इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज Ian Bell श्रीलंका के आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए कोचिंग स्टाफ का हिस्सा होंगे, जिसमें तीन टेस्ट शामिल हैं. 42 वर्षीय इयान बेल 21 अगस्त से शुरू होने वाली पूरी सीरीज के लिए बल्लेबाजी कोच की भूमिका निभाएंगे. बेल के पांच दिन पहले यानी 16 अगस्त को टीम से जुड़ने की उम्मीद है.
Ian Bell के पास 118 टेस्ट खेलने का है अनुभव
118 टेस्ट खेलने वाले बेल के रिकॉर्ड इंग्लैंड के सबसे लंबे प्रारूप में सबसे बेहतरीन हैं, जिसमें 50 से कम औसत से 7700 से ज्यादा रन शामिल हैं.
![श्रीलंका ने इंग्लैंड दौरे के लिए Ian Bell को बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया 1 Image 187](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/image-187.png)
इसमें 68 बार पचास या उससे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड शामिल है, जिसमें से 22 शतक हैं और सबसे खास बात यह है कि एशेज टेस्ट जैसे बड़े मौकों पर संकट की स्थिति में रन बनाने की उनकी क्षमता सबसे अलग है. वारविकशायर के इस खिलाड़ी की नियुक्ति श्रीलंका क्रिकेट (SLC) के उस इरादे के तहत की गई है, जिसके तहत संभावित रूप से चुनौतीपूर्ण दौरे से पहले टेस्ट टीम के बल्लेबाजी विभाग को सही तैयारी और मार्गदर्शन दिया जाना है.
Also Read: Sreeja Akula करियर की सर्वश्रेष्ठ 21वी विश्व रैंकिंग पर पहुंचीं
ENG vs SL: SLC के CEO एश्ले डी सिल्वा ने क्या कहा
SLC के सीईओ एश्ले डी सिल्वा ने कहा, ‘हमने इयान को स्थानीय परिस्थितियों के बारे में खिलाड़ियों को महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिए स्थानीय जानकारी रखने वाले व्यक्ति को लाने के लिए नियुक्त किया है. इयान को इंग्लैंड में खेलने का काफी अनुभव है और हमें विश्वास है कि उनकी सलाह इस महत्वपूर्ण दौरे में हमारी टीम के लिए मददगार साबित होगी.’
बेल के कोचिंग कार्यकाल में हाल के दिनों में वृद्धि हुई है. वह डर्बीशायर, वारविकशायर और इंग्लैंड की अंडर-19 टीम के कोचिंग सेटअप का हिस्सा रहे हैं. पिछले साल, उन्होंने भारत में वनडे विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड की पुरुष टीम के लिए सलाहकार की भूमिका निभाई थी.
![श्रीलंका ने इंग्लैंड दौरे के लिए Ian Bell को बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया 2 Image 188](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/image-188.png)
बेल बिग बैश लीग का भी सक्रिय हिस्सा रहे हैं, जहां वे मेलबर्न रेनेगेडस और होबार्ट हरिकेंस के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा रहे हैं. हालांकि, यह कोचिंग क्षमता में किसी एशियाई पक्ष के साथ बेल का पहला गठबंधन होगा.