इन भारतीय गेंदबाजों ने टेस्ट में सबसे कम रन देकर झटके हैं पांच विकेट, देखें लिस्ट
आज हम आपको उन पांच भारतीय गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने टेस्ट में सबसे कम रन देकर पांच या उससे अधिक विकेट चटकाए हैं. चलिए जानते हैं इस सूची में कौन-कौन से गेंदबाज शामिल हैं.
![इन भारतीय गेंदबाजों ने टेस्ट में सबसे कम रन देकर झटके हैं पांच विकेट, देखें लिस्ट 1 undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/7051d752-9c7d-4417-b975-52b5db066e56/28121_pti12_28_2023_000202a.jpg)
इस सूची में पहला नाम भारतीय टीम के घातक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का है. बुमराह ने साल 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सात रन देकर पांच विकेट चटकाए थे.
इस सूची में दूसरा नाम मोहम्मद सिराज का है. 2024 में खेले गए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान सिराज ने 15 रन देकर छह बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था.
भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साल 1996 में 21 रन देकर छह विकेट चटकाए थे.
इशांत शर्मा ने साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ 22 रन देकर पांच विकेट चटकाए थे.
भारतीय टीम के पूर्व मध्यम गति के तेज गेंदबाज मदन लाल ने साल 1981 में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए 23 रन देकर पांच विकेट चटकाए थे.