27.1 C
Ranchi
Monday, February 3, 2025 | 03:48 pm
27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

भारत के ये दो दिग्गज बल्लेबाज आज मना रहे हैं अपना जन्मदिन, बल्ले से गेंदबाजों के उड़ाते हैं होश

Advertisement

भारतीय टीम के दो धाकड़ बल्लेबाज आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. दिलचस्प बात यह है कि एक बल्लेबाज भारतीय मेंस टीम का खिलाड़ी है तो दूसरी भारतीय महिला टीम की स्टार बल्लेबाज. हम बात कर रहे हैं ईशान किशन और स्मृति मंधाना की

Audio Book

ऑडियो सुनें

भारतीय टीम के दो धाकड़ बल्लेबाज आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. दिलचस्प बात यह है कि एक बल्लेबाज भारतीय मेंस टीम का खिलाड़ी है तो दूसरी भारतीय महिला टीम की स्टार बल्लेबाज. हम बात कर रहे हैं ईशान किशन और स्मृति मंधाना की. भारतीय क्रिकेट के ये दोनों सितारे आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. ईशान किशन जहां आज 25वां बर्थ डे सेलिब्रेट कर रहे हैं तो स्मृति 28वां जन्मदिन मना रही हैं. इन दोनों धाकड़ बल्लेबाज के जन्मदिन पर आज हम आपको इनके खास रिकॉर्ड्स के बारे में बताएंगे.

- Advertisement -

17 साल की उम्र में स्मृति ने किया डेब्यू

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की धाकड़ बल्लेबाज स्मृति मंधाना का जन्म 18 जुलाई, 1996 को मुंबई में हुआ था. स्मृति ने अपने भाई को क्रिकेट खेलता देख इस गेम में खुद को आगे बढ़ाया. आज स्मृति की तुलना भारत के धाकड़ बल्लेबाजों में की जाती है. स्मृति ने 17 साल की उम्र में बांग्लादेश के खिलाफ साल 2013 में इंडिया के लिए डेब्यू किया था. डेब्यू के बाद से मंधाना ने 4 टेस्ट, 78 वनडे और 119 टी20 मुकाबले खेले हैं. टेस्ट में स्मृति मंधाना ने एक शतक के दमपर 325 रन बनाए हैं. वहीं वनडे में स्मृति के नाम 5 शतक हैं. वनडे में मंधाना भारत के लिए 3084 रन बना चुकी हैं. टी20 इंटरनेशनल में भी मंधाना का बल्ला जमकर चलता है. वह अबतक 22 अर्धशतक की मदद से 2854 रन बना चुके हैं.

भारतीय टीम की उपकप्तान हैं स्मृति मंधाना

स्मृति मंधाना फिलहाल भारतीय महिला टीम की उपकप्तान हैं. वह भारत की सबसे भरोसेमंद प्लेयर्स में से एक हैं. इंटरनेशलन क्रिकेट के अलावा मंधाना का बल्ला लीग क्रिकेट में भी जमकर चलता है. वह ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की लीग्स क्रिकेट खेल चुकी हैं. वही वह भारत में शुरू हुए पहले विमेंस प्रीमियर लीग में आरसीबी की कप्तान करती हैं. स्मृति मंधाना फिलहाल टीम इंडिया के साथ बांग्लादेश के दौरे पर कई हैं. पिछले कुछ समय से वह अपने बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर पाई हैं. हालांकि फैंस को पूरी उम्मीद है कि अपने जन्मदिन के बाद वह अपने बल्ले से कमाल का का प्रदर्शन करेंगे.

वनडे में दोहरा शतक लगा चुके हैं ईशान किशन

भारतीय टीम के स्टार युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का जन्म 18 जुलाई 1998 को बिहार के पटना में हुआ था. बिहार में जन्म लेने के बाद ईशान ने झारखंड से घरेलू क्रिकेट खेला. ईशान किशन ने साल 2021 में टी20 फॉर्मेट से अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज किया. ईशान ने वनडे में कमाल की बल्लेबाजी कर चुके हैं. उन्होंने पिछले साल ही बांग्लादेश के खिलाफ बल्ले से धमाका करते हुए दोहरा शतक जड़ा था. उन्होंने अपने पहले शतक को डबल सेंचुरी में बदल था और वह ऐसा करने वाले दुनिया के इकलौते क्रिकेटर हैं.

तीनों फॉर्मेट में भारत के लिए खेल चुके हैं ईशान किशन

ईशान किशन भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके हैं. भारत के लिए ईशान अबतक 1 टेस्ट मैच, 14 वनडे और 27 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. ईशान किशन ने टेस्ट में भारत के लिए 1 रन, वनडे में उन्होंने 1 शतक और 3 अर्धशतक की मदद से 510 रन और टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 4 अर्धशतक की मदद से 653 रन बनाए हैं. ईशान भारतीय बल्लेबाजी क्रम के काफी महत्वपूर्ण कड़ी हैं. माना जा रहा है कि वह वनडे वर्ल्ड कप में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज मैनेजमेंट की पहली पसंद हैं.

ईशान किशन इंटरनेशनल क्रिकेट के अलावा आईपीएल में भी अपने शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. वह आईपीएल में चैंपियन फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं. इस फ्रेंचाइजी के लिए किशन अबतक 91 आईपीएल मुकाबले खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 15 अर्धशतक की मदद से 2324 रन बनाए हैं. ईशान ने अपने खतरनाक बल्लेबाजी से अपनी टीम को कई मुकाबले जिताए हैं. आपको बता दें कि ईशान किशन ने हाल ही में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया है. किशन को यह मौका वेस्टइंडीज दौरे पर गई भारतीय टीम के पहले टेस्ट मैच के दौरान मिला. भारतीय टीम ने किशन को पहले टेस्ट में प्लेइंग में शामिल किया था. पहले टेस्ट में ईशान किशन 1 रन बनाकर नाबाद रहे थे. कई क्रिकेट दिग्गज ईशान से काफी प्रभावित हैं.

Also Read: एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत ने किया कमाल, 27 मेडल जीत बड़े रिकॉर्ड की बराबरी की

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें