का प्रदर्शन भी मायने रखेगा.
![Ipl 2021: एमएस धोनी के दोस्त ने अपने बेटे को बताया पोलार्ड का दामाद, पोलार्ड का जवाब सोशल मीडिया पर वायरल 7 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-10/2277f081-0f7d-493e-9dbc-69e68b7f155f/Pollard_3.jpg)
ब्रावो ने अपने पिछले 3 मैचों में 8 विकेट लिए, जबकि पोलार्ड ने 2 विकेट लिए. चेन्नई पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है. आज दिल्ली आर चेन्नई के बीच एक नंबर पर पहुंचने के लिए जंग होनी है.