13.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 06:21 am
13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

IND vs ENG 4th Test LIVE : भारत की धमाकेदारी जीत, चौथे टेस्ट में इंग्लैंड को पारी और 25 रन से रौंदा

Advertisement

IND vs ENG 4th Test LIVE| LIVE score India vs England | Ahmedabad test match day 3 score update अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत ने चौथे और आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड को पारी और 25 रन से हरा दिया. दूसरी पारी में अक्षर और अश्विन ने 5-5 विकेट चटकाये. दूसरी पारी इंग्लैंड की टीम 135 रन पर ढेर हो गयी. आखिरी टेस्ट में धमाकेदार जीत के साथ टीम इंडिया ने चार मैचों की सीरीज पर 3-1 से कब्जा कर लिया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

पहला मैच हारने के बाद सीरीज में टीम इंडिया की 6ठी धमाकेदार जीत

पहला मैच हारने के बाद टीम इंडिया ने टेस्ट इतिहास में 6ठी सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. इससे पहले टीम इंडिया ने 1972/73 में इंग्लैड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की थी. 2000/01 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की थी. 2015 में श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में 2-1 जीत दर्ज की थी. 2016/17 में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की थी.

- Advertisement -

भारत ने इंग्लैंड को तीसरे दिन ही हराया

अहमदबाद में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को तीसरे दिन में ही हरा दिया. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत की ओर से अक्षर पटेल और आर अश्विन ने एक बार फिर से धमाकेदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. दोनों ने 5-5 विकेट चटकाये. अक्षर ने 24 और 48 रन देकर 5 विकेट लिये, तो अश्विन ने 22.5 ओवर में 47 रन देकर 5 विकेट लिये.

भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में

इंग्लैंड को चौथे टेस्ट में पारी और 25 रन से रौंदकर टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना लिया है. फाइनल में न्यूजीलैंड की टीम से टीम इंडिया की खिताबी भिड़ंत होगी.

भारत की धमाकेदारी जीत, इंग्लैंड को पारी और 25 रन से रौंदा

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत ने चौथे और आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड को पारी और 25 रन से हरा दिया. दूसरी पारी में अक्षर और अश्विन ने 5-5 विकेट चटकाये. दूसरी पारी इंग्लैंड की टीम 135 रन पर ढेर हो गयी. आखिरी टेस्ट में धमाकेदार जीत के साथ टीम इंडिया ने चार मैचों की सीरीज पर 3-1 से कब्जा कर लिया.

अक्षर का विकेट का पंच

अक्षर पटेल ने चौथे टेस्ट में भी विकेट का पंच लगाया है. 23 ओवर में 46 रन देकर अब तक 5 विकेट ले चुके हैं. जिसमें अक्षर ने 6 मेडन ओवर भी डाले. इंग्लैंड की टीम ने 8 विकेट खोकर अब तक 130 रन बना लिया है.

अक्षर की घातक गेंदबाजी, डोम बेस 2 रन पर आउट

अक्षर पटेल ने घातक गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम को 8वां झटका दिया है. अक्षर ने डोम बेस को 2 के स्कोर पर अपना शिकार बनाया.

अश्विन-अक्षर की फिरकी में एक बार और फंसे अंग्रेज, भारत जीत से केवल 3 कदम दूर

इंग्लैंड और भारत के बीच चार मैचों की सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है. जिसमें भारत पारी की जीत से केवल 3 कदम दूर है. अक्षर और अश्विन ने दूसरी पारी में भी इंग्लैंड पर पकड़ मजबूत कर ली है.

इंग्लैंड को लगा 6वां झटका

अश्विन-अक्षर की स्पिन के जाल में इंग्लैंड बल्लेबाज फंसते ही जा रहे हैं. इंग्लैंड को पारी की हार से बचने के लिए 88 रन और बनाने हैं. 65 रन पर उसके 6 विकेट गिर चुके हैं. पोप के बाद रूट भी आउट हो गये. अक्षर और अश्विन ने 3-3 विकेट अपने नाम किये हैं.

इंग्लैंड को लगा चौथा झटका

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे मुकाबले में मेहमान टीम को तीसरा झटका लगा है. अक्षर ने इंग्लैंड को चौथा झटका दिया है. उन्होंने सिबली के बाद बेन स्टोक्स को पवेलियन का रास्ता दिखाया. इंग्लैंड का स्कोर 20-4 हैं.

अश्विन ने इंग्लैंड को दिया दोहरा झटका

रविचन्द्रन अश्विन ने इंग्लैंड को दोहरा झटका दिया है. उन्होंने एक ही ओवर में एक के बाद एक दो विकेट लिये हैं. फिलहाल इंग्लैंड का स्कोर 12-2 है.

भारत 365 पर ऑल आउट

अहमदाबाद टेस्ट मैच में भारत ने पहली पारी खत्म हो गयी है. भारत की पहली पारी 365 रन पर सिमट गई. भारत के आखिरी तीन विकेट 0 रन पर गिरे. वॉशिंगटन सुंदर 96 रन पर नाबाद रहे. अक्षर पटेल 43 रन पर आउट हुए.

शतक के करीब सुंदर 

भारत की इंग्लैंड पर लीड 150 के पार हो गई है. 113 ओवर के बाद भारत ने 9 विकेट के नुकसान पर 363 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड पर उसकी बढ़त 158 रनों की हो गई है. सुंदर 96 रन बनाकर खेल रहे हैं. सुंदर अपने पहले टेस्ट शतक की ओर बढ़ रहे हैं.

139 रनों से आगे भारत 

वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. दोनों के बीच आठवें विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी हो चुकी है. वहीं इंग्लैंड पर भारत की बढ़त 139 रनों की हो गई है. भारत का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 344.

सुंदर खेल रहे हैं शानदार पारी

तीसरे दिन के खेल की शुरूआत हो चुकी है. सुंदर 70 और अक्षर 16 रन बना कर खेल रहे हैं. भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर 309 रन बनाए लिये हैं.

पंत की शानदार पारी 

पंत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 101 रन बनाये और सुंदर (नाबाद 60) के साथ सातवें विकेट के लिए 113 रन की साझेदारी की. पंत ने अपनी पारी में 118 गेंदों का सामना किया तथा 13 चौके और दो छक्के लगाये.

कोहली  का फ्लॉप शो जारी 

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली आठवीं बार जीरो पर आउट हुए हैं. उन्हें बेन स्टोक्स की गेंद पर विकेटकीपर बेन फॉक्स ने लपका. इससे पहले बतौर कप्तान महेंद्र सिंह धौनी भी आठ बार जीरो पर आउट हो चुके हैं. अगली बार शून्य पर आउट होते ही विराट सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जायेंगे. साथ ही वे वर्ल्ड लेवल पर तीसरे नंबर पर पहुंच जायेंगे.

कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं एंडरसन

अहमदाबाद में खेले जा रहे आखिरी टेस्ट के स्पिन ट्रैक पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन अब तक दो विकेट ले चुके हैं. उन्होंने शुभमन गिल (0) और अजिंक्य रहाणे (27 रन) को पवेलियन भेजा है. टेस्ट में उनके अब 613 विकेट हो गये हैं. वे अनिल कुंबले के 619 विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब हैं. साथ ही एंडरसन के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी-20) में 900 विकेट हो गये हैं. वहीं सबसे ज्यादा 104 खिलाड़ियों को शून्य पर आउट करने के मामले में एंडरसन ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई पेसर ग्लेन मैक्ग्रा की बराबरी कर ली है. दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वॉर्न और श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (102) हैं.

मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की स्पिनरों की मददगार पिच पर 89 रन की बढ़त लेकर मजबूत स्थिति में पहुंच गया है. पंत और सुंदर ने यह साझेदारी तब निभायी, जबकि भारत के अपने चोटी के तीन बल्लेबाजों चेतेश्वर पुजारा (17), कप्तान विराट कोहली (शून्य) और अजिंक्य रहाणे (27) के विकेट सुबह के सत्र में गंवा दिये थे.

शुक्रवार को चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में भारत ने अपना पलड़ा भारी कर लिया है. पंत ने 101 रन बनाये और सुंदर (नाबाद 60) के साथ सातवें विकेट के लिए 113 रन की साझेदारी की, जिससे भारत ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक सात विकेट पर 294 रन बनाये.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें