15.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 08:18 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

IND vs BAN T20: दिव्यांग क्रिकेट सीरीज के पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने भारत को 18 रनों से हराया

Advertisement

India vs Bangladesh disabled T20 cricket series: बांग्लादेश ने आज दिव्यांग टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को 18 रनों से हराया. यह मुकाबला झारखंड की राजधानी रांची के मेकॉन स्टेडियम में खेला गया. बारिश की वजह से मैच प्रति पारी 12-12 ओवरों का किया गया था.

Audio Book

ऑडियो सुनें

भारत और बांग्लादेश के बीच दिव्यांग अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट मैच सीरीज “रॉयल एसएस कप” के पहले मैच में बांग्लादेश ने भारत को डकवर्थ लुइस मेथड से 18 रनों से पराजित किया. दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया के तत्वावधान में झारखंड डिसएबल क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा मेकॉन स्टेडियम रांची में तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारतीय कप्तान सूव्रो जॉर्डर ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. बारिश के कारण मैच 12-12 ओवर का कर दिया गया था.

- Advertisement -

बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाये 111 रन

पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने शरीफ के 38, शकील के 26 और ह्रीदोय के तेज तर्रार 15 रनों की मदद से 5 विकेट खोकर 111 रन बनाये. भारत की ओर से शील प्रकाश, कैलास और राजेश ने एक-एक विकेट लिये. जवाबी पारी खेलते हुए भारत के बलराज और सचिन सोनी ने भी शानदार शुरुआत की और क्रमश: 22 और 20 रन बनाये. गुलामुद्दीन ने भी 17 रनों की पारी खेली. लेकिन प्रीथो 2 ओवर मे 5 रन देकर 1 विकेट और ह्रीदोय के 2 ओवर में 12 रन देकर एक विकेट ने मैच का पास पलट दिया. भारत ने 10 ओवरों में 4 विकेट पर 75 रन बनाया था कि बारिश शुरू हो गयी. डकवार्थ लुइस नियम से बांग्लादेश ने 18 रनों से जीत हासिल की. आज के मैच के लिए शरीफ मैन ऑफ द मैच चुने गये.

Also Read: भारत और बांग्लादेश दिव्यांगजन T-20 सीरीज 27 सितंबर से, मेकॉन स्टेडियम में खेले जायेंगे तीनों मैच
सीसीएल ने सहयोग का दिया भरोसा

सीरीज का उद्घाटन करते हुए सीसीएल के निदेशक कार्मिक हर्ष नाथ मिश्र ने कहा रांची हमेशा से खेलों को प्रोत्साहन का केंद्र रहा है. उन्होंने दिव्यांगजन खेल को बढ़ावा देने के लिए हर संभव मदद देने की बात कही. इस अवसर पर मेकॉन के चीफ जनरल मैनेजर आरएस रमन, नवनीत कुमार, कृष्ण मोहन सिंह, अंतु तिर्की, सुधा लील्हा, पूर्व रणजी खिलाड़ी सह मैनेजर स्पोर्ट्स सीसीएल आदिल हुसैन, पंकज सोनी, मनोज टूडु, आशुतोष कुमार, रिनु पांडे, प्रणव कुमार बब्बू, पूजा, प्रिया बर्मन, श्रेया तिवारी, सरिता सिन्हा, ब्रजेश द्विवेदी आदि विशेष रूप से उपस्थित थे.

दीपशिखा के बच्चों ने उठाया मैच का लुत्फ

मैच के दौरान दीपशिखा के बच्चों सहित सैकड़ों दर्शकों ने खेल का पूरा लुफ्त उठाया. मैच के सफल आयोहन में विपुल सेन गुप्ता, राहुल मेहता, वसीम, आशीष, प्रतिमा तिर्की, संयुक्ता, महिमा आदि ने विशेष भूमिका निभायी. झारखंड डिसेबल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल मेहता ने बताया कि 28 सितंबर को प्रातः 10.30 बजे से मेकॉन स्टेडियम में ही सीरीज का दूसरा मैच खेला जायेगा.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें