![Ind Vs Wi: वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज इन 5 भारतीय खिलाड़ियों के लिए अग्निपरीक्षा 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/f081aeb1-ca58-4b09-ab84-f4157e487cec/pg.jpg)
भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का आगाज आज से होने वाला है. तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज केंगिसट्न ओवल, बारबाडोस में खेला जाएगा. वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए टीम इंडिया की तैयारी आज से शुरू होने वाली है. इस सीरीज में भारत के कई खिलाड़ी वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपना टिकट पक्का करने के इरादे से उतरेंगे. ऐसे में आज हम आपको 5 ऐसे भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिनके लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज अग्निपरीक्षा जैसी होगी.
![Ind Vs Wi: वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज इन 5 भारतीय खिलाड़ियों के लिए अग्निपरीक्षा 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/7d086d92-0d25-4a9b-af46-364770f5578b/pg1.jpg)
भारत के युवा स्टार सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का वनडे करियर अबतक शानदार रहा है. उन्होंने अबतक भारत के लिए 24 मुकाबले खेले हैं. इसमें गिल ने 1 दोहरा शतक, 4 शतक और 5 अर्धशतक की मदद से 1311 रन बनाए हैं. हालांकि अब बात वर्ल्ड कप में अपनी जगह पक्की करने की है. इसके लिए गिल को वेस्टइंडीज के खिलाफ दमदार बैटिंग करने होगी. क्योंकि सलामी बल्लेबाज के लिए उन्हें शिखर धवन, यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ से चुनौती मिलेगी.
![Ind Vs Wi: वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज इन 5 भारतीय खिलाड़ियों के लिए अग्निपरीक्षा 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/7956ce8c-7aba-4881-ba18-69b4d7b97f79/pg2.jpg)
भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में कमाल का प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव अभी वनडे में खुद को साबित नहीं कर पाए हैं. उनका वनडे में औसत भी सिर्फ 24 का है. ऐसे में सूर्यकुमार यादव को वर्ल्ड कप के लिए टीम में अपनी जगह पक्की करनी है तो वेस्टइंडीज के खिलाफ बड़ी पारी खेलनी होगी. सूर्या टीम इंडिया में नंबर चार के लिए दावेदारी कर रहे हैं. इस पोजीशन के लिए उन्हें श्रेयस अय्यर और केएल राहुल से कड़ी चुनौती मिलेगी.
![Ind Vs Wi: वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज इन 5 भारतीय खिलाड़ियों के लिए अग्निपरीक्षा 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/590b8156-9950-4cbc-ab48-28a5608fedd2/pg3.jpg)
भारतीय टीम के होनहार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को टीम में अभी तक लगाातार मौके नहीं मिले हैं. संजू टीम में लंबे वक्त से लगातार अंदर-बाहर होते रहे हैं. ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाफ संजू अपने प्रदर्शन से छाप छोड़ना चाहेंगे और वर्ल्ड कप के लिए बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगे.
![Ind Vs Wi: वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज इन 5 भारतीय खिलाड़ियों के लिए अग्निपरीक्षा 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/f1388767-007b-435b-a03c-e73a53a21a6b/pg4.jpg)
टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक के लिए वेस्टइंडीज दौरा खुद को साबित करने का अच्छा मौका होगा. अपने तेज गेंदबाजी से उमरान बल्लेबाज के होश उड़ाने के लिए जाने जाते हैं. उनकी प्रशंसा कई क्रिकेट दिग्गज कर चुके हैं. हालांक उमरान अभी तक टीम में खुद को फिट नहीं कर पाए हैं. ऐसे में अगर उमरान को वर्ल्ड 2023 का टिकट कटाना है तो उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन करना होगा.
![Ind Vs Wi: वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज इन 5 भारतीय खिलाड़ियों के लिए अग्निपरीक्षा 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/834feb7f-9559-47d0-8a94-9097ef6350ff/pg5.jpg)
भारतीय टीम के होनहार स्पिनर कुलदीप यादव के लिए के वेस्टइंडीज दौरा अग्निपरीक्षा से कम नहीं होगा. कुलदीप को अगर वर्ल्ड कप में खुद को टीम में फिक्स रखना है तो उन्हें अपनी फिरकी का जादू दिखाना होगा. कुलदीप को आऱ अश्विन, चहल जैसे स्टार गेंदबाजों से चुनौती मिलेगी.