13.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 06:22 am
13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

IND vs ENG T20I: झारखंड-बिहार की शान, ईशान के संघर्ष की कहानी, 2 साल में कई रातें बिना डिनर किये सोया यह खिलाड़ी

Advertisement

India vs England T20 International नयी दिल्ली : अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Motera Stadium) में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गये दूसरे टी-20 (IND vs ENG T20I) इंटरनेशनल में युवा बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने बल्ले से धूम मचाया. उन्होंने 21 गेंद पर शानदार 56 रन बनाकर पूरी दुनिया को दिखा दिया की उनमें कितना दम है. इसी मैच से डेब्यू कर रहे ईशान किशन ने यहां तक का मुकाम हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की है. हम आपको बताते हैं झारखंड-बिहार की शान ईशान के संघर्ष की कहानी...

Audio Book

ऑडियो सुनें

  • क्रिकेट के कारण ईशान में 12 साल की उम्र में छोड़ा घर.

    - Advertisement -
  • कई रातें बिना खाना खाए सोए ईशान किशन.

  • जब इंडिया अंडर-19 का मिला कमान, तब पिता ने जाना जुनून.

India vs England T20 International नयी दिल्ली : अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Motera Stadium) में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गये दूसरे टी-20 (IND vs ENG T20I) इंटरनेशनल में युवा बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने बल्ले से धूम मचाया. उन्होंने 21 गेंद पर शानदार 56 रन बनाकर पूरी दुनिया को दिखा दिया की उनमें कितना दम है. इसी मैच से डेब्यू कर रहे ईशान किशन ने यहां तक का मुकाम हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की है. हम आपको बताते हैं झारखंड-बिहार की शान ईशान के संघर्ष की कहानी…

बात उस समय की है जब ईशान किशन महज 12 साल के थे. उनके क्रिकेट के जुनून को देखते हुए उनके पिता प्रणव कुमार पांडे ने उन्हें पटना से रांची भेज दिया जहां किशन स्टील ऑथरिटी ऑफ इंडिया की टीम से जिला स्तर पर खेलने लगे. किशन को रहने के एक ऐसा कमरा मिला जहां पहले से चार अन्य सीनियर खिलाड़ी उसके साथ रहते थे. खाना नहीं बनाने आने के कारण किशन को पानी भरने और सफाई करने की ड्यूटी मिली थी.

अब बात करते हैं किशन के संघर्ष की. किशन के सीनियर खिलाड़ी जब खेल के सिलसिले में शहर से बाहर जाते थे या फिर रात में खेलने कहीं और जाते थे तो किशन को भूखे पेट ही सोना पड़ता था. किशन के पिता ने इस बात का खुलासा इंडियन एक्सप्रेस को दिये एक इंटरव्यू में किया. उन्होंने बताया कि किशन चिप्स कुरकुरे और कोल्ड ड्रिंक पीकर ही रात में सो जाते थे. जब सीनियर उनसे रात के खाने के बारे में पूछते तो किशन कहते थे कि खा लिया.

Also Read: IND vs ENG T20I: रोहित और किशन करेंगे पारी की शुरुआत, जानें टीम इंडिया का प्लेइंग XI, कौन जायेगा बाहर

किशन के पिता ने बताया कि ऐसा करीब दो साल तक चला. इस बात का उन्हें पता तब चला जब किशन के ही पड़ोस में रहने वाले एक शख्स ने उनके पिता को सारी बातें बतायी. जब किशन के पिता को इस बात का पता चला तब उन्होंने रांची में एक किराए का घर लिया और किशन की मां को वहां शिफ्ट किया. फिर किशन अपनी मां के साथ ही रांची में रहने लगे और अपने खेल को आगे बढ़ाया.

किशन के पिता ने कहा कि जब भारत की अंडर-19 टीम में किशन को कप्तान बनाया गया और उनके साथ ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर और खलील अहमद जैसे खिलाड़ी खेले तब उन्हें यकीन हो गया कि उनका लड़का क्रिकेट में कितना माहीर है. उन्होंने कहा कि मैं हमेशा सोचता था कि बेटा क्रिकेट खेलकर क्या कर लेगा. अब इस बात का संतोष है कि कम से कम बेटे को नौकरी मिल जायेगी. पढ़ाई-लिखाई में तो उसका मन लगता ही नहीं था.

Also Read: India vs England T20: भारत और इंग्लैंड की T20 सीरीज नहीं रुकी तो खुद को लगा लूंगा आग, युवक ने पुलिस को दी धमकी

आज उसी ईशान किशन को टीम इंडिया में जगह मिली है. इस टी20 इंटरनेशनल में किशन ने भारत की ओर से पारी की शुरुआत करते हुए 32 गेंद में 56 रन बनाए और कप्तान विराट कोहली के साथ 94 रन की पार्टनरशिप की. इस मैच में भारत ने इंग्लैंड को सात विकेट से हराकर सीरीज में बराबरी की. मंगलवार 14 मार्च को भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टी20 मुकाबला है. इसमें भी ईशान किशन पारी की शुरुआत करेंगे.

Posted By: Amlesh Nandan.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें