![Photos: सूर्यकुमार को अभ्यास के दौरान हाथ में लगी चोट, किशन को मधुमक्खी ने मारा डंक 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/9c3f3c68-0858-4c07-bb35-505d449456b3/21101_pti10_21_2023_rpt467b.jpg)
भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप के बड़े मैच से पहले शनिवार को यहां एक और झटका लगा जब टीम के नेट सत्र के दौरान शनिवार को मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की दाहिने हाथ पर गेंद लग गयी.
![Photos: सूर्यकुमार को अभ्यास के दौरान हाथ में लगी चोट, किशन को मधुमक्खी ने मारा डंक 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/8b1d701d-355a-4935-9f4d-1bd639cd515b/21101_pti10_21_2023_rpt499b.jpg)
सूर्यकुमार को टीम के थ्रोडाउन विशेषज्ञ रघु की फुलटॉस गेंद लगी, जिससे वह काफी दर्द में दिखे.
![Photos: सूर्यकुमार को अभ्यास के दौरान हाथ में लगी चोट, किशन को मधुमक्खी ने मारा डंक 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/664e3017-b71b-4fbb-b9d5-a94275a50d5e/21101_pti10_21_2023_rpt471b.jpg)
वह अपने हाथ पर ‘आइस पैक (बर्फ)’ लगाते नजर आए और उन्होंने इसके बाद बल्लेबाजी नहीं की.
![Photos: सूर्यकुमार को अभ्यास के दौरान हाथ में लगी चोट, किशन को मधुमक्खी ने मारा डंक 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/53cb1674-69d1-4ba2-a43a-5b6f4248ce1c/21101_pti10_21_2023_000496a.jpg)
टीम सूत्रों के मुताबिक, सूर्यकुमार की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है और उन्हें एक्स-रे जांच के लिए नहीं ले जाया गया है.
![Photos: सूर्यकुमार को अभ्यास के दौरान हाथ में लगी चोट, किशन को मधुमक्खी ने मारा डंक 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/32246cf4-da89-46ed-b91f-6d8ecd3e4241/hardik.jpg)
इस चोट ने हालांकि रविवार के मैच के लिए सूर्यकुमार की उपलब्धता पर सवाल खड़ा कर दिया है क्योंकि हार्दिक पंड्या की अनुपस्थिति के कारण टीम का संतुलन पहले से ही गड़बड़ाया हुआ है.
![Photos: सूर्यकुमार को अभ्यास के दौरान हाथ में लगी चोट, किशन को मधुमक्खी ने मारा डंक 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/cfd1e282-b943-4416-9135-6b95a709d7d4/21101_pti10_21_2023_000425a.jpg)
हार्दिक पंड्या को बांग्लादेश के खिलाफ भारत के पिछले मैच के दौरान बाएं टखने में चोट लगी थी. वह टीम के साथ धर्मशाला नहीं आये है.
![Photos: सूर्यकुमार को अभ्यास के दौरान हाथ में लगी चोट, किशन को मधुमक्खी ने मारा डंक 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/db03e144-d0f4-4dea-8109-0be914a08239/21101_pti10_21_2023_000472b.jpg)
भारत के लिए चीजें उस वक्त और मुश्किल हो गयी जब बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन को शनिवार को नेट अभ्यास के दौरान पर बल्लेबाजी करते समय मधुमक्खी ने उनकी गर्दन के पीछे डंक मार दिया.
![Photos: सूर्यकुमार को अभ्यास के दौरान हाथ में लगी चोट, किशन को मधुमक्खी ने मारा डंक 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/329eea0a-5b4b-4b9d-b939-53567ba97793/21101_pti10_21_2023_000476b.jpg)
किशन नेट सत्र के लिए पहले पहुंचने वाले खिलाड़ियों में शामिल थे. उन्होंने काफी समय तक बल्लेबाजी की. मधुमक्खी के डंक के बाद वह दर्द के कारण कराहते देखे गये. उन्होंने इसके बाद बल्लेबाजी नहीं की.