![Ind Vs Aus T20: ऑस्ट्रेलिया की शर्मनाक विदाई, आखिरी मुकाबले में भी टीम इंडिया ने कूटा, 4-1 से जीता सीरीज 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/972ac806-fbeb-4bb2-b2b6-6a05f2240828/03121_pti12_03_2023_000347b.jpg)
भारत ने रविवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक लो स्कोरिंग मैच में ऑस्ट्रेलिया को रौंद दिया है. भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से हराया. भारतीय गेंदबाजों ने आज कमाल का प्रदर्शन किया.
![Ind Vs Aus T20: ऑस्ट्रेलिया की शर्मनाक विदाई, आखिरी मुकाबले में भी टीम इंडिया ने कूटा, 4-1 से जीता सीरीज 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/8ea48921-8689-4bba-a4dd-f5e755dd34a6/03121_pti12_03_2023_000350a.jpg)
शादी कर वापस सीरीज खेलने लौटे मुकेश कुमार ने तीन विकेट चटकाए और ऑस्ट्रेलिया के किसी भी बल्लेबाज को हावी नहीं होने दिया. इससे पहले टॉस हारकर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 161 रनों का लक्ष्य दिया था. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम 154 पर ढेर हो गई.
![Ind Vs Aus T20: ऑस्ट्रेलिया की शर्मनाक विदाई, आखिरी मुकाबले में भी टीम इंडिया ने कूटा, 4-1 से जीता सीरीज 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/5cdaacf8-36f9-4ae5-bb7b-3c7811a7221a/03121_pti12_03_2023_000367b.jpg)
श्रेयस अय्यर के अर्धशतक के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की ओर से बेन मैक्डेरमोट ने भी 54 रनों की शानदार पारी खेली. लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. बेन की पारी अर्शदीप सिंह ने खत्म की. ट्रेविस हेड ने 28 रन और मैथ्यू वेड ने 22 रनों की पारी खेली.
![Ind Vs Aus T20: ऑस्ट्रेलिया की शर्मनाक विदाई, आखिरी मुकाबले में भी टीम इंडिया ने कूटा, 4-1 से जीता सीरीज 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/bc4d5a38-70fc-4029-a793-f93f0227502d/03121_pti12_03_2023_000363a.jpg)
गेंदबाजी में भारत के लिए मुकेश कुमार के अलावा अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई ने दो-दो विकेट चटकाए. बिश्नोई ने लगातार तीसरे मैच में अपने पहले ही ओवर में विकेट निकाला. अक्षर पटेल को एक सफलता मिली, लेकिन उन्होंने सबसे किफायती गेंदबाजी की. उन्होंने चार ओवर में 14 रन दिए.
![Ind Vs Aus T20: ऑस्ट्रेलिया की शर्मनाक विदाई, आखिरी मुकाबले में भी टीम इंडिया ने कूटा, 4-1 से जीता सीरीज 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/4c8c3560-b2c2-47ed-9fdb-2ba3ea5a87c2/03121_pti12_03_2023_000365a.jpg)
इससे पहले बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की धीमी पिच पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम लड़खड़ा गई. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने कुछ शानदार शॉट लगाए लेकिन उनके और रुतुराज गायकवाड़ के बीच बड़ी साझेदारी नहीं हो सकी.
![Ind Vs Aus T20: ऑस्ट्रेलिया की शर्मनाक विदाई, आखिरी मुकाबले में भी टीम इंडिया ने कूटा, 4-1 से जीता सीरीज 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/22989d58-5505-44e4-91f7-8b0abe736c10/03121_pti12_03_2023_000346a.jpg)
भारत ने पावरप्ले के छह ओवर में केवल 42 रन बने और इस दौरान दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. जायसवाल ने 15 गेंद पर 21 रन और रुतुराज गायकवाड ने 12 गेंद पर 10 रन बनाए. जायसवाल लंबा शॉट खेलने के प्रयास में अपना कैच दे दिया, यही हाल गायकवाड का भी रहा.
![Ind Vs Aus T20: ऑस्ट्रेलिया की शर्मनाक विदाई, आखिरी मुकाबले में भी टीम इंडिया ने कूटा, 4-1 से जीता सीरीज 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/2da4223d-20e6-4c6a-8c37-7cd1f140e7ea/03121_pti12_03_2023_000368a.jpg)
बेन ड्वारश्विस ने गायकवाड़ को आउट करने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव को भी पांच रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा. रिंकू सिंह भी अपना जलवा नहीं दिखा पाए और लेग स्पिनर तनवीर संघा की गेंद पर लॉन्ग ऑन पर कैच दे बैठे. उस समय वह छह रन बनाकर खेल रहे थे.
![Ind Vs Aus T20: ऑस्ट्रेलिया की शर्मनाक विदाई, आखिरी मुकाबले में भी टीम इंडिया ने कूटा, 4-1 से जीता सीरीज 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/52684b96-123d-4f1d-b14b-95f7a4cfbcb0/03121_pti12_03_2023_000366a.jpg)
55 के स्कोर पर भारत के चार टॉप बल्लेबाज आउट हो गए थे. वह श्रेयस अय्यर ही थे जो एक छोर से जमे हुए थे. अय्यर ने 37 गेंद पर 53 रन बनाए. अपनी पार में उन्होंने पांच चौके और दो छक्के लगाए. सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे अक्षर पटेल ने 21 गेंद पर दो चौके और एक छक्का के साथ 31 रन का योगदान दिया.
![Ind Vs Aus T20: ऑस्ट्रेलिया की शर्मनाक विदाई, आखिरी मुकाबले में भी टीम इंडिया ने कूटा, 4-1 से जीता सीरीज 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/d3fc9c4c-6991-409c-832d-025629917bdf/03121_pti12_03_2023_000318a.jpg)
भारत 10 ओवर तक 61 रन ही बना पाया था. इसके बाद ड्वारश्विस के अगले ओवर में 16 रन बने जिसमें अय्यर का छक्का और चौका भी शामिल था. जितेश शर्मा भी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे. लेकिन 24 रन के स्कोर पर हार्डी ने उनको पवेलियन का रास्ता दिखा दिया.
![Ind Vs Aus T20: ऑस्ट्रेलिया की शर्मनाक विदाई, आखिरी मुकाबले में भी टीम इंडिया ने कूटा, 4-1 से जीता सीरीज 10 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/b27a7bb7-34e9-48ce-b930-4367d49020f3/03121_pti12_03_2023_000305a.jpg)
इसके बाद अक्षर और अय्यर ने छठे विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी की. अय्यर ने नाथन एलिस (42 रन देकर एक विकेट) के पारी के आखिरी ओवर में छक्का जड़कर 36 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया. लेकिन वह आखिरी तक रुककर टीम के स्कोर को और आगे नहीं ले जा सके.