![ये पांच स्टार भारतीय खिलाड़ी के जन्मदिन पर जानें, उनसे जुड़ी दिलचस्प बातें 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/83596fd9-b75c-48e9-9f09-effbf1832aa0/jasprit_bumrah.jpg)
भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आज 30 साल के हो गए हैं. उन्होंने अपना इंटरनेशनल डेब्यू जनवरी 2016 में किया था. बुमराह ने अभी तक कुल 30 टेस्ट-128 विकेट, 89 वनडे-149 विकेट और 62 टी20-74 विकेट खेले हैं. उनके नाम टेस्ट क्रिकेट के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में बुमराह ने 4 चौके और दो छक्कों के साथ 35 रन बनाकर सबको हैरान कर दिया था.
![ये पांच स्टार भारतीय खिलाड़ी के जन्मदिन पर जानें, उनसे जुड़ी दिलचस्प बातें 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/d0e45705-ff17-46e7-83ff-5e1eb1f74f59/12111_pti11_12_2023_000295b.jpg)
भारतीय टीम के घातक बल्लेबाज श्रेयस अय्यर आज 29 साल के हो गए हैं. अय्यर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नवंबर 2017 में किया था. अय्यर ने अब तक 10 टेस्ट-666 रन, 58 वनडे-2331 रन और 51 टी20-1104 भारत के लिए खेले हैं. विश्व कप 2023 में श्रेयस अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी की थी. उन्होंने दो बैक टू बैक सेंचुरी ठोकी थी. श्रेयस अय्यर नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते हुए विश्व कप में 500 से अधिक रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी हैं.
![ये पांच स्टार भारतीय खिलाड़ी के जन्मदिन पर जानें, उनसे जुड़ी दिलचस्प बातें 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/102877a1-807e-435d-ae54-1e7a26786c2d/16111_pti11_16_2023_000448b.jpg)
भारतीय टीम के घातक ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा आज 35 साल के हो गए हैं. जडेजा ने फरवरी 2009 में भारत के लिए डेब्यू किया था. भारत के लिए अब तक वह 67 टेस्ट- 2804 रन और 275 विकेट, 197 वनडे-2756 रन और 220 विकेट और 64 टी20-457 रन और 51 विकेट खेल चुके हैं. भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 5000+ रन और 500+ विकेट लेने वाले जडेजा दिग्गज कपिल देव के बाद सिर्फ दूसरे प्लेयर हैं.
![ये पांच स्टार भारतीय खिलाड़ी के जन्मदिन पर जानें, उनसे जुड़ी दिलचस्प बातें 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/a7b7adad-d23d-4f24-8570-81c5759d6352/licensed_image.jpeg)
भारत के लिए कुल छह टेस्ट मैच खेलने वाले करुण नायर आज 32 साल का हो गया है. 2016 में भारत के लिए डेब्यू करने के बाद उन्होंने छह टेस्ट मैच खेले, जिनमें 62.33 की औसत से कुल 374 रन बनाए. बता दें कि नायर ने अपने तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 303 रनों की नाबाद पारी खेली थी. वह वीरेंद्र सहवाग के बाद टेस्ट क्रिकेट में तिहारा शतक जमाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने थे. उन्होंने दो वनडे मैच भी खेले हैं, जिनमें 46 रन बनाए हैं.
![ये पांच स्टार भारतीय खिलाड़ी के जन्मदिन पर जानें, उनसे जुड़ी दिलचस्प बातें 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/f4a171fc-5b4d-4f4e-8107-d13ac6037af8/GettyImages_123382206.jpg)
टीम इंडिया के पूर्व घातक तेज गेंदबाज आरपी सिंह आज 38 साल के हो गए हैं. उन्होंने अपना इंटरनेशनल डेब्यू सितंबर 2005 में किया था. वह कुल 14 टेस्ट-40 विकेट, 58 वनडे-69 विकेट और 10 टी20-15 विकेट खेले. 2007 T20 विश्व कप में भारत को चैंपियन बनाने में आरपी सिंह ने अहम भूमिका निभाई थी.