28.1 C
Ranchi
Tuesday, February 4, 2025 | 05:12 pm
28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

India Vs Australia 4th Test Cricket Score, AUS 274/5: पहले दिन भारत ने ऑस्ट्रेलिया को किया पस्त, 274 के स्कोर पर 5 विकेट पवेलियन लौटे

Advertisement

Cricket Match score, India vs Australia, Ind vs Aus 4rd Test Cricket Score, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन (Brisbane Test) में चौथा और आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है. श्रृंखला अभी एक-एक से बराबरी पर है. चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दो शुरुआती झटके लंच ब्रेक से पहले ही दे दिये हैं. लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 65 रन बनाये हैं. मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर ने एक-एक विकेट लिये हैं. मैच का पूरा अपडेट जानने के लिए बने रहें prabhatkhabar.com के साथ...

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

पहले दिन भारत ने ऑस्ट्रेलिया को किया पस्त, 274 के स्कोर पर 5 विकेट पवेलियन लौटे

चौथें और आखिरी टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन खेल समाप्त होने तक 274 रन बना लिये हैं. जबकि ऑस्ट्रेलिया के पांच महत्वपूर्ण विकेट पवेलियन लौट गये हैं. कैमरन ग्रीन 28 रन बनाकर और टिम पेन 38 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं.

- Advertisement -

नटराजन ने दिया ऑस्ट्रेलिया को 5वां झटका, मार्श लाबुशेन 108 रन बना कर आउट

लाबुशेन का शतक, ऑस्ट्रेलिया के चार विकेट गिरे

लाबुशेन ने अपना शतक पूरा कर लिया है. ऑस्ट्रेलिया के चार विकेट गिर चुके हैं.

लाबुशेन का अर्धशतक, टी ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया ने बनाये तीन विकेट पर 154 रन

लाबुशेन ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. कप्तान अजिंक्य रहाणे ने थोड़ी ही देर पहले उनका आसान सा कैच टपका दिया था. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने चाय ब्रेक तक तीन विकेट के नुकसान पर 154 रन बना लिये हैं.

भारत को एक और झटका, चोटिल सैनी हुए बाहर 

भारत को एक और झटका लगा है. गेदबाजी करते समय ही नवदीप सैनी चोटिल हो गये हैं. वे मैदान से बाहर चले गये हैं.

100 रन के अंदर ऑस्ट्रेलिया का तीसरा झटका, वाशिंगटन सुंदर को मिला पहला टेस्ट विकेट

लंच के बाद ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका लगा है. 100 रन से पहले ही ऑस्ट्रेलिया के तीन महत्वपूर्ण विकेट पवेलियन लौट गये हैं. वाशिंगटन सुंदर ने स्टीव स्मिथ का विकेट लिया. स्मिथ 36 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 93 रन पर पहुंच गया है.

शार्दुल और सिराज ने दिया ऑस्ट्रेलिया का बड़ा झटका

2018 में अपने पहले टेस्ट में दस गेंद डालने का अनुभव रखने वाले शारदुल ठाकुर और कुल तीन टेस्ट का अनुभव रखने वाले मोहम्मद सिराज ने निराश नहीं किया. मोहम्मद सिराज ने आठ ओवर में 18 रन देकर एक और ठाकुर ने सात ओवर में 27 रन देकर एक विकेट लिया. वॉर्नर पूरी तरह फिट नहीं थे और क्रीज पर सहज भी नहीं दिखे. वह एक रन बनाकर सिराज की गेंद पर रोहित शर्मा को कैच दे बैठे. रोहित ने अपने दाहिने ओर डाइव लगाकर यह कैच लपका. वेस्टइंडीज के खिलाफ 2018 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करके महज 10 गेंद डाल सके ठाकुर ने आउटस्विंग पर हैरिस को चकमा दिया और वह पांच के निजी योग पर स्क्वेयर लेग में वाशिंगटन सुंदर को कैच देकर पवेलियन लौटे.

ऑस्ट्रेलिया के लंच तक दो विकेट पर 65 रन

भारत के खिलाफ चौथे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया ने लंच तक दो विकेट 65 रन पर गंवा दिये. लंच के समय मार्नस लाबुशेन 19 और स्टीव स्मिथ 30 रन बनाकर खेल रहे थे. डेविड वॉर्नर और मार्कस हैरिस पवेलियन लौट चुके हैं.

शारदुल ठाकुर को मिली टीम में जगह

तेज गेंदबाज शारदुल ठाकुर और बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को भी भारत के लिए अंतिम एकादश में जगह मिली है. चार मैचों की श्रृंखला फिलहाल 1.1 से बराबर है. ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लियोन अपना 100वां टेस्ट खेलेंगे. चोटिल विल पुकोवस्की की जगह मार्कस हैरिस खेलेंगे.

नटराजन और वाशिंगटन कर रहे हैं डेब्यू

अपने प्रमुख खिलाड़ियों की चोटों से जूझ रही भारतीय टीम में चार बदलाव करते हुए टी नटराजन और वाशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया है. दोनों टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करेंगे. अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हरफनमौला रविंद्र जडेजा चोट के कारण नहीं खेल पा रहे हैं. सिडनी टेस्ट के नायक रविचंद्रन अश्विन और हनुमा विहारी भी चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हैं.

Cricket Match score, India vs Australia, Ind vs Aus 4rd Test Cricket Score, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन (Brisbane Test) में चौथा और आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है. श्रृंखला अभी एक-एक से बराबरी पर है. चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दो शुरुआती झटके लंच ब्रेक से पहले ही दे दिये हैं. लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 65 रन बनाये हैं. मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर ने एक-एक विकेट लिये हैं. मैच का पूरा अपडेट जानने के लिए बने रहें prabhatkhabar.com के साथ...

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें