पांड्या की बॉल पर सूर्या का वो कैच, जिसने भारत को बनाया टी-20 वर्ल्ड चैंपियन, देखें VIDEO
T20 World Cup भारत ने जीत लिया है. सूर्य कुमार यादव और हार्दिक पंड्या की जोड़ी ने दक्षिण अफ्रीका के जबड़े से मैच छीन लिया.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/06/surya-kumar-yadav-catch-india-won-t20-world-cup-2024-1024x683.jpg)
T20 World Cup: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वेस्ट इंडीज में बरबाडोस के ब्रिजटाउन स्थित केंसिंग्टन ओवल में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच के अंतिम ओवर में सूर्य कुमार और हार्दिक पांडया की जोड़ी ने दक्षिण अफ्रीका के जबड़े से मैच छीन लिया. इसके साथ ही टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 जीत लिया.
आखिरी ओवर में दक्षिण अफ्रीका को थी 16 रन की दरकार
मैच के आखिरी ओवर में दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 16 रन की दरकार थी. क्रिज पर विस्फोटक बल्लेबाज मिलर मौजूद थे. गेंदबाजी के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने हार्दिक पांड्या को बुलाया. पांड्या की गेंद पर मिलर ने जोरदार शॉट लगाया. लेकिन, बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे सूर्य कुमार यादव ने जबर्दस्त सूझ-बूझ का परिचय देते हुए शानदार कैच पकड़ा.
…और सूर्य कुमार यादव ने असंभव से कैच को इस तरह लपका
सूर्य कुमार ने बाउंड्री लाइन के बाहर कैच तो लपक लिया, लेकिन उन्हें इस बात का एहसास हो गया कि वह बाउंड्री लाइन के पार जा रहे हैं. ऐसे में उन्होंने गेंद को बाउंड्री लाइन के अंदर की ओर फेंका और फिर बाउंड्री लाइन से लौटकर मैदान में आकर कैच लपक लिया. सूर्य कुमार के इस बेहतरीन कैच के बाद मिलर को पवेलियन लौटना पड़ा. इसी ओवर में हार्दिक पंड्या ने रबाडा को भी आउट किया. रबाडा का कैच भी सूर्य कुमार ने ही पकड़ा.
आखिरी ओवर में 8 रन देकर पंड्या ने झटके 2 विकेट
इस तरह हार्दिक पंडया ने आखिरी ओवर में महज 8 रन खर्च करके 2 विकेट अपने नाम किए और टीम इंडिया को टी20 का वर्ल्ड चैंपियन बना दिया. इसके पहले कलासन ने अक्षर पटेल के एक ही ओवर में 24 रन ठोंक डाले, जिसके बाद भारत की इस मैच पर पकड़ ढीली पड़ती नजर आ रही थी. लेकिन, आखिरी ओवर में सूर्या और पंड्या ने जो कमाल किया, उसने भारत के क्रिकेट प्रेमियों को गौरव से भर डाला. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे ऐतिहासिक क्षण करार दिया है.
Also Read
पंड्या की बॉल पर सूर्या का वो कैच, जिसने भारत को बनाया टी-20 वर्ल्ड चैंपियन, देखें VIDEO