PM Modi on T20 World Cup: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की शानदार जीत के लिए उन्हें बधाई दी है. पीएम मोदी ने पौने 12 बजे रात को 1 मिनट 57 सेकेंड का वीडियो जारी करके पीएम मोदी ने कहा कि आपके शानदार प्रदर्शन पर देश को गर्व है.

भव्य विजय के लिए सभी देशवासियों की ओर से बहुत-बहुत बधाई

पीएम मोदी ने कहा कि टीम इंडिया को इस भव्य विजय के लिए सभी देशवासियों की तरफ से बहुत-बहुत बधाई. आज 140 करोड़ देशवासी आपके इस शानदार प्रदर्शन के लिए गर्व अनुभव कर रहे हैं. खेल के मैदान में आपने वर्ल्ड कप जीता, लेकिन हिंदुस्तान के हर गांव, गली, मोहल्ले में देश के कोटि-कोटि देशवासियों का दिल जीत लिया.

आपने क्रिकेट जगत के हर महारथी को खेला और उन्हें हराया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया को संबोधित करते हुए कहा कि ये टूर्नामेंट एक विशेष कारण से भी याद रखा जाएगा. इतने सारे देश, इतनी सारी टीमें और एक भी मैच हारना नहीं. यह छोटी उपलब्धि नहीं है. आपने क्रिकेट जगत के हर महारथी, उनके हर बॉल को खेला है.

पूरे टूर्नामेंट को आपने रसप्रद और रोचक बनाया : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने विश्व विजेता टीम इंडिया को संबोधित करते हुए कहा कि आपने शानदार विजय प्राप्त करके एक के बाद एक विजय की परंपरा ने आपके हौसले को भी बुलंद कर दिया. इस पूरे टूर्नामेंट को भी रसप्रद और रोचक बना दिया. आपने शानदार विजय प्राप्त की. मेरी तरफ से आपको बहुत-बहुत बधाई देता हूं. बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं.

Also Read

T20 World Cup: सूर्या-पंड्या की जोड़ी ने दक्षिण अफ्रीका के जबड़े से छीना मैच, भारत बना टी-20 वर्ल्ड कप का चैंपियन

T20 World Cup 2024: 17 साल बाद भारत ने जीता टी20 वर्ल्ड कप, धोनी के बाद रोहित ने रचा इतिहास, पीएम मोदी दी बधाई